“विवादों में घिरे कॉमेडियन कपिल शर्मा के बचाव में अब उनकी कथित प्रेमिका प्रीति सिमोस भी उतर आई है”

phpthumb_generated_thumbnailमुंबई। भ्रष्टाचार के खिलाफ ट्वीट करके विवादों में घिरे कॉमेडियन कपिल शर्मा के बचाव में अब उनकी कथित प्रेमिका प्रीति सिमोस भी उतर आई है। प्रीति ‘द कपिल शर्मा शो’ की क्रिएटिव डायरेक्टर है और उनके कपिल शर्मा के साथ अफेयर की भी चर्चा की जाती है। प्रीति से पहले अरबाज खान, सोहेल खान तथा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी कपिल के सपोर्ट में आ चुके हैं। गौरतलब है कि कपिल शर्मा ने बीते सप्ताह बीएमसी में भ्रष्टाचार को लेकर एक ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से भी सवाल किया था कि क्या यही हैं अच्छे दिन? इसके बाद वह बीएमसी तथा शिवसेना के निशाने पर आ गए। इसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक ओर जहां बीएमसी ने जहां उनके खिलाफ अतिक्रमण की शिकायत की है वहीं दूसरी ओर राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोशल मीडिया पर प्रीति ने कपिल शर्मा के समर्थन में आते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए और उनके चाहने वालों से कपिल के खिलाफ आने वाली खबरों पर भरोसा न करने और उन्हें तूल न देने की अपील की।

2013 से है कपिल की टीम में है शामिल प्रीति सिमोस वर्ष 2013 से ही कपिल शर्मा की टीम में शामिल है। प्रीति काफी समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है और एक जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने 2013 में कलर्स चैनल पर ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की टीम को क्रिएटिव डायरेक्टर के तौर पर ज्वाइन किया था और तब से टीम के साथ हैं। दोनों ने ही कभी भी अपने रिश्ते पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा लेकिन दोनों के अफेयर की चर्चा सोशल मीडिया पर है।

 

 

 

Source By: पत्रिका

“विवादों में घिरे कॉमेडियन कपिल शर्मा के बचाव में अब उनकी कथित प्रेमिका प्रीति सिमोस भी उतर आई है” Read More