फरीदाबाद की नहर में डूब रहा था युवक, 2 पुलिस कर्मियों ने कूद कर बचा ली जान
फरीदाबाद पुलिस कर्मियों के जांबाजी के किस्से आये दिन सुर्ख़ियों में रहते हैं, खेड़ी पुलिस चौकी के दो पुलिस जवानों ने नहर में डूब रहे युवक की जान बचा उसे नई जिंदगी दी जिससे आस पास के लोग दोनों पुलिस कर्मियों के जांबाजी के किस्से बताते हुए नहीं थक रहे हैं । खेड़ी चौकी के कॉन्टेबल बिजेंद्र सिंह और धारा सिंह को परसों शाम सूचना मिली कि एक युवक पैर फिसलने से आगरा नहर में गिर गया है । दोनों पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और काफी देर तक नहर में उसकी तलाश करते रहे । नहर में गिरने के बाद युवक काफी दूर बहता चला गया लेकिन अचानक दोनों पुलिस कर्मियों ने युवक को डूबता देखा तो नहर में छलांग लगा दी और युवक को बाहर ले आये । बाहर आते ही युवक बेहोशी की हालत में था लेकिन पुलिस कर्मियों ने काफी मशक्कत कर उसे होश में लाया ।
युवक तीस वर्ष का था और झांसी का रहने वाला था जो फरीदाबाद मजदूरी करने आया था । होश में आने के बाद युवक ने बताया कि उसका नाम अरविन्द है और नहर के किनारे शौंच के लिए गया था लेकिन अचानक उसका पैर फिसल गया । फिलहाल युवक भारत कालोनी में रह रहा है । भारत कालोनी में रहने वाले सतीश कुमार प्रजापति ने बताया कि इन पुलिस कर्मियों ने वाकई बहादुरी का काम किया है और ऐसे पुलिस कर्मियों पर हमें गर्व है ।
Source:haryanaabtak.com
फरीदाबाद की नहर में डूब रहा था युवक, 2 पुलिस कर्मियों ने कूद कर बचा ली जान Read More