बिग बॉस 10 के सेलेब्रिटी के नाम लीक

Radhe Maa
Radhe Maa
Santosh Tandon
Santosh Tandon
Sunil Grover
Sunil Grover
Shana Saeed
Shana Saeed
Kabir Bedi
Kabir Bedi
Shayni Ahuja
Shayni Ahuja
Rahul Raj Singh
Rahul Raj Singh

बताया जा रहा है की बिग बॉस 10 में हिस्सा लेने वाले सेलेब्रिटी के नाम बाहर आ गए हैं जिसमे काफी रोचक चेहरे देखने को मिलेंगे | इस बार कमाल के सेलेब्रिटी आने वाले है जो जितना विवादित होते है उतना ही नोक झोक देखने को मिलता है | चूँकि इस प्रोग्राम को सलमान खान होस्ट करते है तो इसकी टी आर पी भी अच्छी खासी होती है | बीग बॉस में चल रहे नोक झोक दर्शकों को काफी मनोरंजित करते है | इनका सेलिब्रिटी को चुनने का अंदाज भी सनसनी पैदा कर देता है | आइये अब नजर डालते है उन सेलेब्रिटी पर जिनका नाम अभी चर्चे में है | सबसे पहले राधे माँ का नाम आया है जिसके विडियो शोशल मीडिया काफी काफी वायरल हुए | कबीर बेदी : वैसे तो ये अब खासे चर्चे में नहीं है लेकिन इनका पारिवारिक कलह और क्लेश के कारन या फिर इनके बेहतरीन आवाज के कारन इनको एंट्री मिल रही हो | शायनी आहूजा : ये महाशय कुछ दिनों पहले अपने किये की सजा काट कर आये हैं और पिछले दिनों काफी विवादित भी रहे है | देखना ये है की अँधेरे से निकल कर अब कितनी शायनिग दिखा पाते है |  शना सईद : कुछ कुछ होता है की अंजलि को कैसे भूल सकते हैं पहले वो बच्ची थी अब वो बड़ी हो गई है कितनी बड़ी हुई है ये आप बिग बॉस में ही देख पाएंगे | राहुल राज सिंह : बालिका बधू में आनंदी के किरदार को निभा रही प्रतुषा बनर्जी जिसका मर्डर हो गया था और इसके बॉय फ्रेंड राहुल पर भी उंगलियाँ उठ रही थी पता नही इसको क्यों लिया जा रहा है ये तो बिग बॉस की टीम ही बता सकती है | संतोष टंडन : इस बार कहा जा रहा था की किसी नए चेहरे को भी लिया जा रहा है ये नाम है संतोष टंडन का | संतोष टंडन भजनपुरा, दिल्ली के रहने वाले है और अपनी एंकरिंग का जलवा हर आये दिन बिखेरते रहते हैं | टंडन देश और विदेश में भी काफी नाम कमा चुके हाल ही में चल रहे एक रियलिटी शो डांसिंग वॉर के भी होस्ट हैं इस कारण भी ये चर्चा में हैं | गुत्थी से डाक्टर मशहूर गुलाटी बने सुनील ग्रोवर इस बार बिग बॉस 10 में जाते दिख रहे है | अगर ऐसा होता है तो सच मानिये दर्शकों को काफी मजा आने वाला है | ये वो संभावित नाम है जो कर सकते है सलमान खान का सामना |

News source : Khabar Station
Edited by : Kavita Vakchi

बिग बॉस 10 के सेलेब्रिटी के नाम लीक Read More

आज 11.40 बजे से 2.00 बजे तक लगेगा सूर्यग्रहण

1-sep-2016-suryagrahanआज यानि 1 सितम्बर गुरूवार को सूर्यग्रहण लगेगा | ज्योतिषियों के मुताबिक भारतीय समयनुसार ये ग्रहण सुबह 11.40 पर लगेगा और 2 बजे ये ग्रहण चरम पर होगा। दरअसल, ये पूरा सूर्य ग्रहण नहीं है, आज के दिन सूर्य 97 फीसदी कवर होगा। ये ग्रहण भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान और फिजी में नहीं दिखेगा, लेकिन अफ्रीकन शहरों में दिखेगा। यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, पर्थ में ये आंशिक रूप से दिखाई देगा।

 

  • क्या होगा ग्रहण का प्रभाव
    आज का ये ग्रहण काफी प्रभावशाली है। एशिया के कई शहरों में आज इस ग्रहण के बाद तूफान और भूकंप की संभावनाए तेज हो जाएंगी। सभी राशि पर इसका प्रभाव कुछ खास अच्छा नहीं होगा।

    आज के बाद य़े ग्रहण साल 2017 के फरवरी में दिखाई देगा,लेकिन पूरा खगोस ग्रहण अगस्त 2017 में दिखाई देगा।
    सूर्यग्रहण तब होता है जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चांद आ जाता है। इसी साल के अंत में चंद्र ग्रहण भी होगा, जो शायद सितंबर के आस-पास बताया जा रहा है।

  • कौन सी राशी पर क्या होगा प्रभाव
    मेष राशि- इस राशि पर ग्रहण का काफी असर होगा, इन राशि वालों को सामाजिक कार्यों में दिक्कतें होंगी और काम काज में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

    मिथुन – इस राशि के लोगों को आर्थिक लाभ मिल सकता है, लेकिन स्वास्थय संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं।

    वृष- काम में सफलता मिलेगी और परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। इनके लिए ग्रहण काफी अच्छा प्रभाव लेकर आएगा।

    कर्क- नए काम में हाथ न डालें, अपनी जुबान पर काबू रखें वरना दिक्कत हो सकती है।

    सिंह- कुछ लोगों को मानसिक और शारीरित पीड़ा हो सकती है।

    कन्या- घरेलू मामलों में जरा ध्यान रखें, आपके लिए ये ग्रहण कुछ खास संदेश लेकर नहीं आएगा।

    तुला- समय के महत्व को समझें और उसका सही उपयोग करें।

    वृश्चिक- सोच समझकर बातें कहें और संयम से काम लें।

    धनु- परिवार में चिंता आएगी, लेकिन सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा

    मकर- इस राशिवालों को स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा।

    कुंभ- आप अगर अपने साथी का साथ देंगे तो जीवन सुखमय होगा।

    मीन- कुछ खास असर नहीं होगा,लेकिन सावधानी बरतें।

आज 11.40 बजे से 2.00 बजे तक लगेगा सूर्यग्रहण Read More

सांसद मनोज तिवारी बोले, ‘नहीं कहा आमिर को गद्दार, अखबार को भेजूंगा नोटिस’

manoj-aamir-khanमुंबई, अभिनेता आमिर खान को संसदीय समिति की बैठक में खुले  तौर पर देशद्रोही कहे जाने का उत्तर पूर्व दिल्ली के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के  मेगास्टार मनोज तिवारी ने खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मैं कभी भी आमिर खान को गद्दार नहीं कह सकता। मनोज तिवारी ने कहा कि आमिर खान के द्वारा विगत दिनों असहनशीलता के मुद्दे पर दिये गये बयान से मैं व्यथित जरुर हूं मगर मैं उनके लिये ऐसे शव्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता हूं।  अतुल्य भारत कैंपेन के ब्रांड एम्बेसडर से हटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अभी ये भी नहीं कह सकता कि उन्हें हटाया गया है कि नहीं हालांकि ये खबर एक अखबार के हवाले से आई लेकिन जब से इसपर सवाल पूछा गया तो मनोज तिवारी ने सिरे से इनकार कर दिया।

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मैं सभ्य नागरिक हूं, मैं कभी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नही कर सकता। आमिर खान के लिए मैंने कभी देशद्रोही शब्द  का इस्तेमाल नहीं किया,, अगर किसी अखबार ने छापा है तो तुरत माफी मांगे। ऐसा नहीं करने पर मैं अखबार को नोटिस भेजूंगा। सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘मेरी राय है कि आमिर खान को अतुल्य भारत का ब्रांड एंबैसेडर अब नहीं होना चाहिए। आमिर ने कहा कि भारत रहने लायक नहीं है। एक ही आदमी दोनों बातें कैसे कह सकता है?’ और ये आम नागरिक के रुप में मेरी राय है। मैं भी सिनेमा से जुड़ा हूं और आमिर खान भी सिनेमा से जुड़े हैं।   इस हिसाब से मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं।  ये मेरी छवि को बिगाड़ने का प्रयास है।

News Covered By: Kavita Vakchi
सांसद मनोज तिवारी बोले, ‘नहीं कहा आमिर को गद्दार, अखबार को भेजूंगा नोटिस’ Read More