वरुण के साथ बनेगी सलमान की जोड़ी, इस फिल्म में बनेंगे ‘गॉडफादर गुंडा’
नई दिल्ली। वरुण धवन अपनी फिल्म ‘जुड़वा 2’ को लेकर खासे उत्साहित है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में सलमान खान मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे और उनका रोल काफी दिलचस्प होगा।
शाहरुख खान ने किया कुछ ऐसा, नाराज हो गईं सोनम कपूर!
बता दें 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वा’ में सलमान डबल रोल में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता को देखते हुए डेविड धवन ने इसके सीक्वल की तैयारी शुरू की है। सलमान को रिप्लेस कर वरुण को लेने का निर्णय भी डेविड का ही है। अब सलमान इस फिल्म में वरुण के साथ नजर आएंगे वो भी गॉडफादर गुंडा के किरदार में, ये रोल सुनने में ही काफी दिलचस्प लग रहा है। देखना होगा की दर्शकों को इनकी जोड़ी कैसी लगती है।
फिल्मों में अब खूब देखने को मिलेंगे ‘बोल्ड’ और ‘इंटीमेट’ सीन्स, नहीं चलेगी कैंची!
‘जुड़वा 2’ में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट और जैकलिन फर्नांडिस का नाम सामने आ चुका है। हालांकि किसी के नाम पर मुहर फिलहाल नहीं लगी है। सलमान के साथ ‘जुड़वा’ में रंभा और करिश्मा कपूर रोमांस करती नजर आई थीं। अब देखना होगा इसके सीक्वल में इन दो एक्ट्रेस कौन रिप्लेस करती है।
Source: जागरण
वरुण के साथ बनेगी सलमान की जोड़ी, इस फिल्म में बनेंगे ‘गॉडफादर गुंडा’ Read More