Bollywood / Cinema / Delhi / Hollywood / India / International / Kerala / Main Slide / Mumbai / Top News / World
फिल्म जमा करने की तारीख 31 जनवरी 2021
covid-19 महामारी के बढ़ते हुए नतीजों का असर केवल रोजमर्रा की ज़िन्दगी पर ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है इसका एंटरटेमेंट इंडस्ट्री पर भी खासा असर देखने को मिल रहा है। विश्व में होने वाले 2020 के फिल्म फेस्टवल या तो रद्द कर दिए गए या फिर उनको ऑनलाइन किया गया। जहां तक बात करें ऑनलाइन फेस्टिवल की तो कुछ इसकी खूबियां है तो कुछ इसके नुकसान भी है। आईये एक नजर मारतें है :
ऑनलाइन की खूबियां
1. घर बैठे हम फेस्टवल में हिस्सा ले सकते है।
2. इसका आयोजन विश्व के किसी भी जगह पर किया जा सकता है।
3. समय एवम पैसे की बचत होती है।
4. प्रतियोगी के परिवार भी शामिल हो सकते है |
ऑफलाइन फिल्म फेस्टिवल के फायदे।
1. हम अपनी फीलिंग्स को अपनी हैप्पीनेस को लोगों के सामने रखते हैं ।
2. देश विदेश घुमने का मौका मिलता है।
3. स्थानीय संस्कृति को समझने का मौका मिलता है।
4. फिल्म की स्क्रीनिंग में दर्शकों का रिस्पांस देखने को मिलता है।
5. अनुभवी फिल्म मेकर्स से रुबरु होकर अपनी विचारों का आदान प्रदान करने का मौका मिलता है।
इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर चन्दन मेहता एवम डायरेक्टर जनरल मुकेश गंभीर ने फेस्टिवल की गरिमा को बरकरार रखते हुए इस कार्यक्रम को फरवरी के अंतिम सप्ताह में करने का निर्णय लिया है। इस फेस्टिवल में शार्ट फिल्म ,डाक्यूमेंट्री , एनीमेशन फिल्म्स एवम म्यूजिक वीडियो को शामिल किया जाता है। फिल्म की एंट्री 31 जनवरी तक ली जाएगी |
Film Submission Link:
https://indogmafilms.com/iff2020/user_login.php
https://indogmafilms.com/iff2020/user_login.php