Confirmed: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा- भारत के हमले में मरे हमारे दो सैनिक, 9 घायल

ceasefire_650_092916013658पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे से इनकार किया  है. हालांकि आसिफ ने सीमा पर फायरिंग की बात मानी है और कहा है कि भारत की ओर से किए गए हमले में उनके दो सैनिक मारे गए हैं और 9 घायल हो गए हैं.

इससे पहले गुरुवार सुबह पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि भारत ने उसके दो सैनिकों को मार गिराया है. पाकिस्तान के अखबार के मुताबिक गुरुवार सुबह LoC पर हुई फायरिंग में उनके दो जवान मारे गए हैं.

पाकिस्तानी सेना ने भी यह दावा किया है कि भारत की ओर से की गई फायरिंग में उनके दो जवान शहीद हो गए हैं.

‘द डॉन’ में छपी खबर के मुताबिक दोनों तरफ से फायरिंग देर रात 2.30 बजे के आसपास शुरू हुई थी, जो सुबह 8 बजे तक चली. पाकिस्तान की इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक भारत ने यहफायरिंग शुरू की. जम्मू-कश्मीर के भिंबेर, हॉटस्प्रिंग केल और लिपा सेक्टर में फायरिंग हुई.

 

Source: Aaj Tak

Confirmed: पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा- भारत के हमले में मरे हमारे दो सैनिक, 9 घायल Read More

INDvsWI: सबीना पार्क में राहुल के शतक के साथ बने ये 8 रिकॉर्ड

virat-rahul~01~08~2016~1470042308_storyimageस्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (52 रन पर पांच विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद ओपनर लोकेश राहुल (158) के शानदार शतक की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिये हैं और उसकी कुल बढ़त 162 रन की हो चुकी है और पांच विकेट बाकी है।

पहले दिन नाबाद लौटे लोकेश राहुल ने पहले ही सत्र में अपना शतक पूरा कर लिया। राहुल ने शतक तक पहुंचने के लिए 182 गेंदें खेलीं। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का जमाया।

लंच के बाद चेतेश्वर पुजारा (46) के निजी स्कोर पर रन आउट हो गये। पुजारा और राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 121 रन की शतकीय साझेदारी हुई। इसके बाद राहुल ने कप्तान विराट कोहली (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। राहुल ने 289 गेंदों में 150 रन का स्कोर पूरा कर लिया। उन्होंने 303 गेंदों में 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से शानदार 158 रन बनाये।

अजिंक्या रहाणे (42) और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (नाबाद 17) रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने रविवार को दूसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 126 रन से आगे खेलना शुरू किया।

ये दूसरे दिन दिलचस्प आंकड़ें:
1- 158 रन बनाने वाले के.एल राहुल के टेस्ट करियर की ये सबसे बड़ी पारी तो थी ही, साथ ही कैरेबियाई सरजमीं पर अपने पहले मैच में ही शतक लगाने वाले वह पांचवें भारतीय और पहले सलामी बल्लेबाज बन गये। राहुल से पहले अजय जडेजा ने 1997 में सर्वश्रेष्ठ 96 रन बनाये थे।

2- अजहरुद्दीन के बाद केएल राहुल ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने अपने पहले तीन अर्धशतकों को शतक में तबदील किया।

3- राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के पहले तीन शतक विदेशी सरजमीं पर लगाये हैं। ठीक ऐसा सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के साथ भी हुआ था। क्या राहुल इनके नक्शेकदम पर चल पायेंगे?
158.8- सलामी बल्लेबाज के तौर पर विदेशी सर्जमीं पर सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने अपने पहले 8 टेस्ट मैचों में शतक जड़े थे। 4 शतकों के साथ राहुल द्रविड़ दूसरे नम्बर पर हैं। वीनू मंकड के साथ राहुल तीसरे नम्बर पर हैं।

9- मौजूदा सीरीज में अभी तक भारत की 11 साझेदारियों में से 9, 50 से ऊपर की साझेदारियां थीं।

11- टेस्ट मैच में सबसे तेजी से तीन शतक बनाने वाले राहुल चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं। चार पारियों में तीन शतक ठोक ये रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरूद्दीन के नाम है। इनके अलावा विनोद कांबली (6) और सुनील गावस्कर (7) ने के.एल राहुल से कम पारियों में शतक बनाये हैं। राहुल ने 11 पारियों में तीन शतक बनाये जो चेतेश्वर पुजारा के बराबर है।

158- राहुल की 158 रनों की पारी न सिर्फ उनके टेस्ट करियर बल्कि वेस्टइंडीज में किसी भी भारतीय क्रिकेटर द्वारा डेब्यू मैच में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी थी। इससे पहले पॉली उमरीगर ने अपने डेब्यू मैच में 130 रन बनाये थे।

2013- के.एल राहुल ने अपनी सेंचुरी एक छक्के के साथ पूरी की थी। इससे नवंबर 2013 में मुंबई में रोहित शर्मा ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना शतक छक्के के साथ पूरा किया था।

Source : Hindustan Live

INDvsWI: सबीना पार्क में राहुल के शतक के साथ बने ये 8 रिकॉर्ड Read More

3rd India’s Largest Nursery & Landscape Expo 2015 at Major Dhyan Chand Stadium, New Delhi.

BonsaiThe nursery & landscape season is just around the corner and the 3rd India’s Largest Nursery & Landscape Expo 2015 is set to showcase India’s leading horticulture, nursery and landscape experts. This expo will be truly a class experience for all professionals in this sector.

A three day Nursery and Landscape Expo has started from 20 March 2015 at Major Dhyan Chand Stadium, New Delhi. Plant growers from different parts of the country have exhibited their produce.  All kinds of ornamentals including flowering, foliage and landscape plants are on display. People took lot of interest in Bonsai plants and Orchids. Medicinal plants are also displayed for sale. Members of Indian Nurserymen Association   from across the country have gathered to attend their 14th convention.

Other than plants all other allied manufacturers related to horticulture have also displayed their products. Major highlights are irrigation equipments, different types of decorative pots, fertilizers, garden tools and soilless growing media. Seeds of various ornamental plants and vegetables are also displayed for sale. free potted medicinal & flowers plants distributions on last day for viewers by Indian Nurserymen Association, State Nurseryman Welfare Association of Delhi

3rd India’s Largest Nursery & Landscape Expo 2015 at Major Dhyan Chand Stadium, New Delhi. Read More