आयकर अधिकारी बनकर घर में घुसे डकैत, परिवार को बनाया बंधक; लूटपाट की

27_09_2016-27kichanकिच्छा : पुरानी गल्ला मंडी निवासी एक राइस मिलर के घर हथियारों से लैस डकैतों ने आज सुबह करीब छह बजे धावा बोल दिया। डकैत घर में आयकर विभाग के अधिकारी बताकर घुसे। परिवार को बाथरूम में बंधक बनाया और एक घंटे तक घर को खंगाला। डकैतों ने करीब 50 लाख रुपये से अधिक की लूटपाट की। सुचना देने के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुरानी गल्ला मंडी में शक्ति राइस मिल मालिक मुकेश अग्रवाल का परिवार रहता है। मंगलवार की सुबह छह बजे घर की घंटी बजी। घर के किसी सदस्य ने जब दरवाजा खोला तो घर के बाहर एक दर्जन लोगों खड़े थे। उन्होंने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताया और छापे की बात कही। घर में प्रवेश करते ही उन्होंने सभी के मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए और परिवार के लोगों को बाथरूम में बंधक बना दिया। इसके बाद उन्होंने घर को खंगालन शुरू किया।

एक घंटे की लूटपाट के बाद डकैत घर से चले गए। घर के सदस्यों ने किसी तरह अपने को आजाद कर मामले की सुचना पड़ोसियों व पुलिस को दी। मिल मालिक के अनुसार चोरी का अभी आकलन किया जा रहा है। करीब 50 लाख रुपये से अधिक की डकैती का अनुमान है।

Source: Jagran
आयकर अधिकारी बनकर घर में घुसे डकैत, परिवार को बनाया बंधक; लूटपाट की Read More