दिनेश सहगल बने बीएचए के महासचिव!
Dinesh Sehgal general secretary BHA :छतरी वाले पार्क सैक्टर 7 में सुबह 10 बजे Brother hood Association regd. Sector 7A, Faridabad में आम चुनाव हुए जिसमें सर्व सम्मति से
- श्री प्रमोद कुमार टिबड़ेवाल को प्रधान
- श्री दिनेश सहगल को महासचिव
- श्री राकेश मंगला को कोषाध्यक्ष
- श्री अमरदीप सिंह सिद्धू को उपप्रधान
नियुक्त किया गया। जिसमें कालोनी के काफी सदस्य मोजूद थे। नवनिर्वाचित महासचिव दिनेश सहगल ने संबोधित करते हुए कहा की श्री पूरी जी और पुरानी सारी टीम से आशा है कि वो हमेशा हमारे साथ साथ रहेंगे और मार्गदर्शन करेंगे और हम विश्वास दिलाते हैं कि पूरी जी और सभी निवासियों के सम्मान में कोई कमी नहीं होगी।
आज के इस कार्यक्रम में मूख्य रुप से श्री नवल गर्ग, श्री राजेन्द्र बंसल, मोती बंसल, अर्जून, हरीश, सोम गर्ग, पुरीजी, सुनील बिट्टा, सरदार भगत जी, राजकुमार जी, भंडारी जी, आर पी गुप्ता, पंकज गुप्ता, ओ पी भाटीया, डा० वधवा, कलानोरीया जी, प्रिंस, वासुदेव, धनकड़ जी, शर्मा जी, नरेश चुग, अमित शाह, हरी सिंह, अजय गोयल और समस्त कालोनी निवासी ने अपना आशीर्वाद नयी टीम को दिया। इस चुनाव प्रक्रिया को भंडारी जी, नवल किशोर गर्ग एवं अजीत नम्बरदार सिही ने चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में निष्पादित किया |
सेक्टर 7 ए के निवासी अब अपनी समस्याओं को एसोसिएशन के समक्ष रख पाएंगे साथ ही साथ Brother Hood Association के पदाधिकारी वचनवधता से कार्य करेंगे |
दिनेश सहगल बने बीएचए के महासचिव! Read More