AAP ने PM मोदी की डिग्री को बताया फर्जी, कहा- भगवान नहीं हैं अमित शाह
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के विवाद को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर आरोप लगाए हैं. उन्होंने डिग्री को फर्जी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को बचाने के लिए अमित शाह और अरुण जेटली ने कुछ हेरफेर किया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आशुतोष ने कही ये बातें-
– पीएम मोदी की डिग्री फर्जी है
– अमित शाह ने पीएम की फर्जी डिग्री दिखाई
– अमित शाह कोई भगवान नहीं, उनका इतिहास सबको मालूम
– BA और MA की डिग्री में अलग-अलग नाम. बीए में नरेंद्र कुमार दामोदरदास मोदी, एमए में नरेंद्रदास दामोदरदास मोदी
– 1977 में बीए पास तो 1978 की डिग्री कैसे?
– नाम बदलने की कानूनी पक्रिया होती है, नाम बदलने में हलफनामा देना होता है