Delhi Election Result: दिल्ली में कौन-कहां से जीता? यहां देखें लिस्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections Result 2020) के नतीजों की तस्वीर करीब-करीब साफ हो चुकी है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. अभी तक 20 सीटों के नतीजे आ गए हैं. इनमें से 17 सीटों पर आम आदमी पार्टी (AAP) को जीत मिली है, जबकि बीजेपी को 3 सीट पर विजय मिली है. अब तक के रुझानों में AAP 52 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि 6 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है.
देखें किस सीट से किसे मिली जीत:-
1>> ओखला- अमानातुल्ला खान (AAP)
2>> तिलकनगर- जरनैल सिंह (AAP)
4>> त्रिनगर- प्रीति तोमर (AAP)
5>> शालीमार बाग- वंदना कुमारी (AAP)6>>सीलमपुर- अब्दुल रहमान (AAP)
7>> बल्लीमारान- इमरान हुसैन (AAP)
8>> विश्वास नगर- ओपी शर्मा (BJP)
9>> ग्रेटर कैलाश- सौरभ भारद्वाज (AAP)
10>> राजेंद्र नगर -राघव चड्ढा (AAP)
11>> कालकाजी-आतिशी मार्लेना (AAP)
12>>रिठाला- मोहिंदर गोयल (AAP)
13>>सुल्तानपुर माजरा- मुकेश कुमार अहलावत (AAP)
14>>मॉडल टाउन- अखिलेश पति त्रिपाठी (AAP)
15>> मटिया महल-शाहिब इकबाल (AAP)
16>> लक्ष्मी नगर- अभय वर्मा (BJP)
17>> पटपड़गंज – मनीष सिसोदिया (AAP)
18>> गांधीनगर- अनिल वाजपेयी (BJP)
19>> गोकुलपुर – सुरेंद्र कुमार (AAP)
20>> जनकपुरी- राजेश ऋषि (AAP)
Delhi Election Result: दिल्ली में कौन-कहां से जीता? यहां देखें लिस्ट Read More