Maithili Thakur’s Trolling After Release of ‘Kisi Roz’ from ‘Auron Mein Kahan Dum Tha’

Ajay Devgn and Tabu starrer ‘Auron Mein Kahan Dum Tha’ releases its third track ‘Kisi Roz’, leading to mixed reactions for singer Maithili Thakur.

Neeraj Pandey’s upcoming romantic-thriller film Auron Mein Kahan Dum Tha has been making headlines lately, particularly with the release of its latest song, ‘Kisi Roz’. This track, featuring the vocal talents of acclaimed Indian classical singer Maithili Thakur, comes after the successful reception of earlier releases ‘Tuu’ and ‘Ae Dil Zara.’ However, the release of ‘Kisi Roz’ has sparked controversy, resulting in significant trolling directed at Thakur.

The trolling stems from an earlier statement made by Maithili Thakur in 2020 following the tragic demise of actor Sushant Singh Rajput. After this event, Thakur declared on her brother Rishabh Thakur’s YouTube channel that she would no longer sing for Bollywood films, choosing instead to focus on traditional folk music in various languages. However, her recent involvement with the Bollywood film Auron Mein Kahan Dum Tha has led to backlash from some fans who feel she has gone back on her word.

Comments flooded Thakur’s Instagram post promoting ‘Kisi Roz’, with users criticizing her for not adhering to her previous vow. One user commented, “Bahan aap to Bollywood k liye nahi gaane wali thi,” while another added, “Aap ne kaha tha ab Bollywood mein nahi gaoagi, phir interview mein vo sab kehne ki kya zaroorat thi?” Some users even questioned her commitment to her earlier stance, asking, “Aisa waada kyun karna jise nibha na pao?”

On the flip side, many supporters defended Thakur and praised her for her vocal performance. Comments like “My respect has increased for Maithili didi… there is a classic in Bollywood too” showcased the appreciation for her talent despite the trolling. Others remarked, “Troll karne se pehle ye dekh lo iss tarah ke lyrics har koi nahi gaa sakta,” highlighting her unique singing ability.

In addition to the online reactions, there have been developments regarding the film’s release date. Originally scheduled for July 5, 2024, the release of Auron Mein Kahan Dum Tha has been postponed due to the competition posed by the successful film Kalki 2898 AD. Media reports suggest that the film will now likely premiere in the second week of July, with attention also focused on August 2.

About the Film
Auron Mein Kahan Dum Tha follows a couple whose love story spans 23 years, from 2003 to 2023. The narrative explores the emotional depth and evolving dynamics of their relationship, marked by tragedy as Krishna, portrayed by Ajay Devgn, becomes embroiled in a series of murders leading to his life imprisonment. This separation ultimately affects Vasudha, who remarries during Krishna’s absence. After 22 years in jail, Krishna seeks to reunite with Vasudha, culminating in a poignant final meeting. This film marks the tenth collaboration between Ajay Devgn and Tabu, featuring notable actors like Shantanu Maheshwari, Jimmy Shergill, and Saiee Manjrekar in pivotal roles.

Maithili Thakur’s Trolling After Release of ‘Kisi Roz’ from ‘Auron Mein Kahan Dum Tha’ Read More
Kangna Bold Look

कंगना रनौत का बोल्ड लुक अवतार -हो रही है ट्रोल

कंगना रनौत (Kangna Ranaut) मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाली, अक्सर एथनिक लुक में ही नजर आती हैं लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला. कंगना ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें उनका लुक काफी हॉट नजर आ रहा है.

 

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग खत्म कर ली है. उन्होंने रैप अप पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं. फिल्म में कंगना एक्शन अवतार में दिखेंगी. अब उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. उनके पीछे सनसेट नजर आ रहा है. किसी लेक के किनारे खड़े होकर वह पोज दे रही हैं.

तस्वीरों में कंगना (Kangana Ranaut) ने व्हाइट कलर की ब्रालेट पहनी है और उसे हाई वेस्ट पैंट के साथ कैरी किया हुआ है. कंगना ने लुक को कंपलीट करने के लिए बालों का बन बनाया हुआ है. न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में एक शेर लिखा है- ‘मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर पर दम निकले !

कंगना की आने वाली फिल्म धाकड़ से कंगना आज कल चर्चे में है कंगना की IMDB प्रोफाइल देखने के लिए क्लिक करें :

 

कंगना रनौत का बोल्ड लुक अवतार -हो रही है ट्रोल Read More
Malika sherawat

मल्लिका शेरावत ने शेयर की टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीर, दिखा बोल्ड अंदाज

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भले ही फिल्मों में नजर न आ रही हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मल्लिका आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Burgundy is one of my favorite colors. wearing @gucci dress #fashion #fashionista #funtimes

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

अब एक्ट्रेस ने अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है. फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है. इस तस्वीर में मल्लिका अपनी बैक फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

सोशल मीडिया पर मल्ल्किा की तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.  फोटो शेयर करते हुए मल्लिका ने लिखा- “♣️♣️ #mood #blackandwhite #photo.”

 

View this post on Instagram

 

? #mondaymood #bosslady

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

बता दें कि मल्लिका फिटनेस फ्रीक हैं. वो सोशल मीडिया पर अपने  वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वर्क फ्रंट पर, मल्ल्किा बड़े पर्दे से लंबे समय से दूर हैं.  हालांकि, मल्लिका ने डिजिटल दुनिया में कदम रख लिया है.

 

View this post on Instagram

 

✨? #sundayvibes

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

मल्लिका एकता कपूर हॉरर कॉमेड वेब सीरीज बू सबकी फटेगी में नजर आई थीं. इस वेब सीरीज में वो भूत बनी थीं. उनके कैरेक्टर का नाम था हसीना. उनके किरदार को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था.

 

मल्लिका शेरावत ने शेयर की टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीर, दिखा बोल्ड अंदाज Read More
Suhana khan

दोस्तों संग शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने दिया पोज, वायरल हुईं Photos

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार सभी को है. रोमांस के बादशाह शाहरुख के बच्चे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस स्टार किड्स में से हैं और उनके बारे में बातें होती रही हैं. इतना ही नहीं इन बच्चों की हर हरकत पर कैमरे की नजर होती है. फैंस को अपने फेवरेट स्टार किड्स के बारे में सबकुछ जानना होता है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इनकी कई फोटोज वायरल भी हो रही होती हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल सुहाना की फोटोज

अब सुहाना खान की कुछ नई फोटोज सामने आई हैं, जिनके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. ये सुहाना की उनके दोस्तों संग फोटो है. जैसा कि आप जानते हैं शाहरुख की दुलारी बेटी सुहाना, अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं. ऐसे में सुहाना ने अपने दोस्तों और यूनिवर्सिटी के साथियों संग फोटोज खिंचवाई हैं, जो सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

इन फोटोज में आप सुहाना को हंसते और स्टाइल में पोज करते देख सकते हैं. उनके साथी भी फोटो के लिए पोज कर रहे हैं. इन सभी को देखकर लगता है कि ये किसी स्टूडियो में एक्टिंग या डांस की प्रैक्टिस के लिए गए हैं. सभी के चेहरों की खुशी बहुत अच्छी लग रही है. सुहाना के फैन क्लब ने ये फोटोज शेयर की हैं.

बता दें कि सुहाना खान न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में फिल्मों की पढ़ाई कर रही हैं. कुछ समय पहले जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में सुहाना की दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बताया था कि न्यूयॉर्क में पढ़ाई के बाद सुहाना अपना बॉलीवुड डेब्यू प्लान करेंगी. सुहाना पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं. सुहाना खान अपने कॉलेज के समय थिएटर में काम कर चुकी हैं. उनके वायरल हुए वीडियो से पता चलता था कि वे बढ़िया एक्ट्रेस हैं.

 

दोस्तों संग शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने दिया पोज, वायरल हुईं Photos Read More
Bhoot poster

Bhoot:Part One The Haunted Ship: विक्की की हॉरर फिल्म रिलीज, आयुष्मान को दे पाएंगे टक्कर?

विक्की कौशल स्टारर फिल्म भूत: पार्ट वन द हॉन्टेड शिप रिलीज हो गई है. फिल्म भानू प्रताप सिंह के निर्देशन में बनी है. इसमें विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के अलावा आशुतोष राणा भी अहम रोल में हैं. इस फिल्म का क्लैश आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान से है. अब भूत फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी या नहीं, यह देखना है…

क्या है फिल्म की कहानी?

एक हादसे में अपनी छोटी बेटी और पत्नी (भूमि पेडनेकर) को खो चुका पृथ्वी (विक्की कौशल) अब मुंबई में अकेला रहता है और शिपिंग ऑफिसर की नौकरी करता है. पृथ्वी खुद को अपनी पत्नी और बेटी की मौत का जिम्मेदार मानता है इसलिए उसमें इस बात का गिल्ट हमेशा बना हुआ है. पृथ्वी के दिमाग पर ये ट्रॉमा इस हद तक है कि उसे अपनी पत्नी और बेटी दिखाई देते हैं. वह डॉक्टर से अपने हैलोसिनेशन्स का इलाज तो करवा रहा है लेकिन दवाइयां नहीं लेता ताकि उसकी पत्नी और उसकी बेटी उसे हमेशा ऐसे ही नजर आते रहें. सब कुछ ठीक चल रहा है और एक दिन अचानक समंदर किनारे एक सुनसान जहाज सी-बर्ड आकर खड़ा हो जाता है. यहीं से फिल्म की कहानी में ट्विस्ट आने शुरू होते हैं.

पहली बार हॉरर फिल्म में विक्की कौशल

ये विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म है. इससे पहले विक्की ने कोई हॉरर फिल्म नहीं की है. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं. साथ ही ये फिल्म यशराज बैनर की भी पहली हॉरर फिल्म है.

भूत के एक सीन के लिए 30 मिनट तक पानी के नीचे रहे विक्की कौशल

विक्की कौशल के लिए ये फिल्म करना काफी चैलेंजिग था. भूत के लिए विक्की ने अंडरवाटर सीन शूट किया था. फिल्म के लिए अंडरवाटर सीन्स करना काफी ट्रिकी था. टीम के एक सदस्य ने तो उन्हें यहां तक कह दिया था कि ये सीन शूट करते समय आपको लगेगा कि आप मरने वाले हैं लेकिन आप मरेंगे नहीं. फिल्म में अंडरवाटर सीन्स की शूटिंग पूरे पांच दिनों तक की गई थी. वो पूरे  30 मिनट तक पानी के नीचे रहे.

भूत के पोस्टर पर लगे थे कॉपी के आरोप

बता दें कि फिल्म के एक पोस्टर में विक्की कौशल आत्माओं के समंदर में फंसे नजर आ रहे थे. पोस्टर इतना अपीलिंग था कि रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद ये दावा किया गया कि विक्की कौशल की इस फिल्म का पोस्टर कॉपी किया गया. इसे निर्देशक लीजो जॉश पेसिलेरी की फिल्म जलीकट्टू से कॉपी किया गया.

पहले दिन कितना कमाएगी विक्की कौशल की भूत

फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन की बात करें को तो ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म पहले दिन  3.30 से 3.80 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है. वहीं बात करें अगर सुपर सिनेमा की तो उन्होंने अनुमान लगाया है कि फिल्म पहले दिन 5.50 करोड़ से लेकर 6.50 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है.

सच्ची घटना पर आधारित है भूत

विक्की कौशल की फिल्म की कहानी एक हॉन्टेड शिप के बारे में है, जो एक दिन अचानक मुंबई के एक बीच के किनारे आ जाता है. इस जहाज पर एक भी आदमी नहीं है. बता दें कि ये कहानी सच्ची घटना पर आधारित है.

आयुष्मान की फिल्म से विक्की कौशल की टक्कर?

बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म भूत की आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान से टक्कर है. शुभ मंगल ज्यादा सावधना में आयुष्मान खुराना और जीतेंद्र कुमार लीड रोल में हैं.

‘गर्लफ्रेंड’ कटरीना कैफ को कैसी लगी फिल्म?

विक्की कौशल की खास दोस्त कटरीना कैफ ने भूत फिल्म देखी. उन्होंने इस फिल्म को शानदार बताया है. कटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस फिल्म की तारीफ की और इस फिल्म को मस्ट वॉच बताया है. वही विक्की ने भी कैटरीना की स्टोरी के जवाब में उन्होंने ‘शुक्रिया के’ कहकर अपनी बात रखी.

कैसा था फिल्म का ट्रेलर?

फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिक्स रिस्पॉन्स मिला था. लोगों ने  ट्रेलर के अंधेरे में होने, भूत और सीन के डरावना ना होने और बाकी चीजों की शिकायत की थी.

 

Bhoot:Part One The Haunted Ship: विक्की की हॉरर फिल्म रिलीज, आयुष्मान को दे पाएंगे टक्कर? Read More
Salman Khan on Valentine Day

वेलेंटाइन डे पर सिंगल युवाओं के लिए सलमान खान लेकर आए हैं यह खास तोहफा

सलमान खान लंबे समय से सिंगल चल रहे हैं। पिछले कुछ सालों से सलमान ने अपनी लव लाइफ में किसी को भी एंट्री नहीं दी है। अब वेलेंटाइन वीक में वह अपनी रिलेशनशिप स्टेटस से जुड़ा ‘स्वैग से सोलो’ गाना लेकर आ गए हैं। इस गाने के जरिए वह युवाओं को सिंगल रहने के फायदे गिना रहे हैं। इस गाने को रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है तो वहीं संगीत तनिष्क बागची ने दिया है। यह गाना एक तरह का विज्ञापन है जिसे एक पेय पदार्थ कंपनी के लिए शूट किया गया है।

स्वैग से सोलो’ गाना करीब 1 मिनट 50 सेकेंड का है जिसे टी-सीरीज के यू टयूब चैनल पर लॉन्च किया गया है। गाने की शुरुआत में धांसू स्टाइल में सलमान खान की एंट्री होती है। आते ही वह सबसे पहले पेय पदार्थ पीते हैं और उसके बाद वहां मौजूद लड़कियों के साथ डांस करना शुरू कर देते हैं। पूरे गाने के लिरिक्स ऐसे लिखे गए हैं जिसमें बताया गया है कि सलमान अकेला रहना पसंद करते हैं।

सलमान की जिंदगी बहुत ही सुकून से चल रही है। वह इसे खत्म नहीं करना चाहते हैं। जिसके चलते लड़कियां तो उनके करीब आने की कोशिश करती हैं लेकिन वह उनसे दूर भागते हैं। इस गाने में कुल मिलाकर सलमान अपने जिंदगी के फलसफे पर डांस कर रहे हैं। इस गाने के जरिए सलमान की सिंगल छवि को विज्ञापन में भुनाने की कोशिश की जा रही है। गाने के अंत में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी नजर आते हैं।

 

 

वेलेंटाइन डे पर सिंगल युवाओं के लिए सलमान खान लेकर आए हैं यह खास तोहफा Read More
Sikara Movie Review Poster

Shikara Movie Review: त्रासदी की पृष्ठभूमि में एक प्रेम कहानी

Shikara-movie-review-in-hindi-starring-adil-khan-vidhu-vinod-chopra

आज से करीब 30 साल पहले, 19 जनवरी 1990 को हजारों कश्मीरी पंडितों को आतंक का शिकार होकर अपना घर छोड़ना पड़ा था। उन्हें उम्मीद थी कि वे जल्दी ही अपने घरों में दुबारा से उसी तरह रह पाएंगे, जैसे दशकों से रहते आए थे। उन्हें उम्मीद थी कि उनके लिए संसद में शोर मचेगा, लेकिन उनके पक्ष में कहीं से कोई आवाज नहीं उठी। तब से लेकर अब तक 30 साल बीत गए, आज भी वे अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए हैं। कई कश्मीरी पंडित अपने घर में फिर से रहने की आस अपने सीने में दबाए दुनिया से विदा भी हो गए।
Shikara MOvie Poster

निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ इसी कथ्य के आसपास रख कर बुनी गई फिल्म है। हालांकि उन्होंने घाटी में आतंक की खेती और उसके परिणामस्वरूप कश्मीरी पंडितों पर हुए वीभत्स अत्याचारों को फिल्म में बस संदर्भ के रूप में रखा है और इसे एक कश्मीरी पंडित जोड़े की प्रेम कहानी के रूप में ज्यादा प्रस्तुत किया है। कहानी शुरू होती है 1987 में, जब कश्मीर घाटी कश्मीरी पंडितों की भी उतनी ही थी, जितनी कश्मीरी मुसलमानों की। जब दोनों समुदाय पूरे सौहाद्र्र के साथ मिल-जुल कर रहते थे। फिल्म खत्म होती है 2018 में, जब हजारों कश्मीरी पंडित अभी भी शरणार्थी का जीवन जीने को अभिशप्त हैं।

कश्मीर में एक फिल्म की शूटिंग हो रही है। निर्देशक को एक्स्ट्रा कलाकारों के रूप में एक कश्मीरी जोड़ा चाहिए। उसके असिस्टेंट शिव प्रकाश धर (आदिल खान) और शांति सप्रू (सादिया) को चुनते हैं। शिव कविताएं लिखता है, शांति नर्स है। इस घटना के बाद दोनों में प्यार हो जाता है और वे शादी कर लेते हैं। वह अपनी पहली रात डल झील में एक शिकारा में बिताते हैं, इसीलिए शांति अपने नए घर का नाम शिकारा रखती है। वह शिव के लिए रोगन जोश बनाती है और शिव उसके लिए कविताएं लिखता है- ‘तेरे होने से घर भरा-भरा सा लगे।’ लेकिन उनका ये सुख ज्यादा दिन नहीं टिकता। एक-दो सालों में परिस्थितियां ऐसी बदलती हैं कि कश्मीरी पंडितों के घर जलने शुरू हो जाते हैं, उनकी हत्याएं होने लगती हैं और उन्हें कश्मीर छोड़ कर भागना पड़ता है और जम्मू में एक शरणार्थी कैम्प में अपना जीवन गुजारना पड़ता है…

यह फिल्म मुख्य रूप से शिव और शांति की प्रेम कहानी है। निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने घाटी में आतंकवाद और कश्मीरी पंडितों की त्रासदी को सिर्फ संदर्भ के रूप में प्रयोग किया है। उसकी थोड़ी-सी झलक दिखलाई है। वह भी फिल्म के पूर्वाद्र्ध में ही। मध्यांतर के बाद फिल्म पूरी तरह शिव और शांति की प्रेम कहानी पर फोकस करती है। विधु अपनी बात प्रतीकों में ज्यादा कहते हैं। लेखक राहुल पंडिता, अभिजात जोशी और विधु घाटी में आतंकवाद के कारणों की ज्यादा चर्चा नहीं करते। ज्यादा सवाल नहीं उठाते, बस प्रेम पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इसीलिए फिल्म में कश्मीरी पंडितों के घर जलने के जो दृश्य है, उसमें निर्देशक उपद्रवियों के चेहरे दिखाने की बजाय उनकी परछाइयों को दिखलाते हैं। वे बस यह समझाने की कोशिश करते हैं कि सरकारी दमन और अमेरिका कश्मीर में आतंकवाद के पीछे मुख्य वजह हैं। इसीलिए फिल्म का नायक अमेरिका के राष्ट्रपति को चिट्ठियां लिखता है, भारत के हुक्मरानों को नहीं।

लेकिन इस फिल्म की प्रेम कहानी बहुत सशक्त है। वह अंदर तक भिगोती है। प्रेम की शक्ति में भरोसा पैदा करती है। शिव और शांति का प्रेम जिंदगी के सबसे कठिन लम्हों में भी कम नहीं होता। वह प्रेम ही है, जो उनके जीवन को कड़वा होने से बचाता है और अपने पीड़कों के प्रति भी कड़वा होने से बचाता है। रंगराजन रामभद्रन की सिनेमेटोग्राफी शानदार है। वह अपने कैमरे से कश्मीर की नैसर्गिक खूबसूरती, वहां के जनजीवन और फिल्म के मूड को बेहतरीन तरीके से पेश करते हैं। विधु की एडिटिंग भी अच्छी है। फिल्म का गीत-संगीत सामान्य है।

शिव के रूप में आदिल खान का अभिनय बहुत अच्छा है। पहली ही फिल्म में उन्होंने शानदार काम किया है। एक निर्वासित कश्मीरी पंडित की पीड़ा को उन्होंने प्रभावी तरीके से अपने अभिनय से उभारा है। शांति के रूप सादिया भी प्रभावित करती हैं। उनकी भी यह पहली फिल्म है और पहली फिल्म में ही वह प्रभावित करने में सफल रही हैं। शिव के ममेरे भाई नवीन के रूप में प्रियांशु चटर्जी की भूमिका छोटी है, लेकिन वह याद रह जाते हैं। लतीफ की भूमिका जिस कलाकार ने निभाई है, उसका अभिनय भी अच्छा है। बाकी छोटी-छोटी भूमिकाएं निभाने वाले कलाकारों ने भी अपना काम ठीक किया है।

अगर इस फिल्म को आप एक प्रेम कहानी के रूप में देखेंगे, तो आपको प्रभावित करेगी, भावुक करेगी, आपमें करुणा भरेगी। लेकिन आप इसे कश्मीरी पंडितों के निष्कासन, उनकी त्रासदी से जोड़ कर देखेंगे, तो आप शययद निराश हो सकते हैं, क्योंकि इसमें उनकी पीड़ा को मुखर अभिव्यक्ति नहीं मिलती है। सिनेमाई मापदंडों के आधार पर यह एक श्रेष्ठ फिल्म है और असर छोड़ती है।

Shikara Movie Review: त्रासदी की पृष्ठभूमि में एक प्रेम कहानी Read More

‘धूम 4’ में सलमान के विलेन बनने को लेकर अटकलें हुईं साफ

salman-bike~22~06~2016~1466577588_storyimageबॉलीवुड दबंग सलमान खान की ‘धूम’ सीरिज की फिल्म ‘धूम 4’ में काम करने लो लेकर अटकलें साफ कर दी गई हैं। चर्चा थी कि जॉन अब्राहम, रितिक रोशन और आमिर खान के बाद धूम सीरिज की इस फिल्म में सलमान विलेन के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन सलमान ने इस तरह की सभी अटकलों को खारिज कर दिया है। सलमान ने बताया कि मुझे तो इस फिल्म के लिए अब तक अप्रोच भी नहीं किया गया है। मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आनी शुरू हुईं। कहा यह भी जा रहा था कि सलमान के अपोजिट वाणी कपूर को साइन किया गया है। वहीं, ‘धूम 4’ में अभिषेक बच्चन की जगह रणवीर सिंह लेंगे।

‘धूम 4’ में सलमान के विलेन बनने को लेकर अटकलें हुईं साफ Read More
Meera-Rajput-Pankaj Kapoor Shahid Kapoor

जानिए मीरा राजपूत के एक्टिंग डेब्यू पर क्या बोले पंकज कपूर और शाहिद

Meera-Rajput-Pankaj Kapoor Shahid Kapoorपिछले साल शाहिद कपूर ने दिल्ली की मीरा राजपूत से शादी की थी। उनका एक्टिंग से कोई लेना देना नहीं है। हाल ही में वे शाहिद के दोस्त, कोरियोग्राफर और भावी निर्देशक बोस्को मार्टिस के साथ नजर आईं। बोस्को अपनी पहली फिल्म निर्देशित करने वाले हैं। चर्चा उठी कि मीरा भी फिल्म डेब्यू कर रही हैं। इस पर शाहिद ने कहा, ‘मैं जो जो चीजें पढ़ रहा हूं मुझे मजा आ रहा है। मैं आपको ये नहीं कहूंगा कि क्या सच है और क्या झूठ पर आप लोग ही सोचो। मीरा मेरी पत्नी हैं, एक्ट्रेस नहीं।’ पंकज कपूर क्या बोले…
हालांकि इस पर पंकज कपूर का कहना कुछ और था। उन्होंने कहा कि अगर मीरा अभिनय करना चाहे तो वे उनका समर्थन करेंगे। पंकज ने कहा, ‘ये उनकी जिंदगी है। वो जो करना चाहें कर सकती हैं। मेरा इससे क्या लेना देना? ये उनके और उनके पति के बीच की बात है। मीरा मेरे लिए बच्ची हैं। मुझे भला क्यों आपत्तियां होने लगीं? मेरी ओर से वे जो भी करना चाहे करें मैं उनका समर्थन करूंगा।’
जानिए मीरा राजपूत के एक्टिंग डेब्यू पर क्या बोले पंकज कपूर और शाहिद Read More