Physical and Mental growth is prime necessity with education : Seema Trikha
आज बड़खल विधान सभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा बच्चों को सम्बोधित कर थी अवसर था पाइनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल के वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव में जहाँ शहर के सारे शिक्षाविद उद्यमी एवं राजनेता उपस्थित थे I हर वर्ष की तरह इस साल भी पी आई वी एस के भवन को सजाया गया था सारे बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में तत्पर दिख रहे थे स्कूल के विशाल मैदान को चिन्हित किया गया था सभी बच्चों के अभिभावक अपने बच्चे द्वारा की गई तयारी पर बात विवाद में ब्यस्त थे सही समय पर महोत्सव की घोषणा हुई शुभारम्भ फ्लेग मार्च से हुई सारे विशिष्ट अतिथि अपने स्थान खड़े होकर फ्लेग मार्च का आनंद ले रहे थे और मंद मंद मुस्कुरा रहे थे I अवसर पर पाइनवुड इंटरनेशनल के चेयरमैन श्री ओ पी परमार, मुख्या अथिति श्रीमती सीमा त्रिखा, श्री गोसाईं, श्री बी डी शर्मा, श्री एच एस मलिक, श्री रमणीक प्रभाकर, श्री संजय अत्री, एवं गणमान्य मौजूद थे I
Cover by : Sonal Arora