72 घंटों के लिए मोबाइल और इंटरनेट बंद तथा ड्रोन से रखी जा रही नजर

corfew-in-kashmir-the-sunday-headlines-image26 साल में यह पहली बार है जब किसी त्यौहार के अवसर पर कश्मीर में कर्फ्यू लगाया गया है यह कर्फ्यू ईद के मौके पर मंगलवार को हिंसा रोकने के लिए लगाया गया है |
अधिकारिक सूत्रों के हवाले पता चला है की सेना से तैयार रहने के लिए कहा गया है और अगर घाटी में हिंसा होती है तो सेना मोर्चा सँभालने के लिए मुस्तैद है | दो महीने होने को आये हैं लेकिन अभी भी अशांति ब्याप्त है | इसमें 75 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है |

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र के स्थानीय कार्यालयों तक अलगाववादियों के मार्च के आह्वान को ध्यान में रखकर किया गया है।
कश्मीर में वर्ष 1990 में आतंकवाद शुरू होने के बाद संभवत: यह पहली बार है जब ईद के मौके पर कर्फ्यू लगाया जाएगा।

धार्मिक स्थलों पर लोगों के एकत्रित होने पर रोक

सूत्रों ने कहा कि हेलीकॉप्टर और ड्रोन आसमान से पैनी नजर रखेंगे और कुछ क्षेत्रों में लोगों के एकत्रित होने की स्थिति में सुरक्षाबलों को पूर्व चेतावनी देंगे।
उन्होंने कहा कि अलगाववादी तत्वों द्वारा हिंसा की आशंका को देखते हुए सड़कों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया जाएगा।

आतंकवाद की शुरूआत से अब तक 26 वर्ष में यह पहली बार है कि ईदगाह और हजरबल धार्मिक स्थलों पर ईद के मौके पर लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी। सूत्रों ने कहा कि हालांकि लोगों को स्थानीय मस्जिदों में ईद की नमाज पढने की अनुमति होगी।

72 घंटों के लिए मोबाइल और इंटरनेट बंद
सरकार ने अगले 72 घंटों के लिए सभी दूरसंचार नेटवर्क की इंटरनेट सेवा और मोबाइल टेलीफोन सेवा को बंद करने का आदेश दे दिया है। केवल बीएसएनएल को इससे बाहर रखा गया है।

सूत्रों ने कहा कि राज्य की वर्तमान कानून व्यवस्था की समीक्षा के बाद इंटरनेट सेवाओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि एयरटेल, एयरसेल, वोडाफोन और रिलायंस टेलीकाम से तत्काल प्रभाव से 72 घंटे तक सेवाएं बंद करने के लिए कहा गया है। बीएसएनएल से भी इंटरनेट ब्राडबैंड सेवाएं बंद करने को कहा गया है। हालांकि पोस्टपेड बीएसएनएल कनेक्शन को इस दायरे से बाहर किया गया है क्योंकि इसे मुख्य रूप से पुलिस, सेना और सरकारी अधिकारियों द्वारा प्रयोग किया जाता है।

इस बीच, सेना ने जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए हथियार तथा गोलाबारूद बरामद किए। खुफिया खबर मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स, क्षेत्रीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने संयुक्त अभियान में जिले के चासना के दुरीमरारी क्षेत्र से हथियार तथा विस्फोटक बरामद किए।

72 घंटों के लिए मोबाइल और इंटरनेट बंद तथा ड्रोन से रखी जा रही नजर Read More

आज 11.40 बजे से 2.00 बजे तक लगेगा सूर्यग्रहण

1-sep-2016-suryagrahanआज यानि 1 सितम्बर गुरूवार को सूर्यग्रहण लगेगा | ज्योतिषियों के मुताबिक भारतीय समयनुसार ये ग्रहण सुबह 11.40 पर लगेगा और 2 बजे ये ग्रहण चरम पर होगा। दरअसल, ये पूरा सूर्य ग्रहण नहीं है, आज के दिन सूर्य 97 फीसदी कवर होगा। ये ग्रहण भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान और फिजी में नहीं दिखेगा, लेकिन अफ्रीकन शहरों में दिखेगा। यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, पर्थ में ये आंशिक रूप से दिखाई देगा।

 

  • क्या होगा ग्रहण का प्रभाव
    आज का ये ग्रहण काफी प्रभावशाली है। एशिया के कई शहरों में आज इस ग्रहण के बाद तूफान और भूकंप की संभावनाए तेज हो जाएंगी। सभी राशि पर इसका प्रभाव कुछ खास अच्छा नहीं होगा।

    आज के बाद य़े ग्रहण साल 2017 के फरवरी में दिखाई देगा,लेकिन पूरा खगोस ग्रहण अगस्त 2017 में दिखाई देगा।
    सूर्यग्रहण तब होता है जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चांद आ जाता है। इसी साल के अंत में चंद्र ग्रहण भी होगा, जो शायद सितंबर के आस-पास बताया जा रहा है।

  • कौन सी राशी पर क्या होगा प्रभाव
    मेष राशि- इस राशि पर ग्रहण का काफी असर होगा, इन राशि वालों को सामाजिक कार्यों में दिक्कतें होंगी और काम काज में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

    मिथुन – इस राशि के लोगों को आर्थिक लाभ मिल सकता है, लेकिन स्वास्थय संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं।

    वृष- काम में सफलता मिलेगी और परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। इनके लिए ग्रहण काफी अच्छा प्रभाव लेकर आएगा।

    कर्क- नए काम में हाथ न डालें, अपनी जुबान पर काबू रखें वरना दिक्कत हो सकती है।

    सिंह- कुछ लोगों को मानसिक और शारीरित पीड़ा हो सकती है।

    कन्या- घरेलू मामलों में जरा ध्यान रखें, आपके लिए ये ग्रहण कुछ खास संदेश लेकर नहीं आएगा।

    तुला- समय के महत्व को समझें और उसका सही उपयोग करें।

    वृश्चिक- सोच समझकर बातें कहें और संयम से काम लें।

    धनु- परिवार में चिंता आएगी, लेकिन सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा

    मकर- इस राशिवालों को स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा।

    कुंभ- आप अगर अपने साथी का साथ देंगे तो जीवन सुखमय होगा।

    मीन- कुछ खास असर नहीं होगा,लेकिन सावधानी बरतें।

आज 11.40 बजे से 2.00 बजे तक लगेगा सूर्यग्रहण Read More