NYSS राष्ट्र को बचाने के लिए संगठन का विस्तार जरुरी – कृष्णा त्यागी
Organization needs to be expanded to save the nation-Krishna Tyagi
अमरोहा : नव युवा शक्ति संगठन (NYSS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा त्यागी ने अमरोहा में भारी जनसैलाब के बिच कहा की अगर हमें अपनी संस्कृति के साथ देश को बचाना है तो सबसे पहले राष्ट्र को बचाने के लिए संगठन का विस्तार जरुरी | नव युवा शक्ति संगठन जिला अमरोहा इकाई की मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष हिन्दू युवा हिर्दय सम्राट भाई कृष्णा त्यागी जी Krishna Tyagi द्वारा की गई।
मीटिंग में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे मीटिंग के दौरान कुछ नए पद भार वितरित किए । मीटिंग के दौरान सी ए ए (CAA )और एन आर सी (NRC) को भी समझाया गया और संगठन की विचारधारा पर चलने का आह्वान किया गया । और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गई । संगठन अमरोहा पदाधिकारियों से आशा करता है संगठन का विस्तार कर संगठन की विचारधारा को जिले के जन जन तक पहुंचाने में टीम सक्रिय रूप से काम करेगी और भाई कृष्णा त्यागी जी का पूर्ण रूप से साथ देगी ।
संगठन के राष्ट्रीय संयोजक एवं हरियाणा प्रदेश प्रभारी अश्विनी गुलाटी जी ने भी राष्ट्र और धर्म के प्रति अपने कर्तव्यों के लिये संगठित होने का संदेश देते हुए कहा की सुप्रीम कोर्ट और वर्तमान सरकार पुराने कानून को बदलने पर काम कर रही है चाहे वो मंदिरों में महिलाओं का प्रवेश को लेकर हो या दाउदी बोहरा समुदाय में चल रहे महिला खतना को बंद करने का कानून हो | इस कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री दिल्ली अंकित त्यागी जी, जिला अध्यक्ष बागपत रत्न त्यागी जी एवं विपुल त्यागी जी अमरोहा विपुल त्यागी जी उपस्थित रहे ।
NYSS राष्ट्र को बचाने के लिए संगठन का विस्तार जरुरी – कृष्णा त्यागी Read More