Russian models seen in badkhal swiming pool in under water…

84“जिस प्रकार ठंडी के समय में आग अमृत के सामान होता है ठीक उसी प्रकार गर्मी के मौसम में जल” जल से आसय है तालाब, झरने, नदी, समुंद्र या किसी स्विमिंग पूल से, दिल्ली और एन सी आर में जहाँ की गर्मी लगभग  47. 4 सेल्सियस तक रिकॉर्ड की जा चुकी है । इस गर्मी में अगर स्विमिंग पूल में नहाने का आनंद मिले तो भला किसको अच्छा नहीं लगेगा । फरीदाबाद में बड़खल झील के पास मोटल रिसोर्ट से ठीक सटे स्विमिंग पूल को एक बार फिर से सैलानियों के लिए तैयार किया गया है । इस कार्य को अंजाम दिया है भारतीय जल सेना से रिटायर्ड सत्यपाल सिंह और उदयवीर सिंह ने जिनकी सोच है की वो एक पानी के अंदर तैरने की तकनीक को हर व्यक्ति को कम समय में सीखा सके । हमने उदय से जानना चाहा की कोई भी व्यक्ति जिसे बिलकुल भी तैरना नहीं आता वो कितने घंटे में सिख सकता है उनका जबाब था मात्र 7 घंटे में है न ताज्जुब की बात । ये दोनों एन आई एस (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स सर्टिफाईड) कोच हैं फरीदाबाद के सबसे बेहतरीन स्विमिंग पूल में से एक हैं जिसकी गहराई 12.5 फुट है सुरक्षा के इंतजाम पुरे हैं, साफ सफाई को ध्यान में रखा जा रहा है । यहाँ पर स्टीम बाथ और सोना बाथ का भी प्रबन्ध् किया गया है जिसका लोग भरपूर लुफ्त उठा पा रहे है । padi.com द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम के दौरान 11 देश और विदेश की मॉडल्स ने भी निरक्षण किया और इसको बेहतर बताया । रूस की एक मॉडल सारा ने “दी संडे हेडलाइन्स” को एक विशेष साक्षात्कार के दौरान बताया की आज इस क्षेत्र में भी काफी सम्भावना है लोग तैराकी की ट्रेनिंग लेकर बेहतर ट्रेनर बन सकते है जो मॉडलिंग के क्षेत्र में जाना चाहतीं है उनको तैराकी के लिए विशेष श्रेणी मिलती है और सबसे अच्छी बात है की आधे एक घंटे में पुरे शरीर की एक्ससरसाइज हो जाती है बॉडी फिट रहती है । यहाँ स्कूबा डाइविंग की ट्रेनिंग आकर्षण का केंद्र है स्कूबा डाइविंग वैसे तो समुद्र के अंदर की जाती है लेकिन इस स्विमिंग अकादमी से भी आप वैसा ही महसूस करेंगे साथ ही साथ आप समुद्र के अंदर गहरे पानी में उतरने के लिए भी तैयार हो जाएंगे । इस बिशेष आकर्षण के कारण एन सी आर के अलग अलग हिस्से से लोग इसको सिखने आ रहे है । उदयवीर एवं सत्यपाल को हरियाणा सरकार से विशेष उम्मीद है ।

Conducted by Chandan Mehta

Russian models seen in badkhal swiming pool in under water… Read More