‘एे दिल है मुश्किल’ के नए गाने ‘बुल्लेया’ के बारे में जानें ये पांच खास बातें

bulleya_sm_650_091616124111करण जौहर की आने वाली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का नया गाना ‘बुल्लेया’ आज आपका दिन बना देगा. फिल्म का यह दूसरा गाना है जिसे रिलीज किया गया है|

1. शानदार बोल और दिल को छू लेने म्यूजिक से सजे इस गाने को सुनने के बाद यकीनन आपके रोमांटिक बड्स एक्टिव हो जाएंगे और आप रोमांस की दूनिया के इस नए सफर को एंजॉय करेंगे|

2. सूफी अल्फाजों के साथ पिरोए गए इस गाने के वीडियो में शामिल किए गए शॉट्स में ऐश्वर्या और रणबीर का रोमांटिक अंदाज देखना वाकई मजेदार है. दोनों की रोमांटिक कैमिस्ट्री का जवाब नहीं. अरसे बाद ऐश्वर्या किसी रोमांटिक रोल में इतनी सहज दिख रही हैं|

3. गाने में अनुष्का शर्मा के साथ भी रणबीर के लव ट्रायएंगल को दिखाया गया है इसलिए गाने में दिलचस्पी और भी बढ़ जाती है|

4. गाने के बोल चाहे सूफी हैं लेकिन हाई बीट्स म्यूजिक कंपोजि‍शन के साथ यह गाना मौजूदा म्यूजिक ट्रेंड के हिसाब से बिलकुल फिट है|

5. गाने में रणबीर कपूर का अंदाज उनकी फिल्म ‘रॉकस्टार’ में उनके किरदार की याद भी दिलाता है. और रणबीर का यह नया रोमियो रूप भी दर्शकों को पसंद आएगा. कुल मिलाकर बुल्लेया गाना शानदार है और सॉन्ग लवर्स की हिट लिस्ट में यह टॉप पर जरूर जगह बना सकता है.

‘बुल्लेया’ को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे गाया है अमित मिश्रा और शिल्पा राओ ने|

 

 

Source: AAj Tak

‘एे दिल है मुश्किल’ के नए गाने ‘बुल्लेया’ के बारे में जानें ये पांच खास बातें Read More

कटरीना कैफ से हुई बेवफाई का बदला लेंगे ‘सुल्तान’ सलमान

phpthumb_generated_thumbnail जैसे बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया जाता है कि अगर किसी हीरोइन के साथ कोई बेवफाई करता है तो दूसरा हीरो या तो उसे सहारा देता या फिर उस बंदे को बर्बाद करने के लिए जी-जान लगा देता है। ठीक ऐसा ही आने वाले दिनों में बॉलीवुड में नजर आएगा’सुल्तान’ सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ से हुई बेवफाई का बदला बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर से लेते नजर आएंगे। बता दें कि रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का बे्रकअप हो गया है। ये जोड़ी 6 साल तक डेटिंग करने के बाद एक-दूसरे अलग हो चुकी हैकुछ समय पहले तक दोनों के प्रेम-प्रसंग की खबरों से अखबार, मैगजीन्स के पन्ने गुलजार थे और वेबसाइट्स पर इन खबरों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा था। लेकिन प्रेम की इस जन्नत में फिल्मों से जुड़ी नाकामी रूप सांप ने जगह बना ली और दोनों प्रेमियों की राहें जुदा हो गईं। दोनों ने लगभग 6 साल डेटिंग की इस दौरान ना तो कटरीना और ना ही रणबीर का करियर बूम कर पाया। इस दौरान उनकी एक बाद एक फिल्में फ्लॉप हुईं हो सकता है ब्रेकअप की असली वजह भी यहीं होरणबीर से अलग होने के बाद एक बार फिर कटरीना को अपने एक्स की याद आई और दोस्त सलमान ने भी आगे बढ़कर उन्हें सहारा दिया और दिल खोलकर दोस्ती का इजहार किया। सलमान ने कटरीना को सहारा ही नहीं दिया, बल्कि ‘एक था टाइगर’ के सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ में उन्हें रोल भी दिला दिया इस बार क्रिसमस पर धमाका कर सकते हैं सलमान अक्सर त्योंहारों पर धमाका करने वाले सलमान खान ने अगले साल क्रिसमस वाले हफ्ते को अपनी फिल्म की रिलीज के लिए चुना है। मजे की बात ये है कि इसी हफ्ते में रणबीर कपूर की संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित बायोपिक को रिलीज किया जाना है। आपको बता दें कि जब से रणबीर कपूर के पर्दे पर संजय दत्त का किरदार निभाने की बात चल रही है तब से संजय से भी सलमान दूरी बनाए हुए हैं। पहले दोनों ही कलाकारों में जबरदस्त ब्रोमांस देखने को मिलता था जो संजय के जेल से आने के बाद एकदम हवा है सलमान करना चाहेंगे एक तीर से दो शिकार अब सलमान का एक तीर से दो निशाने लगाने का इरादा हो सकता है क्योंकि बॉलीवुड में वह कईयों को ठिकाने लगाते आए हैं, और इस बार वह अपनी फिल्म के जरिए दो लोगों को ठिकाने लगाने का इरादा रखते हों। कहते हैं सलमान खान एक बार जो सोच लेते हैं वह करके ही दिखाते हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि खराब समय के शिकार हुए रणबीर कितने होशियार निकलते है। क्योंकि सलमान खान अपने दोस्त शाहरुख खान की ‘रईस’ को पहले ही दर-बदर कर चुकें रणबीर को अभी से होशियार होना जाना चाहिए क्योंकि सलमान खान का इरादा उन्हें बॉक्स ऑफिस पर धोबी पछाड़ के जरिए कटरीना वाले प्रसंग का हिसाब बराबर करने का भी हो सकता है।

Source By: पत्रिका

कटरीना कैफ से हुई बेवफाई का बदला लेंगे ‘सुल्तान’ सलमान Read More

जानें कैटरीना से ब्रेक‍अप को लेकर क्‍या बोले रणबीर, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात ?

katrina-kaif-ranbir-kaapoorअभिनेता रणबीर कपूर ने पहली बार कैटरीना कैफ संग अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है. इस साल की शुरुआत में दोनों एकदूसरे से अलग हो गये थे. इसके बाद लोगों को लगा कि शायद दोनों इस रिश्‍ते को एक दूसरा मौका दे सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और दोनों अपने-अपने रास्‍तों में आगे बढ़ गये|

एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने अपने अंदर छुपी बातों को सबके सामने खोल दिया. उन्‍होंने कहा,’ उन दिनों इस रिश्‍ते के टूटने की कई वजहें थी, जिसमें आधारहीन अफवाहें और खबरें भी शामिल है. ब्रेकअप का दर्द होता है. कैटरीना मेरी जिदंगी में मेरे माता-पिता के बाद सबसे प्रभावशाली महिला थी|

दोनों की मुलाकात वर्ष 2009 की फिल्‍म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के दौरान हुई थी. रणबीर उस समय दीपिका पादुकोण के साथ थे और कैटरीना सलमान खान के साथ. लेकिन 2010 में खबरें आई कि रणबीर का दीपिका से और कैटरीना का सलमान से ब्रेक‍अप हो गया है|

वर्ष 2012 में दोनों के करीब आने की खबरें आने लगी. इसके बाद 2013 में कैटरीना और रणबीर स्‍पेन में छुट्टियां मनाते नजर आये. दोनों की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और इसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगी|

र्ष 2014 में दोनों ने अग-अलग इंटरव्‍यू में कहा कि दोनों एकदूसरे की जिंदगी में एक खास जगह है. इसके बाद कंफर्म हो गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्टस की मानें तो इसी साल रणबीर अपने माता-पिता का घर छोड़कर कैटरीना के साथ लिव-इन में रहने लगे थे. रणबीर की मां नीतू कपूर ने कैटरीना के साथ अपनी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी|

वर्ष 2015 में खबरें आई कि दोनों सगाई करनेवाले हैं और इसी साल के अंत तक दोनों शादी कर सकते हैं. लेकिन साल की शुरुआत में ही दोनों के अलग होने की खबरों ने सबको चौंका दिया. रणबीर फिर से अपने मां-पिता के साथ शिफ्ट हो गये|

जानें कैटरीना से ब्रेक‍अप को लेकर क्‍या बोले रणबीर, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात ? Read More

‘धूम 4’ में सलमान के विलेन बनने को लेकर अटकलें हुईं साफ

salman-bike~22~06~2016~1466577588_storyimageबॉलीवुड दबंग सलमान खान की ‘धूम’ सीरिज की फिल्म ‘धूम 4’ में काम करने लो लेकर अटकलें साफ कर दी गई हैं। चर्चा थी कि जॉन अब्राहम, रितिक रोशन और आमिर खान के बाद धूम सीरिज की इस फिल्म में सलमान विलेन के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन सलमान ने इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। सलमान ने बताया कि मुझे तो इस फिल्म के लिए अब तक अप्रोच भी नहीं किया गया है। मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आनी शुरू हुईं। कहा यह भी जा रहा था कि सलमान के अपोजिट वाणी कपूर को साइन किया गया है। वहीं, ‘धूम 4’ में अभिषेक बच्चन की जगह रणवीर सिंह लेंगे।

‘धूम 4’ में सलमान के विलेन बनने को लेकर अटकलें हुईं साफ Read More