काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हैप्पी इंडिया काम्पैग्न की शुरुआत आज |
वाराणसीः आज दिनांक 15 मई को एक भव्य कार्यक्रम के दौरान हैप्पी इंडिया काम्पैग्न जिसका मुख्य उद्देश्य दुखों का अंत, खुशियों का सवेरा फैलाना है का शुभारम्भ श्री केदारनाथ सिंह एम् एल सी , बनारस के कर कमलों द्वारा हुआ | काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के के एन उडुप आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश भर के विभिन्न राज्यों, शहरों व् गाँव से आये करीब 400 लोगों की उपस्थिति में बोलते हुए खुशहाली गुरु डॉक्टर संजय गुप्ता ने हैप्पी इंडिया काम्पैग्न को भारत के कोने कोने में ले जाने का अवाहन किया | इस अवसर पर तनाव बढ़ाने वाले कारणों पर प्रकाश डालते हुए उससे बचने के उपायों का वर्णन किया | कार्यक्रम के दौरान डॉ बी के शुक्ला निदेशक आई एम् एस , बी एच यु के श्री केदारनाथ मुख्य अथिति एवं श्री डा ओ पी उपाध्याय एम् एस, एस एस हॉस्पिटल बी एच यु ने इस विषय पर अपने उद्गार प्रकट किये | कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चुने गए आदर्श गाँव जमापुर के सरपंच श्री विनीत पटेल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए हैप्पी इंडिया काम्पैग्न से जुड़ने के फायदे लोगों के समक्ष रखे | सभागार में उपस्थित सदस्यों ने मधुर एवं कर्णप्रिय संगीत में डूबकर तनाव को भगाने के सफल प्रयास किया एवं इसी एतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बने |
न्यूज़ एडिटर :कविता वाक्ची
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में हैप्पी इंडिया काम्पैग्न की शुरुआत आज | Read More