Gautam Gambhir Requests BJP Chief JP Nadda to Relieve Him of Political Duties

Former cricketer and Delhi MP Gautam Gambhir has made a formal request to BJP president JP Nadda to release him from his political responsibilities on Saturday. Gambhir’s decision stems from his desire to allocate more time to his forthcoming cricket commitments. Expressing gratitude, Gambhir conveyed sincere appreciation to Prime Minister Narendra Modi and Home Minister Amit Shah for the opportunity to serve the nation.

In a statement, Gambhir stated, ”I have requested Hon’ble Party President @JPNadda ji to relieve me of my political duties so that I can focus on my upcoming cricket commitments. I sincerely thank Hon’ble PM @narendramodi ji and Hon’ble HM @AmitShah ji for giving me the opportunity to serve the people. Jai Hind!”

With this move, Gambhir aims to effectively manage his dual roles and responsibilities.

Having joined the BJP in March 2019, Gambhir swiftly emerged as a significant figure within the party in Delhi. He clinched victory in the East Delhi seat during the 2019 Lok Sabha elections with a remarkable margin of 6,95,109 votes.

Gautam Gambhir Requests BJP Chief JP Nadda to Relieve Him of Political Duties Read More

“शैली स्कूल का रजत जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया”

aa5d0371-1cfe-44b9-b46d-65be43209a1d

सितारगंज: शनिवार 12 Nov को सितारगंज के नामी विद्यालय शैली स्कूल के रजत जयंती के अवसर पर नया स्कूल “सक्षम” का उद्घाटन सुबह 11 बजे वैदिक मंत्रौच्चारण के साथ श्री  राजेश शैली जी की माता जी परम पूजनीय श्रीमती कमला रानी जी के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया गया  | स्कूल के बच्चो द्वारा सरस्वती वंदना एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया ||

शैली स्कूल की यह साखा “सक्षम” जूनियर बिंग्स इंडेन गैस एजेंसी के पास बाई पास रोड सितारगंज में बहुत सी नई सुविधाओ के साथ खोला गया | यह स्कूल श्रीमती इन्दू शैली एवं श्री राजेश शैली जी के अथक प्रयास का ही फलीभूत परिणाम है | दरअसल शैली स्कूल आज से 25 साल पहले 1991 में सितारगंज में श्री राजेश शैली जी तथा उनकी बहन श्रीमती अनिला चीमा जी ने शुरू किया था यह सितारगंज का पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल था |

उद्घाटन के शुभअवसर पर स्कूल के सभी पुराने टीचर्स एवं स्टूडेंट्स भी सम्मिलित हुए | सभी अभिभावकों को स्कूल की गतिविधियों के बारे में प्रोजेक्टर में स्टूडेंट्स द्वारा डिज़ाइन ppt दिखाई गयी एवं डायरेक्टर चन्दन मेहता द्वारा शैली स्कूल के 25 साल की यात्रा एवं “साकार” एवं “सक्षम” के विशेषताओ  को  30 मिनट की फिल्म में दिखाया गया, इसमें दोनों विद्यालयों  “साकार” एवं “सक्षम” के स्टूडेंट्स की सारी गतिविधियों को बड़े ही मनमोहक तरीके से दिखाया गया |
विद्यालय के प्रमुख प्रबंधक राजेश शैली और प्रशासनिक अधिकारी इंदू शैली ने अभिभावकों को नए भवन कांसेप्चुअल एजुकेशनल गैलरी, मल्टीपरपज हाल, कंप्यूटर लैब, हाईटेक लाइब्रेरी, स्पो‌र्ट्स कांपलेक्स के बारे में जानकारी दी। बताया कि विद्यालय में 16 नवंबर से पठन-पाठन शुरू हो जाएगा।  इस मौके पर आसपास के सभी विद्यालय के CMD एवं प्रिंसिपल् तथा सितारगंज के जाने माने व्यक्तित्व  नवतेज पाल सिंह,शिवकुमार मित्तल, प्रमोद पांडेय, संजीव गुप्ता, अमन चीमा, हरीश तनेजा, देवेंद्र चीमा, अमन थापा, डॉ. एलएम जोशी आदि मौजूद थे।

News Coverage By:  Kavita Vakchi

“शैली स्कूल का रजत जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया” Read More

कोलकाता टेस्‍ट की नाकामी के बाद खतरे में है टीम इंडिया में शिखर धवन का स्‍थान !

shikhar-dhawan_650x400_71449373588कोलकाता टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शिखर धवन का बल्ला नाकाम रहा. पहली पारी में वे सिर्फ 1 रन बना पाएOK वहीं दूसरी पारी में 17 रन बनाकर वे ट्रेंट बोल्ट की गेंद का शिकार हुए. कोलकाता टेस्ट मैच से पहले लोकेश राहुल के घायल होने के कारण शिखर को मौका मिला मगर यहां दोनों पारी में मिली नाकामी ने अब टीम इंडिया में उनकी जगह पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

बीसीसीआई में मौजूद सूत्रों के मुताबिक अब काफी समय तक शिखर को टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाज़ी करते नहीं देखा जाएगा. टीम मैनेजमेंट लोकेश राहुल और मुरली विजय को टीम की सलामी जोड़ी के रूप में देख रही है. अब शिखर को फिर से घरेलू क्रिकेट में लौटना होगा और अपने आप को साबित करना होगा, ठीक वैसे ही जैसे कि गौतम गंभीर ने किया है.
गौतम गंभीर को टीम में तीसरे सलामी बल्लेबाज़ के रूप में चुना गया है और अब वही टीम में शिखर की जगह लेने के प्रबल जावेदार हैं. सूत्रों की मानें तो जब लोकेश राहुल चोटिल हुए तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खास तौर पर गौतम गंभीर को टीम में शामिल करने के लिए कहा था. कोहली का मानना है कि गोतम गंभीर स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ़ बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और वो भारत में आने वाले टेस्ट मैचों के लिए टीम की रणनीति का अहम हिस्सा बन सकते हैं. इतना ही नहीं, विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच किसी भी मनमुटाव की बात को बीसीसीआई के अधिकारियों ने सिरे से नकार दिया है.

दूसरी ओर शिखर धवन स्पिन के खिलाफ़ इतना मज़बूत नहीं है और कई बार स्पिन गेंदबाज़ों के शिकार बने हैं. ऐसा नहीं कि शिखर को मौके नहीं मिले हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वो मौकों का फायदा नहीं उठा पाए हैं. शिखर धवन के करीबी लोगों का मानना है कि इस समय टीम इंडिया के इस ओपनर को मैदान पर अपनी तैयारियों के साथ साथ दिमागी तौर पर भी अपने आप को निखारना होगा.

 

Source: NDTV

 

कोलकाता टेस्‍ट की नाकामी के बाद खतरे में है टीम इंडिया में शिखर धवन का स्‍थान ! Read More

2 साल बाद हुई वापसी पर बोले टीम इंडिया के ओपनर गौतम गंभीर 2 साल बाद हुई वापसी पर बोले टीम इंडिया के ओपनर गौतम गंभीर

gautam-gambhir-11-580x395नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में गौतम गंभीर की दो साल बाद वापसी हो गई है. उन्हें कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में  दाईं हैमस्ट्रिंग से चोटिल हुए बल्लेबाज केएल राहुल (38) की जगह कोलकाता में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए चुना गया है. टीम में हुए सलेक्शन से खुद गौतम गंभीर भी खुश है और उन्होंने इसका इज़हार अपने सोशल मीडिया पेज पर किया.

गंभीर ने अपने ट्विटर पर लिखा कि, ‘देश के लिए फिर से खेलने से बेहतर कुछ नहीं होता. टेस्ट क्रिकेट, सफेद ड्रेस, लाल गेंद और फिर से भारत की कैप. शुक्रिया बीसीसीआई, आप सभी का मेरे लिए दुआएं करने के लिए भी शुक्रिया.’

इसके अलावा गंभीर ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘डेब्यू करने वाले खिलाड़ी जैसा उत्साह, अनुभवी होने का यकीन, नए की तरह बैचेनी…मैं इस वक्त ये सब महसूस कर रहा हूं. ईडेन बहुत सारी महत्वकांक्षाओं के साथ मैं आ रहा हूं.’

गौतम गंभीर ने पूरे 2 साल बाद टीम इंडिया  में वापसी की है. हाल में दलीप ट्रॉफी के दौरान गंभीर ने अपने बल्ले का दम दिखाकर चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया था. गंभीर ने दलीप ट्रॉफी की पांच पारियों में 71.20 के औसत से 356 रन बनाए थे. जबकि इससे पहले 34 साल के गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जहां चार पारियों में वो महज 25 रन बनाने में कामयाब हो पाए थे.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 30 तारीख से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए गए हैं. चोटिल सलामी बल्लेबाज के एल राहुल और चिकनगुनिया के कारण पहले टेस्ट से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया है. जबकि इनकी जगह गौतम गंभीर और हरियाण के ऑफ स्पिनर जयंत यादव को टीम में जगह मिली है. गंभीर अगले दोनों टेस्ट में टीम के साथ रहेंगे जबकि जयंत को कोलकाता टेस्ट के लिए टीम में जगह मिली है.

कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल (38) की दाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था जिससी वजह से वो फील्डिंग भी नहीं कर पाए थे. गंभीर ने हाल ही खत्म हुए पिंक बॉल टेस्ट में टलीप ट्रॉपी में शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाने के लिए दस्तक दी थी.

टीम के कोच अनिल कुंबले गंभीर को टीम में जगह देने के मूड में थे और उन्होंने ही गंभीर का नाम आगे बढ़ाया था. गंभीर ने बैंगलोर के NCA में अपना फिटनेस टेस्ट भी दे दिया था.

 

 

Source: ABP

2 साल बाद हुई वापसी पर बोले टीम इंडिया के ओपनर गौतम गंभीर 2 साल बाद हुई वापसी पर बोले टीम इंडिया के ओपनर गौतम गंभीर Read More