वरुण के साथ बनेगी सलमान की जोड़ी, इस फिल्म में बनेंगे ‘गॉडफादर गुंडा’

09_11_2016-salmanvarun1नई दिल्ली। वरुण धवन अपनी फिल्म ‘जुड़वा 2’ को लेकर खासे उत्साहित है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में सलमान खान मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे और उनका रोल काफी दिलचस्प होगा।

शाहरुख खान ने किया कुछ ऐसा, नाराज हो गईं सोनम कपूर!

बता दें 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वा’ में सलमान डबल रोल में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता को देखते हुए डेविड धवन ने इसके सीक्वल की तैयारी शुरू की है। सलमान को रिप्लेस कर वरुण को लेने का निर्णय भी डेविड का ही है। अब सलमान इस फिल्म में वरुण के साथ नजर आएंगे वो भी गॉडफादर गुंडा के किरदार में, ये रोल सुनने में ही काफी दिलचस्प लग रहा है। देखना होगा की दर्शकों को इनकी जोड़ी कैसी लगती है।

फिल्मों में अब खूब देखने को मिलेंगे ‘बोल्ड’ और ‘इंटीमेट’ सीन्स, नहीं चलेगी कैंची!

‘जुड़वा 2’ में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट और जैकलिन फर्नांडिस का नाम सामने आ चुका है। हालांकि किसी के नाम पर मुहर फिलहाल नहीं लगी है। सलमान के साथ ‘जुड़वा’ में रंभा और करिश्मा कपूर रोमांस करती नजर आई थीं। अब देखना होगा इसके सीक्वल में इन दो एक्ट्रेस कौन रिप्लेस करती है।

 

Source: जागरण

वरुण के साथ बनेगी सलमान की जोड़ी, इस फिल्म में बनेंगे ‘गॉडफादर गुंडा’ Read More

’ढिशूम’ की सीक्वल की तैयारी शुरू

1470192851मुंबई।  पिछले शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ’ढिशूम’ मुम्बई में हो रही भारी बारिश के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की सफलता को देख इसके सीक्वल की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। खबर है कि इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला ’ढिशूम-2’ जल्द से जल्द बनाना चाहते हैं।

बाक्स आॅफिस पर ’ढिशूम’ पहले वीकेंड में ढिशूम ने करीब 37.5 करोड़ का बिजनेस किया है। वो भी ऐसे समय में जब लगभग पूरे देश में वर्षा हो रही है।  दिल्ली- एनसीआर में भी जाम के कारण सड़कों पर ही वीकेंड बीत गया। ऐ समय में 37.5 करोड़ वास्तविक आंकड़ों से कहीं ज्यादा लगते हैं क्योंकि इतनी बारिश नहीं होती तो शायद और ज्यादा दर्शक सिनेमाघरों तक पहुंच सकते है।

फिल्म की स्टोरी लाइन और एक्शन दृश्यों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। समीक्षकों की भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। ’ढिशूम’ के अच्छे प्रदर्शन की वजह से इसकी टीम के हौसले बुलंद हैं और सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। खबर है कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला सीक्वल की रिलीज को लेकर भी योजना बना रहे हैं।
जॉन अब्राहम और वरुण धवन से भी फिल्म की शूटिंग के लिए डेट एडजस्ट करने के लिए बात चल रही है। हो सकता है वरुण और जॉन के साथ ’ढिशूम-2’ में जैकलीन फर्नांडिज भी नजर आये।

’ढिशूम’ की सीक्वल की तैयारी शुरू Read More