Colorful crackers sale in Sector 15 Market on Holi festival

होली खेले रगुवीरा अवध में होली खेले रघुवीरा ” होली का त्यौहार आते ही सभी के चेहरे पर ख़ुशी छा जाती है बच्चे मन ही मन नई योजनाये बनाते है तो बड़े अपने नए अंदाज में होली मानाने लग जाते है यह त्यौहार बड़े , बूढ़े बच्चे सभी मिलकर मानते है I

इसके साथ – साथ दुकानदारों की भी चांदी है जगह जगह पर रंग, गुलाल, पिचकारी  छोटी से बड़ी दुकानें सजी है इस बार  संडे हेडलाइंस  टीम ने फरीदाबाद स्थित सेक्टर 15 के मार्केट का अवलोकन किया हर साल की तरह इस बार भी होली के लिए नए उत्पाद बाजार में दिखे रंग बिरंगे टी शर्ट जिसपर हैप्पी होली लिखा था लोगों  लुभा थी 100/- की टी शर्ट लोग मजे से खरीद रहे थे I जिस दुकान पर होली के सामान मिल  थे वहीँ कलरफुल पटाखे भी देखने को मिला, दुकानदारो से बात करने पर पता चला की ये पटाखे है जिससे रंग बिरंगे कलर निकलते है I होली का ये त्यौहार बैर को खत्म कर आपसी सौहार्द बढ़ने के लिए है लेकिन युवा पीढ़ी इसको रेस ड्राइविंग कर, शराब पी कर, भांग पीकर, लोगों को गालिया देकर, और पता नहीं कैसे कैसे मानते है I सोशल मीडिया के द्वारा लोग सन्देश भेजकर भी बधाई दे रहे है I

 

Colorful crackers sale in Sector 15 Market on Holi festival Read More