“Part Of INDIA,” Says Mamata Banerjee. “Don’t Trust,” Adhir Ranjan Responds

On Wednesday, Mamata Banerjee – who had seemed to put her membership of the INDIA bloc on hold – said she would provide “outside support” in the event the group won the 2024 Lok Sabha election.

Kolkata: The Congress’ Bengal chief, Adhir Ranjan Chowdhury, on Thursday, weighed in on the ‘is she, isn’t she’d debate over Mamata Banerjee‘s membership of the INDIA bloc, shortly before the Chief Minister said she remains a key part of the opposition grouping, which she called her “brainchild.”

Mamata Banerjee – who had seemed to put her membership of the INDIA bloc on hold
  1. Adhir Ranjan Chowdhury expresses distrust in Mamata Banerjee’s commitment to the INDIA bloc, citing her past departures and potential shift towards BJP.
  2. Mamata Banerjee reaffirms her support for the INDIA bloc, calling it her “brainchild” and offering “outside support” if the alliance wins the 2024 Lok Sabha election.
  3. The debate comes amid significant advances by the opposition bloc in the ongoing elections, with Chowdhury suggesting Banerjee’s change of stance follows a perceived weakening of the BJP.

 

Bengal Chief Minister Mamata Banerjee and the Congress’ Adhir Ranjan (File).

On Ms. Banerjee’s comment about providing “outside support” if the group wins the election, Mr. Chowdhury declared, “I don’t trust her… she left the alliance. She can also go towards the BJP.”

“What she will do from outside (the alliance) or inside… I don’t know. That you have to ask her,” the Congress leader told reporters, “But I don’t trust her. She left the alliance… she could even run to BJP.”

Mr. Chowdhury – who shares a contentious relationship with Ms. Banerjee, a fact underlined by her recent statement that “… INDIA alliance doesn’t count Bengal Congress…” – also said, “Whatever complaints she has (about the bloc) she should have raised earlier when it was created.”

Mr. Chowdhury further pointed out that her apparent U-turn came after polling for nearly 70 percent of all Lok Sabha seats, with the opposition bloc claiming significant advances in its bid to oust the ruling BJP.

“They (referring to the BJP) were talking about destroying Congress and that Congress would not get 40 seats… but now (what) she is saying means Congress and INDIA are coming to power,” he said, suggesting Ms. Banerjee’s change of stance followed a realization that the BJP might likely be defeated.

A day earlier, Ms. Banerjee – who had put her membership of the bloc on hold after public disagreements over seat-sharing deals – declared she would provide “outside support” in the event of an election win.

“Part Of INDIA,” Says Mamata Banerjee. “Don’t Trust,” Adhir Ranjan Responds Read More
Mamta banerji and bjp

ममता को घेरने के लिए BJP का सबसे बड़ा मिशन, बंगाल में शाह समेत टॉप नेताओं की उतार रही फौज

Mamata vs BJP: पश्चिम बंगाल में अपने पैरा जमाने में जुटी बीजेपी ने विधानसभा चुनावों से पहले अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर ली है। ममता के गढ़ में शाह तो उतरेंगे ही

हाइलाइट्स:

  • शाह के अलावा केंद्रीय मंत्रियों, एक उपमुख्यमंत्री और कई केंद्रीय नेताओं की बंगाल में तैनाती
  • गजेंद्र सिंह शेखावत, संजीव बालियान, प्रह्लाद पटेल, अर्जुन मुंडा और मनसुख भाई मांडविया बंगाल जाएंगे
  • 19 दिसंबर को शाह सभी नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे

अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने अभियान में युद्ध स्तर पर तेजी लाते हुए केंद्रीय मंत्रियों, एक उपमुख्यमंत्री और कई केंद्रीय नेताओं को विभिन्न मोर्चों पर तैनात किया है और उन्हें छह से सात संसदीय क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है।

शाह के साथ ममता के गढ़ में उतरेंगे BJP के ये महारथी
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस हफ्ते आखिर में राज्य का दौरा करेंगे वहीं केंद्रीय मंत्रिपरिषद के उनके सहयोगी गजेंद्र सिंह शेखावत, संजीव बालियान, प्रह्लाद पटेल, अर्जुन मुंडा और मनसुख भाई मांडविया अगले कुछ दिनों के भीतर प्रदेश का दौरा करेंगे।

 

सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और मध्य प्रदेश सरकार में वरिष्ठ मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी पश्चिम बंगाल में जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्रीय मंत्री पटेल से जब उन्हें पश्चिम बंगाल में मिली जिम्मेदारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की और बताया कि उन्हें उत्तर बंगाल में पार्टी की चुनावी तैयारियों का जिम्मा सौंपा गया है।

ममता को घेरने के लिए BJP का सबसे बड़ा मिशन, बंगाल में शाह समेत टॉप नेताओं की उतार रही फौज Read More

बिहार में 200 नीलगायों को मारने के मामले पर मेनका-जावड़ेकर आमने-सामने

blue-bull_650x400_61465456222पटना: बिहार के मोकामा में 200 नीलगायों की गोली मारकर हत्या के मामले में केंद्र के दो मंत्री आमने-सामने आ गए हैं। महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी जहां जानवरों को मारे जाने का विरोध कर रही हैं, वहीं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि राज्यों के आग्रह के बाद ही जानवरों को मारने का आदेश दिया गया है।

हर राज्य को चिट्ठी लिखकर पूछ रहे हैं
महिला एवमं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि पर्यावरण मंत्रालय हर राज्य को चिट्ठी लिखकर पूछ रहा है कि किस जानवर को मारना है, वह आदेश दे देगा। वहीं जावड़ेकर का कहना है कि जानवरों के हाथों फसल खराब होने से परेशान किसानों ने इसकी मांग की थी, जिसके बाद जानवरों को मारने की अनुमति दी गई है।

बंगाल में हाथियों को मारने की इजाजत दी
मेनका ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय हर राज्य को लिख रहा है कि आप बताओ किसको मारना है। हम इजाजत दे देंगे। बंगाल में उन्होंने कह दिया कि हाथी को मारें। हिमाचल को कहा कि हाथी को मारें। गोवा में कह दिया कि मोर को। अब कोई जानवर नहीं छूटा। चांदपुर में इतना अनर्थ हो रहा है कि उन्होंने 53 जंगली सुअर मारे हैं। अभी और 50 की इजाजत दी है। इस घटना के लिए पर्यावरण मंत्रालय जिम्मेदार है।

ये केंद्र का नहीं राज्य सरकार मुद्दा
पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि किसने क्या कहा उस प्रतिक्रिया नहीं देता। लेकिन कानून के आधार पर किसान की फसल का नुकसान होता है और राज्य सरकार प्रस्ताव देती है तो हम राज्य सरकार को मंजूरी देते हैं। ये केंद्र सरकार का नहीं राज्य सरकार का काम है। इसके लिए पहले से ही कानून बना हुआ है।

Source :- NDTV

बिहार में 200 नीलगायों को मारने के मामले पर मेनका-जावड़ेकर आमने-सामने Read More

राज्यसभा में सांसदों का फेयरवेल, मोदी बोले- GST पास कराते तो फायदा होता

rajyasabha_146311854नई दिल्ली.पार्लियामेंट के बजट सेशन का आज आखिरी दिन है। राज्यसभा से 57 मेंबर रिटायर हो रहे हैं। जून में टर्म खत्म होने के चलते इनमें से कई सांसद नहीं जानते कि पार्लियामेंट के मॉनसून सेशन से पहले वे वापसी करेंगे या नहीं। उनके फेयरवेल पर नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामना दी। कहा- अगर आप जीएसटी पास करा लेते तो कई राज्यों को फायदा होता। पीएम मोदी ने क्यों किया जीएसटी का जिक्र…
– मोदी ने सांसदों से कहा- ‘दोनों सरकारों को आपके एक्सपीरियंस का लाभ मिला। इस सरकार को कम मिला, पुरानी वाली सरकार को ज्यादा मिला, लेकिन देश को कम्पलीट लाभ मिला।’
– ‘ यहां जब हम आते हैं, तो हमारी सोच की एक सीमा होती है। यहां हरेक बैकग्राउंड के लोग आते हैं। इस सदन में आते हैं तो सोचने का दायरा और बड़ा हो जाता है।’
– ‘ यहां आने वालों ने देश के लिए बड़ी भूमिका निभाई, मेरी शुभकामनाएं हैं और रहेंगी।’
– ‘ सदन से जाने के बाद यह सरकार आपके काम को उसी तरह करने को तत्पर रहेगी, जैसा सदस्य रहने पर रहती है, मैं चाहूंगा कि आप इस हक का भरपूर लाभ उठायें।’
– ‘ महत्वपूर्ण रिफॉर्म के फैसले आपके भागीदारी और मौजूदगी में हुए। आप राज्य के रिप्रेजेंटेटिव्ह्स हैं। पर, कुछ चीजों का गिला-शिकवा आपके मन में जरूर रहेगा।’
– ‘आप जिस राज्य से आते हैंं, वह आप पर भरपूर गर्व करता, अगर जीएसटी पास हो जाता तो।
– ‘ इससे बिहार को भरपूर फायदा होता। यूपी को भी फायदा होता। एक दो राज्यों को छोड़ अधिकतर राज्य को इसका लाभ होता।
आनंद शर्मा बोले- हमें एक दूसरे को समझना होगा
कांग्रेस लीडर आनंद शर्मा ने क्या कहा- ‘कोई चीज स्थिर नहीं है। यह मनुष्य के जीवन का हिस्सा है। लेकिन, सदन और संसद स्थिर है। यह सबसे बड़ी देन हमारे फ्रीडम फाइटर्स और संविधान निर्माताओं की है। ऐसे भी कई क्षण आए हैं, जब दुनिया ने हमारे एक विचार हमारी ताकत को देखा।’
– ‘ हमने कई बार देश के लिए बड़े फैसले लिए हैं। कुछ क्षण ऐसे भी आए जब पीठ की तरफ से सख्ती भी हुई।’
– ‘हमारा प्रयास रहे कि हम एक दूसरे को समझें। चर्चा करें। विरोधी की बात को समझने की कोशिश करें। उसे सुनें। व्यक्तिगत विरोधी न समझकर व्यवहार करें।’
राज्यसभा में क्या है सिचुएशन?
– 245 मेंबर्स वाले हाउस में अभी एनडीए के 62 सांसद हैं। सात नॉमिनेटेड मेंबर्स को शामिल कर दें तो एनडीए के 69 सांसद हो जाते हैं।
– कांग्रेस के 61 सांसद हैं। उसकी सहयोगी पार्टियों की संख्या मिला दें तो यूपीए के 80 सांसद हो जाते हैं।
– इसमें भी एआईएडीएमके, बीजेडी, तृणमूल, सपा और बसपा को मिला दें तो गैर-एनडीए सांसदों की संख्या 90 हो जाती है।
– 30 जून को राज्यसभा के एक-तिहाई सदस्य रिटायर होंगे। यहां सांसदों का टर्म 6 साल का होता है। हर दो साल में एक-तिहाई मेंबर रिटायर होते हैं।
– नए मेंबर्स का इलेक्शन 11 जून को होगा।
कौन-कितनी सीटें जीतेगा?
– बीजेपी के 14 मेंबर रिटायर हो रहे हैं। 57 सीटों पर इलेक्शन के बाद उसे 18 सीटें मिल सकती हैं। यानी वह 4 सीटों के फायदे में रह सकती है।
– 49 सीटों वाली बीजेपी राज्यसभा में 53 सीटों तक पहुंच जाएगी।
– कांग्रेस के अभी 61 सांसद हैं। उसके भी 16 सांसद रिटायर हो रहे हैं। लेकिन उम्मीद है कि दोबारा इलेक्शन के बाद उसकी संख्या 60 बनी रहेगी।
कहां से कितनी सीटों पर होना है इलेक्शन?
– यूपी : 11
– तमिलनाड़ु : 6
– महाराष्ट्र : 6
– बिहार : 5
– आंध्र प्रदेश : 4
– कर्नाटक : 4
– मध्य प्रदेश : 3
– ओडिशा : 3
– हरियाणा : 2
– झारखंड : 2
– पंजाब : 2
– छत्तीसगढ़ : 2
– तेलंगाना : 2
– उत्तराखंड : 1
(इन 53 सीटों के अलावा बाकी 4 सीटों पर कुछ सदस्यों के निधन या इस्तीफे के चलते चुनाव होगा।)
बीजेपी को क्या फायदा मिलेगा…
– बीजेपी को कुछ सीटों का फायदा हो सकता है, लेकिन उसकी संख्या इतनी नहीं बढ़ेगी कि वह राज्यसभा में बड़े बिल पास कराने की स्थिति में आ जाए।
– मोदी सरकार के पांच मंत्री- वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, वाईएस चौधरी और मुख्तार अब्बास नकवी का टर्म खत्म हो रहा है।
– नायडू के पास पार्लियामेंट्री अफेयर्स और अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्ट्री है। उनकी संसद में वापसी तय है।
– वे पिछली बार कर्नाटक से चुने गए थे। इस बार विजय माल्या के इस्तीफे के बाद कर्नाटक से एक सीट खाली है।
– अगर नायडू आंध्र प्रदेश से इलेक्ट होना चाहेंगे तो उन्हें टीडीपी की मदद लेनी होगी, जिसका अभी बीजेपी के साथ अलायंस है।
– आंध्र प्रदेश से 4 सीटें हैं। एक सीट वाईएसआर कांग्रेस और बाकी तीन बीजेपी-टीडीपी को मिलेंगी।
– कॉमर्स मिनिस्टर निर्मला सीतारमण भी आंध्र प्रदेश से आती हैं। लेकिन नायडू या सीतारमण में से कोई एक ही वहां से चुना जा सकेगा, क्योंकि टीडीपी अपनी 3 में से 2 सीटें बीजेपी को नहीं देगी।
– पावर मिनिस्टर पीयूष गोयल महाराष्ट्र से और मुख्तार अब्बास नकवी यूपी से वापसी करेंगे।
कांग्रेस यहां रहेगी खाली हाथ…
– कांग्रेस को आंध्र प्रदेश या तेलंगाना से कोई राज्यसभा सीट नहीं मिल सकेगी। लिहाजा, पूर्व मंत्री जयराम रमेश की वापसी तेलंगाना की रूलिंग पार्टी टीआरएस पर निर्भर करेगी।
– कांग्रेस के ही हनुमंत राव और जेडी सीलम की भी वापसी तय नहीं है।
– महाराष्ट्र में कांग्रेस के विजय दर्डा का टर्म खत्म हो रहा है। लेकिन इसके लिए पार्टी के तीन नेता सुशील कुमार शिंदे, गुरदास कामत और मुकुल वासनिक दावेदार हैं।
– पूर्व डिफेंस मिनिस्टर एके एंटनी भी रिटायर होने जा रहे हैं। केरल असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस की परफॉर्मेँस राज्यसभा में उनकी राह तय करेगी।
– पंजाब में भी कांग्रेस को परेशानी है। वहां से उसके तीन सांसद रिटायर हो रहे हैं। लेकिन दो की ही वापसी हो सकेगी।
– ऑस्कर फर्नांडीज कर्नाटक से रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह कांग्रेस पूर्व मंत्री पी चिदंबरम की एंट्री करा सकती है। लेकिन लोकल नेताओं ने कहा है कि उन्हें बाहरी कैंडिडेट मंजूर नहीं होगा। चिदंबरम तमिलनाडु से आते हैं।
यूपी में क्या होगा…
– बीएसपी के पास लोकसभा में कोई मेंबर नहीं है। अब राज्यसभा से उसके 6 सांसद रिटायर हो रहे हैं।
– इनमें पार्टी में नंबर-2 सतीश चंद्र मिश्रा भी शामिल हैं। बीएसपी अपने दो और बीजेपी-कांग्रेस एक-एक नेता को चुन सकेगी।
– मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी से किसी नेता का फिलहाल चांस नहीं है।
Source:दैनिक भास्कर
राज्यसभा में सांसदों का फेयरवेल, मोदी बोले- GST पास कराते तो फायदा होता Read More

बंगाल में सिंडिकेट व भ्रष्टाचार राज : मनोज तिवारी

manoj-tiwary-kolkata1कोलकाता : भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार तथा पार्टी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी ने सोमवार को उत्तर 24 परगना जिले की जगदल विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अरुण बह्म के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा कि बंगाल में अब सिर्फ सिंडिकेट व भ्रष्टाचार राज है. सारधा चिटफंड कंपनी के माध्यम से पार्टी के नेता व मंत्रियों ने गरीब जनता के रुपये लूटे और अब नारद न्यूज के स्टिंग आॅपरेशन ने उनकी सच्चाई को उजागर कर दिया है.

मनोज तिवारी ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल  कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी जितनी सादगी की बात करती हैं, उनके मंत्री  उतने ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल की सत्ता हथियाने के लिए मां-माटी-मानुष का नारा  दिया था. सत्ता मिलते ही वह राज्य की मां-माटी-मानुष को भूल गयीं,  जिसका परिणाम उनको सामने देखने को मिलेगा। पश्चिम बंगाल में होरहे चुनाव में  उत्तर पूर्व दिल्ली के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार तथा पार्टी के स्टार प्रचारक  श्री मनोज तिवारी को पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिये उतारा गया है।
मनोज तिवारी आज सुबह हवाईअड्Þडा पहुंचे जहां उनका पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत कियागया। उन्होने एक विशाल रैैली को संबोधित किया और पार्टी के उम्मीदवार को जिताने की अपील की। मनोज तिवारी को सुनने के लिये लोगो की भारी भीड़ उमड़ी और लोगो ने मनोज तिवारी की बातों को काफी गंभीरता से सुना भी।

News Coverage : Dinesh Sehgal

बंगाल में सिंडिकेट व भ्रष्टाचार राज : मनोज तिवारी Read More