‘धूम 4’ में सलमान के विलेन बनने को लेकर अटकलें हुईं साफ

salman-bike~22~06~2016~1466577588_storyimageबॉलीवुड दबंग सलमान खान की ‘धूम’ सीरिज की फिल्म ‘धूम 4’ में काम करने लो लेकर अटकलें साफ कर दी गई हैं। चर्चा थी कि जॉन अब्राहम, रितिक रोशन और आमिर खान के बाद धूम सीरिज की इस फिल्म में सलमान विलेन के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन सलमान ने इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। सलमान ने बताया कि मुझे तो इस फिल्म के लिए अब तक अप्रोच भी नहीं किया गया है। मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आनी शुरू हुईं। कहा यह भी जा रहा था कि सलमान के अपोजिट वाणी कपूर को साइन किया गया है। वहीं, ‘धूम 4’ में अभिषेक बच्चन की जगह रणवीर सिंह लेंगे।

‘धूम 4’ में सलमान के विलेन बनने को लेकर अटकलें हुईं साफ Read More