डांस वॉर का मचा है धूम – संतोष टंडन
भारत के नए रियलिटी शो, दबंग पान मसाला प्रजेंट “डांसिंग वॉर ” का टॉप 18 प्रतिभागियों का टी वी राउंड की शुटिंग बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसका ऑडिशन देश के अलग-अलग राज्यो में किया गया था | जिसमें देश के लाखो बच्चों ने हिस्सा लिया और जिसमे से टॉप 18 बच्चों का गाला राउंड का शूटिंग सिल्वर लाइन पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में 17 और 18 जून को बड़े ही जोरो शोरो से सम्पन्न हुआ जिसमे वॉलीवुड के बहुत सारे सितारे गेस्ट ऑफ द डे के रूप में शामिल होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया जिसमे फ़िल्म अभिनेता बजरंगी भाइजान फेम मनोज बक्शी, व धाकड छोरा फेम अभीनेता उत्तर कुमार, राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित संगम कला ग्रुप के नेशनल प्रेसिडेंट वी एस के सूद, बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर मनोज जायसवाल एम्o जेo ने खूब मनोरंजन किया | राज महाजन तथा सिल्वर लाइन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री सुभाष जैन ने बच्चों का हौसला बढ़ाया । जैसा की आप सभी जानते है यह शो हर रविवार को साधना टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है जिसमे नए कलाकारों को मौका दिया जा रहा है । कार्यक्रम के जज के रूप में नच बलिए 6 फेम से रक्षा गुप्ता, जस्ट डांस विनर प्रमोद कुमार एवं ग्रैंड मास्टर के रूप में जाकिर रेम्बो ने बच्चों को बारीकी से परखा और कई गुर सिखाये। टॉप 18 में से 5 प्रतिभागी एलिमिनेट हुए और टॉप 13 तक का शूटिंग बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ । इस शो के होस्ट के रूप में प्रसिद्ध एंकर संतोष टंडन एवं प्रतिका सूद ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया, इस प्रोग्राम का डायरेक्शन हाल ही में रिलीज होने वाले फिल्म “शेखचिल्ली दी ग्रेट” के डायरेक्टर जतिंदर शर्मा कर रहे थे | आशा करते है ये नए कलाकारों के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा । दबंग पान मसाला प्रजेंट “डांसिंग वॉर” को आप हर रविवार की दोपहर 1 बजे साधना चैनल पर देख सकते हैं |
न्यूज़ कवरेज : कविता वाक्ची
डांस वॉर का मचा है धूम – संतोष टंडन Read More