thesundayheadlines

“यूट्यूब पे तेज़ी से वायरल हो रहा है ये विडियो”

thesundayheadlinesThis video is rapidly becoming viral on YouTube
अक्सर हम जानवरों की लड़ाई के बारे में सुनते रहते हैं, इनके बीच प्यार और सामंजस्य कम ही सुनने में आता हैं, खासकर तब जब दोनों ही जानवर अलग-अलग नस्ल की हो | जी हाँ हम बात कर रहे है ऐसे दो जानवरों की जिनके बीच प्यार और खेलकूद के बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा, हम बात कर रहे है नेवले और कुत्ते के बीच खेलकूद की |

दरअसल उत्तराखंड के एक छोटे क़स्बे शक्तिफार्म, के एक घर में अचानक दो  छोटे नेवले और उसकी माँ आती हैं, परिवार के सदस्यों के देखने की उत्साह में, नेवला एक बच्चे को लेकर भाग जाती है, दूसरा छोटा बच्चा नेवला उन्ही के घर में रह जाता है | घर के बच्चे बड़े ही खुश होते होते हैं उसके आने से, घर में एक कुत्ता भी है |
अब नन्हे नेवले को जब भी भूख लगती तो  वह सबके आस-पास जाकर, मानो कुछ मांगता है, बच्चे उसे  कटोरी में दूध लाकर देते   और वह बड़े उत्साह के साथ उसको   जल्दी 2 पी लेता हैं |

हर रोज़ शाम को नन्हा रिक्की टॉमी के साथ खेलता है और उसे बहुत परेशान करता है | लेकिन टॉमी उसको काटता नहीं है क्योंकि उसे पता है कि ये मेरा अच्छा दोस्त हैं |

ये विडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे है |

“यूट्यूब पे तेज़ी से वायरल हो रहा है ये विडियो” Read More