Dazzling Dance Studio की टीम को Indogma Film Festival 2019 द्वारा सम्मान
Dazzling Dance Studio Awarded by Indogma Film Festival 2019
फरीदाबाद में पहला फिल्म फेस्टिवल 2018 शुरू हुआ | इस फिल्म फेस्टिवल को करने के पीछे हरियाणा में फिल्म से जुड़े छुपे प्रतिभा को बाहर लेकर आना, हरयाणवी संस्कृति को सिनेमा के जरिये विश्व तक पहुचाना है | जैसा की विदित है जिस तरह बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, पंजाब में फिल्म उद्द्योग आगे आ रहा है उत्तराखंड की सरकार भी अपने पर्यटन को बढावा देने के लिए कई फिल्म से जुड़े प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है | वहीँ हरियाणा सरकार भी इस दिशा में पहल करते हुए फिल्म पालिसी को लेकर सबके सामने आई |
Dazzling Dance Studio Awarded by Indogma Film Festival 2019
Indogma Film Festival का दूसरा वर्ष भी शानदार तरीके से मनाया गया | इस वर्ष भी देश एवं विदेश से प्रेरणादायक शोर्ट फिल्मे आई | तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में सलेक्टेड फिल्म को दिखाया गया | इस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने मुंबई, भोपाल सहित देश के अलग अलग राज्य से प्रतियोगी सम्मिलित हुए | Dazzling Dance Studio के डारेक्टर अंजना सोनी के देखरेख में ग्रुप डांस परफॉरमेंस कराया गया जिसकी तारीफ सबने की |
Indogma Film Festival 2019: Award Ceremony
इन्डोगमा फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर जनरल मुकेश गंभीर एवं डायरेक्टर चन्दन मेहता ने इस कार्यक्रम के प्रायोजक NHPC, IGL एवं Mehrasons Jewelers को धन्यवाद करते हुए बताया की इस तरह के फेस्टिवल हरियाणा के कलाकारों को फिल्म उद्योग से जुड़ने का विशेष अवसर मिलेगा | डांस परफॉरमेंस के लिए Dazzling Dance Studio की डायरेक्टर अंजना सोनी का विशेष आभार प्रकट किया | इस कार्यक्रम में सेलेब्रिटी गेस्ट Bollywood के मशहूर कलाकार मुश्ताक खान, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, विधायक श्री नरेन्द्र गुप्ता सहित कई प्रतिष्ठित अतिथि मोजूद थे | अवार्ड वितरण के साथ रंगारंग कार्यक्रम को अनिशा अरोड़ा, दिनेश सहगल, नमिता राकेश, पांचजन्य बत्रा सिंह, गीत भारद्वाज, एवं विवेक उपाध्याय अपने कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया |