janhit mein jaari poster

जनहित में जारी में कंडोम बेचती दिखेगी नुशरत बरूचा, ट्रेलर हो रहा है ट्रेंड

जनहित में जारी में कंडोम बेचती दिखेगी नुशरत बरूचा, ट्रेलर हो रहा है ट्रेंड

Nushrratt Baruccha will be seen selling condoms in Janhit Men Jaari, trailer is trending

फिल्म जनहित में जारी का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है | बताया जा रहा है की अपने दमदार रोल से नुशरत बरुचा लोगों को काफी लुभा रही है | इस फिल्म का निर्देशन बसंतु सिंह ने किया है | फिल्म कॉमेडी ड्रामा है | 

Janhit men jaari Trailer released: बॉलीवुड की एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) ने एक बार फिर से दर्शकों को अपने दमदार रोल से आकर्षित किया है जी हाँ नुसरत भरुचा के फिल्म के सलेक्शन की बात ही कुछ और है | नुसरत भरुचा ने अब तक जितनी फिल्मो में काम किया है वो फुल एंटरटेन करने वाली फिल्म होती है | फिल्म सेलेक्सन में माहिर नुसरत की एक अपनी फेन फोलोविंग है |
आइये बात करते हैं “जनहित में जारी” के स्टोरी लाइन की जो की ट्रेलर देखकर ही समझ में आ जाता हैं
बताया जा रहा है की अपने दमदार रोल से नुशरत बरुचा फेंस को काफी लुभा रही है | इस फिल्म का निर्देशन बसंतु सिंह ने किया है | फिल्म कॉमेडी ड्रामा है | कॉमेडी के माध्यम से सोशल मेसेज दे रहे हैं की आधुनिक भारत में जहाँ एक तरफ जनसँख्या वृद्धि हो रही है इसपर रोक लगेगा | पुरुषों को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता लेकिन जब स्त्री गर्भवती हो जाती है तो उसको अबोर्सन करवाना कितना कठिन है | आपको पता है की भारत में गर्भपात कराना क़ानूनी अपराध माना जाता है और बिना शादी के बच्चे को जन्म देना सामाजिक कोढ़ मन जाता है | ऐसे में जरुरत है नौजवान युवक एवं युवती को शिक्षित करना |

जनहित में जारी में कंडोम बेचती दिखेगी नुशरत बरूचा, ट्रेलर हो रहा है ट्रेंड Read More