बिग बॉस 10 के सेलेब्रिटी के नाम लीक

Radhe Maa
Radhe Maa
Santosh Tandon
Santosh Tandon
Sunil Grover
Sunil Grover
Shana Saeed
Shana Saeed
Kabir Bedi
Kabir Bedi
Shayni Ahuja
Shayni Ahuja
Rahul Raj Singh
Rahul Raj Singh

बताया जा रहा है की बिग बॉस 10 में हिस्सा लेने वाले सेलेब्रिटी के नाम बाहर आ गए हैं जिसमे काफी रोचक चेहरे देखने को मिलेंगे | इस बार कमाल के सेलेब्रिटी आने वाले है जो जितना विवादित होते है उतना ही नोक झोक देखने को मिलता है | चूँकि इस प्रोग्राम को सलमान खान होस्ट करते है तो इसकी टी आर पी भी अच्छी खासी होती है | बीग बॉस में चल रहे नोक झोक दर्शकों को काफी मनोरंजित करते है | इनका सेलिब्रिटी को चुनने का अंदाज भी सनसनी पैदा कर देता है | आइये अब नजर डालते है उन सेलेब्रिटी पर जिनका नाम अभी चर्चे में है | सबसे पहले राधे माँ का नाम आया है जिसके विडियो शोशल मीडिया काफी काफी वायरल हुए | कबीर बेदी : वैसे तो ये अब खासे चर्चे में नहीं है लेकिन इनका पारिवारिक कलह और क्लेश के कारन या फिर इनके बेहतरीन आवाज के कारन इनको एंट्री मिल रही हो | शायनी आहूजा : ये महाशय कुछ दिनों पहले अपने किये की सजा काट कर आये हैं और पिछले दिनों काफी विवादित भी रहे है | देखना ये है की अँधेरे से निकल कर अब कितनी शायनिग दिखा पाते है |  शना सईद : कुछ कुछ होता है की अंजलि को कैसे भूल सकते हैं पहले वो बच्ची थी अब वो बड़ी हो गई है कितनी बड़ी हुई है ये आप बिग बॉस में ही देख पाएंगे | राहुल राज सिंह : बालिका बधू में आनंदी के किरदार को निभा रही प्रतुषा बनर्जी जिसका मर्डर हो गया था और इसके बॉय फ्रेंड राहुल पर भी उंगलियाँ उठ रही थी पता नही इसको क्यों लिया जा रहा है ये तो बिग बॉस की टीम ही बता सकती है | संतोष टंडन : इस बार कहा जा रहा था की किसी नए चेहरे को भी लिया जा रहा है ये नाम है संतोष टंडन का | संतोष टंडन भजनपुरा, दिल्ली के रहने वाले है और अपनी एंकरिंग का जलवा हर आये दिन बिखेरते रहते हैं | टंडन देश और विदेश में भी काफी नाम कमा चुके हाल ही में चल रहे एक रियलिटी शो डांसिंग वॉर के भी होस्ट हैं इस कारण भी ये चर्चा में हैं | गुत्थी से डाक्टर मशहूर गुलाटी बने सुनील ग्रोवर इस बार बिग बॉस 10 में जाते दिख रहे है | अगर ऐसा होता है तो सच मानिये दर्शकों को काफी मजा आने वाला है | ये वो संभावित नाम है जो कर सकते है सलमान खान का सामना |

News source : Khabar Station
Edited by : Kavita Vakchi

बिग बॉस 10 के सेलेब्रिटी के नाम लीक Read More

डांस वॉर का मचा है धूम – संतोष टंडन

dance-war-5भारत के  नए  रियलिटी शो, दबंग पान मसाला प्रजेंट  “डांसिंग वॉर ” का टॉप  18 प्रतिभागियों का टी वी राउंड की शुटिंग बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ, जिसका ऑडिशन देश के अलग-अलग राज्यो में किया गया  था | जिसमें देश के लाखो बच्चों ने हिस्सा लिया और जिसमे से टॉप 18 बच्चों का गाला राउंड का शूटिंग सिल्वर लाइन पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में 17 और 18 जून को बड़े ही जोरो शोरो से सम्पन्न हुआ जिसमे वॉलीवुड के बहुत सारे सितारे गेस्ट ऑफ द डे के रूप में शामिल होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया जिसमे फ़िल्म अभिनेता बजरंगी भाइजान फेम मनोज बक्शी, व धाकड छोरा फेम अभीनेता  उत्तर कुमार, राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित संगम कला ग्रुप के नेशनल प्रेसिडेंट वी एस के सूद, बॉलीवुड प्ले बैक सिंगर मनोज जायसवाल एम्o जेo ने खूब मनोरंजन किया | राज महाजन तथा सिल्वर लाइन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री सुभाष जैन ने बच्चों का हौसला बढ़ाया । जैसा की आप सभी जानते है यह शो हर रविवार को साधना टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है  जिसमे नए कलाकारों  को मौका दिया जा रहा है । कार्यक्रम के जज के रूप में नच बलिए 6 फेम  से रक्षा गुप्ता, जस्ट डांस विनर प्रमोद कुमार एवं ग्रैंड मास्टर के रूप में जाकिर रेम्बो ने बच्चों को बारीकी से परखा और कई गुर सिखाये। टॉप 18 में से 5 प्रतिभागी एलिमिनेट हुए और टॉप 13 तक का शूटिंग बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ । इस शो के होस्ट के रूप में प्रसिद्ध एंकर संतोष टंडन एवं प्रतिका सूद ने दर्शको का खूब मनोरंजन किया, इस प्रोग्राम का डायरेक्शन हाल ही में रिलीज होने वाले फिल्म “शेखचिल्ली दी ग्रेट” के डायरेक्टर जतिंदर शर्मा कर रहे थे | आशा करते है ये नए कलाकारों के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा । दबंग पान मसाला प्रजेंट “डांसिंग वॉर” को आप हर रविवार की दोपहर 1 बजे साधना चैनल पर देख सकते हैं |

न्यूज़ कवरेज : कविता वाक्ची

डांस वॉर का मचा है धूम – संतोष टंडन Read More

“छोटे उस्ताद बड़े उस्ताद” ग्रैंड फिनाले संपन्न

01नई दिल्ली : मंडी हाउस स्थित श्रीराम सेंटर में “छोटे उस्ताद बड़े उस्ताद” ग्रैंड फिनाले बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ । इस फिनाले में हिस्सा ले रहे बच्चे एवं उनके अभिभावक खासे उत्सुक नजर आ रहे थे । नटराज आर्ट एंड कश्यप ट्रेनिंग क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को बेहतर तरीके से डिज़ाइन किया गया था । फिनाले में हिस्सा लेने आये हर उम्र के प्रतिभागियों ने अपना बेहतर परफॉरमेंस देकर न सिर्फ मंत्रमुग्ध किया ढेर सारी तालियां भी बटोरी ।

इन प्रतिभागियों के परफॉरमेंस को जज करने पार्श्व गायक मनोज जायसवाल, मॉडल मनीषा गर्ग व् हेमा सक्सेना एवं अभिनेता प्रदीप शर्मा पहुंचे । मॉडलिंग राउंड को कोरिओग्राफ किया भावना गुप्ता ने। मॉडलिंग राउंड का लुफ्त दर्शकों ने भरपूर उठाया भावना गुप्ता को काफी सराहना मिली ।
एंकर संतोष टंडन के आते ही दर्शक रोमांटिक हो जाते थे सच कहा जाय तो इस कार्यक्रम को सफल बनाने और दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । दर्शकों को लोट पोट करने में संतोष टंडन का साथ दे रहे थे अजय सक्सेना, गॉर्जियस एंकर अनुराधा एवं निकुञ्ज।
आइये अब एक नज़र डालते हैं “छोटे उस्ताद बड़े उस्ताद” सीजन 7 के परिणाम पर जिसका आपको बेसब्री से इन्तजार था । मॉडलिंग की श्रेणी में मिस डॉलीवुड का ताज मिस रिया के नाम और दूसरे नम्बर पर रहीं मिस कृष्णा, तृतीय रहीं मिस श्रेया । मिस्टर डॉलीवुड का ख़िताब जीता हैरी ने, दूसरे स्थान पर रहे दिवाकर एवं तृतीय स्थान  रहे आश्रय । डांसिंग की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया भव्या – प्रेम ने, दूसरे स्थान पर मनीष – बेबी ने कब्ज़ा जमाया, तृतीय स्थान प्राप्त किया गुनीश महाजन ने । ग्रुप डांसर श्रेणी में प्रथम विजेता टीम जावेद डांस ग्रुप, फ्रीज़ एट डांस ग्रुप, डी एफ एस डांस ग्रुप, आर्यन डांस ग्रुप , द्वितीय स्थान प्राप्त किया ड्रीम डांस ग्रुप, राहुल डांस ग्रुप, व् तृतीय स्थान पर रहा जावेद जूनियर, आर्यन डांस ग्रुप । सोलो डांस श्रेणी में भावना प्रथम, प्रेम द्वितीय एवं तीसरे स्थान पर रहे हर्ष और चन्दन ।
इस मौके पर जल्द ही रिलीज़ होने वाली मूवी  “शेखचिल्ली दी ग्रेट”  गोल्डन फैदर फिल्म्स के प्रोडूसर देवराज मिड्डा, राजकुमार, दीपक शाही को सम्मानित किया गया ।
डांसिंग, सिंगिंग एवं मॉडलिंग के क्षेत्र में हो रहे इस तरह के प्रयास से बच्चों को अपने अंदर छिपे प्रतिभा को सबके सामने रखने का मौका मिल रहा है इसी उद्देस्य को पूरा करने में नटराज आर्ट एंड कश्यप ट्रेनिंग क्लब खासा मेहनत कर रही है । इस कार्यक्रम से जुड़े बच्चों को एक अच्छा प्लेसमेंट मिल सके इनको देखने अथिति के रूप में भाजपा नेता श्री संदीप यादव, आम आदमी पार्टी के मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह, समाजसेवी रवि बैसला, श्री युगल किशोर, लॉयन श्री राजकुमार शर्मा एवं अवध सत्तू से एस० के० गुप्ता मौजूद थे ।
नटराज आर्ट के चेयरमैन लॉयन गुलफाम, वाइस चेयरमैन श्री डी० के०  त्यागी, मुख्य संरक्षक श्री राजेश जैन, उपाध्यक्ष शहजाद सिद्दीकी, मंसूर खान, आनंद  साथ ही साथ कश्यप ट्रेनिंग क्लब के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
By Chandan Mehta
[flagallery gid=6]
“छोटे उस्ताद बड़े उस्ताद” ग्रैंड फिनाले संपन्न Read More