NTR Jr. Joins YRF Spy Universe as Indian Agent in ‘War 2’

NTR Jr. is all set to make a grand entrance into the YRF Spy Universe with ‘War 2’, where he’ll portray the role of an Indian agent, adding a fresh twist to the franchise. This highly anticipated installment, also starring Hrithik Roshan, promises an exhilarating cinematic experience.

The news of NTR Jr. joining the cast of ‘War 2’ alongside Hrithik Roshan has sent waves of excitement among fans. Speculations were rife about his character, with some anticipating him as the primary antagonist. However, according to reports from Pinkvilla, NTR Jr. is set to embody the role of an Indian agent, enriching the storyline with his unique perspective.

Following in the footsteps of Salman Khan’s ‘Tiger’, Hrithik Roshan’s ‘Kabir’, and Shah Rukh Khan’s ‘Pathaan’, NTR Jr. will be the newest addition to the YRF Spy Universe as an Indian agent. His character is poised to inject a fresh energy into the spy genre, with both Aditya Chopra and Ayan Mukerji eager to explore the dynamic between him and Hrithik Roshan in ‘War 2’. The film is crafted meticulously to keep the audience engaged with its intricate plotlines and multifaceted characters.

Aditya Chopra has ambitious plans for NTR Jr.’s character, extending beyond ‘War 2’. With the vision of creating the first truly pan-Indian cinematic universe, there are talks of spin-offs and cameo appearances in future films. This collaboration marks a significant step in introducing NTR Jr. to the Hindi cinema audience in a compelling manner.

War 2′ stands as the sixth installment in the YRF Spy Universe, followed by an untitled film featuring Alia Bhatt and Sharvari, directed by Shiv Rawail. The anticipation further escalates with ‘Pathaan 2’, led by Shah Rukh Khan, setting the stage for the highly awaited showdown between Salman Khan and SRK in ‘Tiger vs. Pathaan’. Scheduled for release during the Independence Day 2025 weekend, ‘War 2’, directed by Ayan Mukerji, promises to be a cinematic spectacle worth the wait.

NTR Jr. Joins YRF Spy Universe as Indian Agent in ‘War 2’ Read More
Salman Khan on Valentine Day

वेलेंटाइन डे पर सिंगल युवाओं के लिए सलमान खान लेकर आए हैं यह खास तोहफा

सलमान खान लंबे समय से सिंगल चल रहे हैं। पिछले कुछ सालों से सलमान ने अपनी लव लाइफ में किसी को भी एंट्री नहीं दी है। अब वेलेंटाइन वीक में वह अपनी रिलेशनशिप स्टेटस से जुड़ा ‘स्वैग से सोलो’ गाना लेकर आ गए हैं। इस गाने के जरिए वह युवाओं को सिंगल रहने के फायदे गिना रहे हैं। इस गाने को रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है तो वहीं संगीत तनिष्क बागची ने दिया है। यह गाना एक तरह का विज्ञापन है जिसे एक पेय पदार्थ कंपनी के लिए शूट किया गया है।

स्वैग से सोलो’ गाना करीब 1 मिनट 50 सेकेंड का है जिसे टी-सीरीज के यू टयूब चैनल पर लॉन्च किया गया है। गाने की शुरुआत में धांसू स्टाइल में सलमान खान की एंट्री होती है। आते ही वह सबसे पहले पेय पदार्थ पीते हैं और उसके बाद वहां मौजूद लड़कियों के साथ डांस करना शुरू कर देते हैं। पूरे गाने के लिरिक्स ऐसे लिखे गए हैं जिसमें बताया गया है कि सलमान अकेला रहना पसंद करते हैं।

सलमान की जिंदगी बहुत ही सुकून से चल रही है। वह इसे खत्म नहीं करना चाहते हैं। जिसके चलते लड़कियां तो उनके करीब आने की कोशिश करती हैं लेकिन वह उनसे दूर भागते हैं। इस गाने में कुल मिलाकर सलमान अपने जिंदगी के फलसफे पर डांस कर रहे हैं। इस गाने के जरिए सलमान की सिंगल छवि को विज्ञापन में भुनाने की कोशिश की जा रही है। गाने के अंत में कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भी नजर आते हैं।

 

 

वेलेंटाइन डे पर सिंगल युवाओं के लिए सलमान खान लेकर आए हैं यह खास तोहफा Read More
Shehnaaz Gill Bigg Boss 13

शहनाज़ Bigg Boss 13 से हुई बाहर? क्या है सच

सलमान खान (Salman Khan) कहते हैं कि इस हफ्ते जिस सदस्य को घर से बेघर किया जा रहा है… शहनाज इस घर में आपकी जर्नी अब खत्म हो गई है.

Shehnaaz Out from Bigg Boss 13
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के इस बार के वीकेंड के वार ( Weekend Ka Vaar) में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है| शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) रविवार के एपिसोड के बाद दिखाए गए प्रोमो वीडियो में यह कहते सुने गए कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) घर से बेघर हो गई हैं| इस खबर के बाद जहां शहनाज के फैन्स को तगड़ा झटका लगा है| वहीं घरवालों का भी रो-रोकर बुरा हाल है| ‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के घर से जाने का सबसे ज्यादा दुख सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के चेहरे पर दिखा| सिद्धार्थ की आंख से आंसू तो नहीं निकले, लेकिन शहनाज के जाने का गम चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था|

Shehnaaz Gill and Salman Khan

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर से क्या सच में सबसे बड़ी एंटरटेनर ने विदाई ले ली है| दरअसल फिनाले के करीब आते ही मेकर्स ने शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट क्रिएट किया है| बिग बॉस के फैन्स पेज के मुताबिक ये एक प्रैंक (Prank) है| घरवालों की शहनाज (Shehnaaz Gill) के लिए फिलिंग्स जानने के लिए सलमान खान (Salman Khan) ने वीकेंड के वार एपिसोड में एक प्रैंक किया| इस प्रैंक में शहनाज के घर के मुख्य द्वार से बाहर निकाला जाएगा, लेकिन फिर घर के अंदर बुला लिया जाएगा|
वायरल हो रहे प्रीकैप में सलमान खान कहते हैं कि इस हफ्ते जिस सदस्य को घर से बेघर किया जा रहा है… शहनाज इस घर में आपकी जर्नी अब खत्म हो गई है| इस खबर के बाद बाकी के घरवाले शहनाज को बाहर तक छोड़ने आते हैं| रश्मि और शहनाज के गले लगकर खूब रोती हैं| आरती भी शहनाज से गले मिलती हैं| इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला को भी शहनाज से थोड़ा दूर खड़ा देखा गया, लेकिन उन्होंने उसे गले नहीं लगाया| सिद्धार्थ इस दौरान काफी मायूस दिखाई दिए|
आपको बता दें कि शहनाज का घर में सभी के साथ एक अच्छा बॉन्ड हैं, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमेस्ट्री कुछ अलग ही है| दोनों एक दूसरे के साथ लड़ते दिखाई देते हैं, लेकिन कुछ ही पल में फिर से एक हो जाते हैं|

शहनाज़ Bigg Boss 13 से हुई बाहर? क्या है सच Read More

सलमान खान की गोवा में एंट्री पर BJP और NSUI ने की बैन की मांग, फैन का फोन छीनना पड़ा भारी

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फैन का फोन छीनना भारी पड़ गया है। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) को सलमान खान यह बर्ताव पसंद नहीं आया है। एनएसयूआई ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत से सलमान खान की गोवा में एंट्री बैन करने की तब तक मांग की है, जब तक सलमान खान सावर्जनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते।

दरअसल, बीते दिन गोवा एयरपोर्ट पर सलमान खान के साथ सेल्फी लेने के लिए एक फैन उनके आगे-आगे चल रहा था, लेकिन तभी भाईजान ने उस फैन का मोबाइल छीन लिया और वहां से आगे बढ़ गए। सलमान खान का ऐसा व्यवहार देखकर हर कोई हैरान रह गया।

वहीं, गोवा के जनरल सेक्रेटरी और पूर्व सांसद नरेंद्र सवाइकर ने भी सलमान खान के इस व्यवहार को बेहद ही बेकार बताया था और साथ ही उन्होंने सलमान खान से माफी की भी मांग की थी।

एनएसयूआई गोवा के प्रसिडेंट अहराज मुल्ला ने सलमान खान से माफी की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को लिखा कि मैं आपकी अथॉरिटी से यह निवेदन करता हूं कि कृप्या इस मामले को गंभीरता से देखें और एक्टर से माफी की मांग करें क्योंकि यह सावर्जनिक रूप से फैन का अपमान है, इस तरह के खराब रिकॉर्ड वाले हिंसक एक्टर को गोवा में आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। दक्षिण गोवा के भाजपा महासचिव नवीन पाई रायकर ने हवाईअड्डे की घटना के बारे में ट्वीट करते हुए 2002 के हिट एंड रन मामले का संदर्भ दिया जिसमें खान का नाम आरोपी के तौर पर सामने आया था। मुंबई की अदालत ने 2002 के मामले में सलमान को बरी कर दिया था और उच्चतम न्यायालय में मामले का फैसला लंबित है। रायकर ने ट्वीट किया, अंकल, यह गोवा में व्यवहार का तरीका नहीं है। ये मुंबई का फुटपाथ नहीं है जहां आप लोगों को अपनी कार से कुचलकर चले जाते हैं। सलमान खान आपको माफी मांगनी चाहिए।

सलमान खान की गोवा में एंट्री पर BJP और NSUI ने की बैन की मांग, फैन का फोन छीनना पड़ा भारी Read More

क्यों हुआ सलमान खान से ‘ब्रेकअप’, खुद यूलिया ने बताया

uilia_sm_650__112016085950एक बार फिर सलमान खान और यूलिया खबरों में हैं, पर इस बार खबरों में रहने की वजह इन दोनों की शादी नहीं बल्कि ब्रेकअप है. प्यार के मामले में हमेशा से अनलकी रहे सलमान खान और उनकी गर्लफ्रेंड यूलिया का ब्रेकअप हो गया है. ब्रेकअप की खबरों पर खुद यूलिया ने मुहर लगाई है.

यूलिया ने रोमानियन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ऐसा दिया है कि वो सलमान से दूरी बना चुकी हैं. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक लूलिया ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि इंडिया जाकर मुझे काफी कुछ सीखने को मिला. मैंने हिंदी में गाना शुरू कर दिया है. भारत और यहां में बहुत अंतर मुझे देखने को मिला, लेकिन मुझे इसकी आदत हो गई. वहां के लोगों की मानसिकता, कल्चर, लोग सबकुछ अलग है. वहां आपको ज्यादा प्राइवेसी नहीं मिलेगी. वहां पर एक ही घर में बहुत सारे लोग रहते हैं.’

इंटरव्यू में यूलिया ने यह भी कहा कि हमें वहां के हिसाब से कपड़े पहनने की जरूरत होती है, किस तरह के कपड़े पहनकर सड़कों पर निकलना है, ये ध्यान रखना होता है. बाद में मुझे अहसास हुआ कि मेरे कपड़े वहां के हिसाब बहुत डीप कट वाले हैं. लेकिन हां मैंने भारत और वहां की भाषाओं के बारे में भी कुछ सीखा|

खबरें तो यहां तक भी आईं कि दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है और वो इस साल नवंबर शादी करेंगे. वैसे इससे पहले सलमान खान का अफेयर कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय, सोमी अली और संगीता बिजलानी से रहा है|

Source: Aaj Tak

क्यों हुआ सलमान खान से ‘ब्रेकअप’, खुद यूलिया ने बताया Read More

वरुण के साथ बनेगी सलमान की जोड़ी, इस फिल्म में बनेंगे ‘गॉडफादर गुंडा’

09_11_2016-salmanvarun1नई दिल्ली। वरुण धवन अपनी फिल्म ‘जुड़वा 2’ को लेकर खासे उत्साहित है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में सलमान खान मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे और उनका रोल काफी दिलचस्प होगा।

शाहरुख खान ने किया कुछ ऐसा, नाराज हो गईं सोनम कपूर!

बता दें 1997 में आई फिल्म ‘जुड़वा’ में सलमान डबल रोल में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता को देखते हुए डेविड धवन ने इसके सीक्वल की तैयारी शुरू की है। सलमान को रिप्लेस कर वरुण को लेने का निर्णय भी डेविड का ही है। अब सलमान इस फिल्म में वरुण के साथ नजर आएंगे वो भी गॉडफादर गुंडा के किरदार में, ये रोल सुनने में ही काफी दिलचस्प लग रहा है। देखना होगा की दर्शकों को इनकी जोड़ी कैसी लगती है।

फिल्मों में अब खूब देखने को मिलेंगे ‘बोल्ड’ और ‘इंटीमेट’ सीन्स, नहीं चलेगी कैंची!

‘जुड़वा 2’ में वरुण के साथ श्रद्धा कपूर, आलिया भट्ट और जैकलिन फर्नांडिस का नाम सामने आ चुका है। हालांकि किसी के नाम पर मुहर फिलहाल नहीं लगी है। सलमान के साथ ‘जुड़वा’ में रंभा और करिश्मा कपूर रोमांस करती नजर आई थीं। अब देखना होगा इसके सीक्वल में इन दो एक्ट्रेस कौन रिप्लेस करती है।

 

Source: जागरण

वरुण के साथ बनेगी सलमान की जोड़ी, इस फिल्म में बनेंगे ‘गॉडफादर गुंडा’ Read More

कटरीना कैफ से हुई बेवफाई का बदला लेंगे ‘सुल्तान’ सलमान

phpthumb_generated_thumbnail जैसे बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया जाता है कि अगर किसी हीरोइन के साथ कोई बेवफाई करता है तो दूसरा हीरो या तो उसे सहारा देता या फिर उस बंदे को बर्बाद करने के लिए जी-जान लगा देता है। ठीक ऐसा ही आने वाले दिनों में बॉलीवुड में नजर आएगा’सुल्तान’ सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ से हुई बेवफाई का बदला बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर से लेते नजर आएंगे। बता दें कि रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का बे्रकअप हो गया है। ये जोड़ी 6 साल तक डेटिंग करने के बाद एक-दूसरे अलग हो चुकी हैकुछ समय पहले तक दोनों के प्रेम-प्रसंग की खबरों से अखबार, मैगजीन्स के पन्ने गुलजार थे और वेबसाइट्स पर इन खबरों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा था। लेकिन प्रेम की इस जन्नत में फिल्मों से जुड़ी नाकामी रूप सांप ने जगह बना ली और दोनों प्रेमियों की राहें जुदा हो गईं। दोनों ने लगभग 6 साल डेटिंग की इस दौरान ना तो कटरीना और ना ही रणबीर का करियर बूम कर पाया। इस दौरान उनकी एक बाद एक फिल्में फ्लॉप हुईं हो सकता है ब्रेकअप की असली वजह भी यहीं होरणबीर से अलग होने के बाद एक बार फिर कटरीना को अपने एक्स की याद आई और दोस्त सलमान ने भी आगे बढ़कर उन्हें सहारा दिया और दिल खोलकर दोस्ती का इजहार किया। सलमान ने कटरीना को सहारा ही नहीं दिया, बल्कि ‘एक था टाइगर’ के सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ में उन्हें रोल भी दिला दिया इस बार क्रिसमस पर धमाका कर सकते हैं सलमान अक्सर त्योंहारों पर धमाका करने वाले सलमान खान ने अगले साल क्रिसमस वाले हफ्ते को अपनी फिल्म की रिलीज के लिए चुना है। मजे की बात ये है कि इसी हफ्ते में रणबीर कपूर की संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित बायोपिक को रिलीज किया जाना है। आपको बता दें कि जब से रणबीर कपूर के पर्दे पर संजय दत्त का किरदार निभाने की बात चल रही है तब से संजय से भी सलमान दूरी बनाए हुए हैं। पहले दोनों ही कलाकारों में जबरदस्त ब्रोमांस देखने को मिलता था जो संजय के जेल से आने के बाद एकदम हवा है सलमान करना चाहेंगे एक तीर से दो शिकार अब सलमान का एक तीर से दो निशाने लगाने का इरादा हो सकता है क्योंकि बॉलीवुड में वह कईयों को ठिकाने लगाते आए हैं, और इस बार वह अपनी फिल्म के जरिए दो लोगों को ठिकाने लगाने का इरादा रखते हों। कहते हैं सलमान खान एक बार जो सोच लेते हैं वह करके ही दिखाते हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि खराब समय के शिकार हुए रणबीर कितने होशियार निकलते है। क्योंकि सलमान खान अपने दोस्त शाहरुख खान की ‘रईस’ को पहले ही दर-बदर कर चुकें रणबीर को अभी से होशियार होना जाना चाहिए क्योंकि सलमान खान का इरादा उन्हें बॉक्स ऑफिस पर धोबी पछाड़ के जरिए कटरीना वाले प्रसंग का हिसाब बराबर करने का भी हो सकता है।

Source By: पत्रिका

कटरीना कैफ से हुई बेवफाई का बदला लेंगे ‘सुल्तान’ सलमान Read More

बिग बॉस 10 के सेलेब्रिटी के नाम लीक

Radhe Maa
Radhe Maa
Santosh Tandon
Santosh Tandon
Sunil Grover
Sunil Grover
Shana Saeed
Shana Saeed
Kabir Bedi
Kabir Bedi
Shayni Ahuja
Shayni Ahuja
Rahul Raj Singh
Rahul Raj Singh

बताया जा रहा है की बिग बॉस 10 में हिस्सा लेने वाले सेलेब्रिटी के नाम बाहर आ गए हैं जिसमे काफी रोचक चेहरे देखने को मिलेंगे | इस बार कमाल के सेलेब्रिटी आने वाले है जो जितना विवादित होते है उतना ही नोक झोक देखने को मिलता है | चूँकि इस प्रोग्राम को सलमान खान होस्ट करते है तो इसकी टी आर पी भी अच्छी खासी होती है | बीग बॉस में चल रहे नोक झोक दर्शकों को काफी मनोरंजित करते है | इनका सेलिब्रिटी को चुनने का अंदाज भी सनसनी पैदा कर देता है | आइये अब नजर डालते है उन सेलेब्रिटी पर जिनका नाम अभी चर्चे में है | सबसे पहले राधे माँ का नाम आया है जिसके विडियो शोशल मीडिया काफी काफी वायरल हुए | कबीर बेदी : वैसे तो ये अब खासे चर्चे में नहीं है लेकिन इनका पारिवारिक कलह और क्लेश के कारन या फिर इनके बेहतरीन आवाज के कारन इनको एंट्री मिल रही हो | शायनी आहूजा : ये महाशय कुछ दिनों पहले अपने किये की सजा काट कर आये हैं और पिछले दिनों काफी विवादित भी रहे है | देखना ये है की अँधेरे से निकल कर अब कितनी शायनिग दिखा पाते है |  शना सईद : कुछ कुछ होता है की अंजलि को कैसे भूल सकते हैं पहले वो बच्ची थी अब वो बड़ी हो गई है कितनी बड़ी हुई है ये आप बिग बॉस में ही देख पाएंगे | राहुल राज सिंह : बालिका बधू में आनंदी के किरदार को निभा रही प्रतुषा बनर्जी जिसका मर्डर हो गया था और इसके बॉय फ्रेंड राहुल पर भी उंगलियाँ उठ रही थी पता नही इसको क्यों लिया जा रहा है ये तो बिग बॉस की टीम ही बता सकती है | संतोष टंडन : इस बार कहा जा रहा था की किसी नए चेहरे को भी लिया जा रहा है ये नाम है संतोष टंडन का | संतोष टंडन भजनपुरा, दिल्ली के रहने वाले है और अपनी एंकरिंग का जलवा हर आये दिन बिखेरते रहते हैं | टंडन देश और विदेश में भी काफी नाम कमा चुके हाल ही में चल रहे एक रियलिटी शो डांसिंग वॉर के भी होस्ट हैं इस कारण भी ये चर्चा में हैं | गुत्थी से डाक्टर मशहूर गुलाटी बने सुनील ग्रोवर इस बार बिग बॉस 10 में जाते दिख रहे है | अगर ऐसा होता है तो सच मानिये दर्शकों को काफी मजा आने वाला है | ये वो संभावित नाम है जो कर सकते है सलमान खान का सामना |

News source : Khabar Station
Edited by : Kavita Vakchi

बिग बॉस 10 के सेलेब्रिटी के नाम लीक Read More

Box Office: जानें, पहले हफ्ते ‘रुस्तम’ और ‘मोहनजो दारो’ ने की है कितनी कमाई?

2167बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘रूस्तम’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़, दूसरे दिन 16.43 करोड़, तीसरे दिन 19.88 करोड़, चौथे दिन 17.81 करोड़, पांचवें दिन 7.67 करोड़ और छठे दिन 6.38 की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने 6 दिन में 82.28 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. आगे जानें, दोनों फिल्मों की सात दिन की कमाई और साथ ही कई दिलचस्प रिकॉर्ड भी..

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने पहले हफ्ते (9 दिन, फिल्म बुधवार को रिलीज हुई थी) 229.16 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. वहीं रुस्तम ने 90.90 करोड़ की कमाई की है. अगर बात की जाए फिल्म की ओवरसीज कमाई की तो ‘रुस्तम’ ने अपने शुरुआती चार दिन में ही 20.27 करोड़ की कमाई कर ली थी. इन चार दिनों की कमाई को भी जोड़ लिया जाए तो फिल्म ने 110 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है|

कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘रुस्तम’ आने वाले दिनों में और भी धमाकेदार कमाई करने वाली है. वजह है कि इस फिल्म को रिव्यूज अच्छे मिले हैं और दर्शकों ने भी अक्षय को हाथों हाथ थाम लिया है|

रूस्तम’ को सिर्फ 2300 स्क्रिन्स पर भारत में रिलीज किया गया है जो कि ‘एयरलिफ्ट’ और ‘हाउसफुल 3’ से बहुत ही कम है. स्क्रिन्स के हिसाब से देखा जाए तो पहले हफ्ते की कमाई को शानदार कहा जाएगा|

वहीं सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ ने पहले दिन 8.87 करोड़, दूसरे दिन 9.5 करोड़, तीसरे दिन 12.07 करोड़, चौथे दिन 10.36 करोड़, पांचवे दिन 3.16 करोड़ और छठे दिन 2.96 करोड़ की कमाई की. अगर बात की जाए सातवें दिन की कमाई की तो फिल्म ने तकरीबन 4.24 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने सात दिन में 51.18 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर मोहनजो दारो की कमाई की जानकारी दी है|

वहीं अगर बात की जाए मोहनजो दारो की ओवरसीज कमाई की तो फिल्म ने तकरीबन 24 करोड़ की कमाई कर ली है. ओवरसीज और घरेलू बॉक्स ऑफिस को जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है|

आपको यह भी बता दें कि ‘रूस्तम’ के एम नानावटी मामले पर आधारित है, जबकि गोवारिकर की ‘मोहनजो दारो’ सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है|

एबीपी न्यूज़ के रिव्यू के मुताबिक फिल्म 1959 के नानवाटी केस पर आधारित है. फिल्म में कहानी एक नौसेना ऑफिसर रूस्तम पावरी (अक्षय कुमार), उसकी खूबसूरत बीवी सेंथिया (इलियाना डीक्रूज) और बीवी का अय्याश आशिक विक्रम मखीजा (अर्जन बाजवा) जिसकी नौसेना में काफी ऊपर तक पहुंच हैं. रूस्तम का ट्रांसफर लंदन हो जाता है और इसी बीच उसकी बीवी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर विक्रम मखीजा के साथ हो जाता है. रूस्तम खुद विक्रम का कत्ल कर देता है|
सारे गवाह और सबूत उसके खिलाफ हैं फिर वो खुद को कैसे सही साबित कर पाएगा? रूस्तम अपनी बेवफा बीवी को माफ कर पाता है? कत्ल की वजह बीवी है या फिर कुछ और? यही फिल्म का सस्पेंस है और जब सस्पेंस का खुलासा होता है तो सब कुछ बनावटी सा लगता है|

फिल्म के पहले भाग में प्यार और बेवफाई की कहानी है और दूसरे भाग में कोर्ट की कार्रवाई को दिखाया गया है जिसमें रूस्तम अपना केस खुद लड़ता है. अपने बचाव में यहां जब रूस्तम डायलॉग मारता है तो हॉल में बैठे लोगों से पहले उस कोर्ट में मौजूद लोग ही सीटियां मार रहे होते हैं… आपस में ‘सही है’, ‘गलत है’ जैसे फुसफुसाहट कर रहे होते हैं. कोर्ट में चल रही कार्रवाई को फनी बनाने की कोशिश की गई है जो ना ही फनी बन पाती है और ना ही गंभीर|

आपको यह भी बता दें कि आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म मोहनजो दारो के साथ पूजा हेगड़े अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं|

 

Source By- ABP News

Box Office: जानें, पहले हफ्ते ‘रुस्तम’ और ‘मोहनजो दारो’ ने की है कितनी कमाई? Read More

जानें कैटरीना से ब्रेक‍अप को लेकर क्‍या बोले रणबीर, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात ?

katrina-kaif-ranbir-kaapoorअभिनेता रणबीर कपूर ने पहली बार कैटरीना कैफ संग अपने ब्रेकअप को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है. इस साल की शुरुआत में दोनों एकदूसरे से अलग हो गये थे. इसके बाद लोगों को लगा कि शायद दोनों इस रिश्‍ते को एक दूसरा मौका दे सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और दोनों अपने-अपने रास्‍तों में आगे बढ़ गये|

एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने अपने अंदर छुपी बातों को सबके सामने खोल दिया. उन्‍होंने कहा,’ उन दिनों इस रिश्‍ते के टूटने की कई वजहें थी, जिसमें आधारहीन अफवाहें और खबरें भी शामिल है. ब्रेकअप का दर्द होता है. कैटरीना मेरी जिदंगी में मेरे माता-पिता के बाद सबसे प्रभावशाली महिला थी|

दोनों की मुलाकात वर्ष 2009 की फिल्‍म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के दौरान हुई थी. रणबीर उस समय दीपिका पादुकोण के साथ थे और कैटरीना सलमान खान के साथ. लेकिन 2010 में खबरें आई कि रणबीर का दीपिका से और कैटरीना का सलमान से ब्रेक‍अप हो गया है|

वर्ष 2012 में दोनों के करीब आने की खबरें आने लगी. इसके बाद 2013 में कैटरीना और रणबीर स्‍पेन में छुट्टियां मनाते नजर आये. दोनों की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी और इसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगी|

र्ष 2014 में दोनों ने अग-अलग इंटरव्‍यू में कहा कि दोनों एकदूसरे की जिंदगी में एक खास जगह है. इसके बाद कंफर्म हो गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. रिपोर्टस की मानें तो इसी साल रणबीर अपने माता-पिता का घर छोड़कर कैटरीना के साथ लिव-इन में रहने लगे थे. रणबीर की मां नीतू कपूर ने कैटरीना के साथ अपनी एक तस्‍वीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी|

वर्ष 2015 में खबरें आई कि दोनों सगाई करनेवाले हैं और इसी साल के अंत तक दोनों शादी कर सकते हैं. लेकिन साल की शुरुआत में ही दोनों के अलग होने की खबरों ने सबको चौंका दिया. रणबीर फिर से अपने मां-पिता के साथ शिफ्ट हो गये|

जानें कैटरीना से ब्रेक‍अप को लेकर क्‍या बोले रणबीर, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात ? Read More