Auto Expo की ‘जान’ हैं ये ग्लैमरस चेहरे, एक दिन की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप!

Auto Expo 2020 में हमनें आपको कई नई कार्स, बाइक्स, स्कूटर्स, साइकिल्स से लेकर ATV, बस और ट्रक्स के बारे में बताया है, लेकिन अब हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर सकती है। दरअसल ऑटो एक्सपो में पहुंचे लोगों का ध्यान दो चीजों पर सबसे पहले जाता है। इनमें एक प्रोडक्ट और दूसरा उन प्रोडक्ट के सामने खड़ी मॉडल्स होती हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन मॉडल्स को घंटों तक खड़े रहने के लिए कितने पैसे मिलते हैं? तो चलिए आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देते हैं। इसके अलावा यह भी जानते हैं कि भारतीय और विदेशी मॉडल्स की कमाई में कितने का अंतर है।

भारतीय मॉडल्स की एक दिन की कमाई

नाम न बताने की शर्त पर एक भारतीय मॉडल ने बताया कि ऑटो एक्सपो में देसी मॉडल्स को एक दिन का तीन हजार से 12 हजार रुपये तक मिलता है। हालांकि, किसे कितना पैसा मिलेगा यह क्लाइंट और एजेंसी तय करती हैं।
Noida Auto-Expo 2020
विदेशी मॉडल्स की एक दिन की कमाई
भारतीय मॉडल्स के मुकाबले विदेशी मॉडल्स को ज्यादा पैसे मिलते हैं। इवेंट में मौजूद मॉडल्स के मुताबिक विदेशी मॉडल्स को एक दिन के 25 हजार रुपये तक मिल जाते हैं। वहीं, अगर किसी बड़ी मॉडल को इवेंट में बुलाया जाता है तो उसे 1 लाख रुपये तक दिए जाते हैं।
Noida Auto Expo-2020
खाना और रहना होता है फ्री
देसी और विदेशी दोनों ही मॉडल्स का खाना फ्री होता है। वहीं, बाहर से बुलाई गईं मॉडल्स का ट्रैवल, होटेल और फूड सब फ्री होता है।

कॉन्ट्रैक्ट पर आती हैं मॉडल्स

यह एजेंसी तय करती है कि कोई भी मॉडल कितने दिन तक इवेंट में रहेगी। ऐसे में इन मॉडल्स को कॉन्ट्रैक्ट के तहत शामिल किया जाता है। ज्यादातर यह कॉन्ट्रैक्ट पूरे इवेंट का होता है।
Auto Expo की ‘जान’ हैं ये ग्लैमरस चेहरे, एक दिन की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप! Read More