दीदी दूसरी बार CM: ईश्वर-अल्लाह के नाम पर शपथ ली, समारोह से हटे भतीजे के पोस्टर

mamta_1464333703कोलकाता. ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ले ली। उनकी यह सेरेमनी कई वजहों से चर्चा में हैं। इसमें न सिर्फ अमिताभ-शाहरुख जैसे स्टार्स और मुकेश अंबानी जैसी हस्तियां हिस्सा ले रही हैं, बल्कि कई राज्यों के सीएम और गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच, ममता के भतीजे सांसद अभिषेक बनर्जी के पोस्टर को समारोह से कुछ देर पहले वहां से हटा दिया गया। ऐसा करने का कारण अभी क्लियर नहीं हुआ है। इन 6 वजहों सुर्खियों में है सेरेमनी…

1#सबसे ज्यादा चर्चा में ये गैर-बीजेपी, गैर-कांग्रेसी दलों के नेता, तीसरे मोर्चे की अटकलें

– बिहार के सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी चीफ लालू यादव, यूपी के सीएम अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, एनडीए में शामिल टीडीपी के चीफ और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता इस सेरेमनी के खास मेहमान हैं।
– इससे इन अटकलों को हवा मिली है कि 2019 के आम चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस के खिलाफ तीसरा मोर्चा बन सकता है, जिसकी कोशिशें पहले भी हो चुकी हैं।
– इस बारे में पूछे जान पर तृणमूल नेता डेरेक ओ’ब्रायन का कहना है- कोई तीसरा या दूसरा मोर्चा नहीं, यहां पहला मोर्चा बनेगा। जो लाेग आ रहे हैं वो कोई एनजीओ नहीं हैं। वे पॉलिटिकल पार्टियां हैं और यहां पॉलिटिकल रियलिटी आपको नजर आएगी।
2# अब तक का सबसे बड़ा और भव्य शपथ समारोह
– कोलकाता के रेड रोड पर होने वाले समारोह में गवर्नर केएन त्रिपाठी ने ममता को शपथ दिलाई।
– इसमें 140 VVIPs, 3000 VIPs और कुल 35 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।
– इसे बंगाल में अब तक का सबसे बड़ा शपथ समारोह माना जा रहा है।
– स्टेज का साइज किसी टेनिस कोर्ट जितना है।
– VVIPs की मेहमाननवाजी के लिए वहां एयर कंडिशंड लाउंज बनाया गया है। स्टेज के आसपास 34 एयर कंडिशनर लगाए गए हैं।
– वहां छोटा लैंडस्कैप्ड गार्डन डेवलप किया गया है। स्टेज के ठीक सामने फाउंटेन लगाया गया है।
– सेक्रेटरिएट से समारोह स्थल की दूरी 8 किमी है। यह इलाका रेड रोड कहलाता है। इस रोड को ब्लू और व्हाइट बना दिया गया है। पांच दिन से यह रोड आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।
– टैक्सपेयर्स का ज्यादा पैसा इसमें खर्च होने का आरोप लगाते हुए अपोजिशन ने विरोध करने का एलान किया है।
3# ये बड़ी हस्तियां पहुंची
– मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सौरव गांगुली दिखे।
– बांग्ला फिल्मों के कई स्टार्स भी पहुंचे।
4# ये विदेशी मेहमान पहुंचे
– ममता के शपथ ग्रहण में भूटान के पीएम शेरिंग तोबगे, बांग्लादेश के इंडस्ट्री मिनिस्टर आमिर हुसैन अमू पहुंचे।
– बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने तोहफे के तौर पर ममता के लिए 20 किलो की हिल्सा मछली भेजी है।
5# केंद्र के ये मंत्री मौजूद
– केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू, बाबुल सुप्रियो सेरेमनी में पहुंचे।
– दिलचस्प बात यह है कि स्टेट बीजेपी इस सेरेमनी के बायकॉट का एलान कर चुकी है।
– कांग्रेस से अंबिका सोनी, सीपी जोशी भी मौजूद रहे।
6# रूपा को हराने वाले क्रिकेटर लेंगे शपथ
– दीदी के साथ उनके 41 विधायक शपथ ली। पुराने सीनियर मंत्रियों के साथ इसमें क्रिकेटर रहे लक्ष्मी रतन शुक्ला का भी नाम है। 18 चेहरे नए हैं।
– उन्होंने हावड़ा में बीजेपी की रूपा गांगुली को हराया था।
बंगाल में हुई है दीदी की धमाकेदार जीत…
– 19 मई को आए राज्य के विधानसभा चुनाव रिजल्ट में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई थी।
– 2011 में 34 साल बाद लेफ्ट को राज्य से उखाड़ फेंकने वाली ममता बनर्जी ने अपनी सत्ता कायम रखी।
– 200 से ज्यादा सीटें लाकर उन्होंने सभी विरोधियों को पीछे छोड़ दिया।
– ‘मां, माटी और मानुष’ के नारे के साथ आईं ममता का इस बार नारा था ‘ठंडा-ठंडा कूल-कूल-घोरे-घोरे तृणमूल’ यानी ठंडा-ठंडा कूल-कूल, घर-घर में तृणमूल।
– शारदा, नारदा स्टिंग जैसे ऑपरेशन के कारण करप्शन का मुद्दा अपोजिशन ने उठाने की कोशिश की। पर जनता ने दीदी पर भरोसा किया है।
प. बंगाल में ये रहे थे आंकड़े
(कुल सीट-294)
– टीएमसी:211 (+27)
– कांग्रेस: 44 (+2)
– लेफ्टः 33 (-28)
– बीजेपी: 6 (+3)
दीदी दूसरी बार CM: ईश्वर-अल्लाह के नाम पर शपथ ली, समारोह से हटे भतीजे के पोस्टर Read More

बंगाल में सिंडिकेट व भ्रष्टाचार राज : मनोज तिवारी

manoj-tiwary-kolkata1कोलकाता : भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार तथा पार्टी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले की जगदल विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अरुण बह्म के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि बंगाल में अब सिर्फ सिंडिकेट व भ्रष्टाचार राज है. सारधा चिटफंड कंपनी के माध्यम से पार्टी के नेता व मंत्रियों ने गरीब जनता के रुपये लूटे और अब नारद न्यूज के स्टिंग आॅपरेशन ने उनकी सच्चाई को उजागर कर दिया है.

मनोज तिवारी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल  कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी जितनी सादगी की बात करती हैं, उनके मंत्री  उतने ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल की सत्ता हथियाने के लिए मां-माटी-मानुष का नारा  दिया था. सत्ता मिलते ही वह राज्य की मां-माटी-मानुष को भूल गयीं,  जिसका परिणाम उनको सामने देखने को मिलेगा। पश्चिम बंगाल में होरहे चुनाव में  उत्तर पूर्व दिल्ली के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार तथा पार्टी के स्टार प्रचारक  श्री मनोज तिवारी को पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिये उतारा गया है।
मनोज तिवारी आज सुबह हवाईअड्Þडा पहुंचे जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत कियागया। उन्होने एक विशाल रैैली को संबोधित किया और पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की अपील की। मनोज तिवारी को सुनने के लिये लोगो की भारी भीड़ उमड़ी और लोगो ने मनोज तिवारी की बातों को काफी गंभीरता से सुना भी।

News Coverage : Dinesh Sehgal

बंगाल में सिंडिकेट व भ्रष्टाचार राज : मनोज तिवारी Read More