Tanhaji Movie 250 crore club poster

Tanhaji: Box Office Huge Collection अजय देवगन की फिल्म तन्हाजी ने मचाई धूम

Tanhaji: Box Office Huge Collection

तन्हाजी Tanhaji: The Unsung Warrior हाल ही में प्रदर्शित अजय देवगन (Ajay Devgan), काजोल (Kajol) एवं सैफ अली खान (Saif ali khan) की फिल्म Box Office पर धूम मचा दी है | सोमवार 25 वें दिन भी ज्यादा कमाई करने में आगे रही|

Tanhaji : The Unsung Warrior Box Office Collected  1.50 Cr. nett on its fourth Monday meaning the drop is a little more than its previous Mondays. It should continue for a few weeks yet as it wont have much competition in Maharashtra outside Mumbai, Pune and other city in February unless some Marathi film comes in the way. The film is looking at week of 19 crore Nett which will take the film to 250 crore nett plus.

Tanhaji Movie 250 Crore Club

Ajay took to Twitter to express gratitude to the fans for making his 100th release a “blockbuster hit”.
वैसे माना जाय तो इस फिल्म को राजनैतिक स्तर पर भी काफी सहयोग मिला अगर “छपाक ” फिल्म दिल्ली यूनिवर्सिटी में होने वाले आन्दोलन का  शिकार न होती या यूँ कहें की अगर दीपिका पादुकोण दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रचार  के लिए नहीं जाती तो   इस फिल्म को नुकसान हो सकता था |

Tanhaji: Box Office Huge Collection अजय देवगन की फिल्म तन्हाजी ने मचाई धूम Read More

आखिरकार मान गये ‘सिंघम’ अजय देवगन, भंसाली संग कर सकते हैं काम !

2016_10largeimg13_oct_2016_105137199

सिंघम अजय देवगन जल्‍द ही फिल्‍मकार संजय लीला भंसाली के साथ फिर काम करते नजर आ सकते हैं. इससे पहले दोनों वर्ष 1999 में फिल्‍म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ काम कर चुके थे| अजय ने अपनी छोटी सी भूमिका से दर्शकों का दिल जीत लिया था|

इस फिल्‍म के बाद दोनों ने फिर साथ काम नहीं किया. पिछले दिनों ऐसी खबरें थी कि भंसाली अपनी पिछली फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में सिंघम अजय देवगन को कास्‍ट करनेवाले थे, लेकिन बात बन नहीं पाई. लेकिन अब कहा जा रहा है कि भंसाली ने सिंघम को मना लिया है और जल्‍द ही दोनों साथ होंगे.

खबरों की मानें तो भंसाली बतौर निर्माता एक फिल्‍म शुरू करने जा रहे हैं जिसमें सिंघम अजय देवगन मुख्‍य भूमिका में होंगे. भंसाली सिर्फ इस फिल्‍म के निर्माता होंगे, निर्देशन की कमान किसी और के हाथ में होगी. फिलहाल फिल्‍म को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

भंसाली फिलहाल अपनी आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्‍य भूमिका में है. फिल्‍म का सेट तैयार हो चुका है और जल्‍द ही फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है.

 

 

 

Source: e paper

आखिरकार मान गये ‘सिंघम’ अजय देवगन, भंसाली संग कर सकते हैं काम ! Read More
Radhika Apte Parched

क्‍यों करूं अपने शरीर को लेकर शर्म, न्‍यूड सीन पर राधिका आप्‍टे का बोल्‍ड जवाब

नई दिल्ली। राधिका आप्टे कम समय में ही बॉलीवुड की हीरोइनों से अलग अपनी छवि बनाने में कामयाब रही हैं और इसका श्रेय जाता है उनके अलग-अलग किरदारों के चयन को, जिनमें दर्शकों को विविधताएं देखने को मिलती हैं। इनको जीवंत बनाने के लिए वो किसी भी हद तक गुजर जाती हैं, यही वजह है कि उन्हें बोल्ड एक्ट्रेस का टैग भी मिल चुका है और अब उनकी एक और बोल्ड फिल्म आ रही है जिसका टाइटल है ‘पार्च्ड’ और यह फिल्म पहले से ही लीक हुए न्यूड सीन को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। ये सीन इतने बोल्ड हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इन्हें पॉर्न फिल्म के तौर पर बेचा जा रहा है। ऐसी खबर सामने आई थी।

हेमा मालिनी ने इस एक्ट्रेस को बताया बॉलीवुड की नई ‘ड्रीम गर्ल’, क्या आप हैं सहमत?

लीना यादव के निर्देशन में बनी इस फिल्म राधिका आप्टे ने कई बोल्ड सीन किए हैं और उनका कहना है कि उन्हें फिल्मों में बोल्ड सीन करने से कोई परहेज नहीं है। ‘आइएएनएस’ से बातचीत में राधिका ने कहा, ‘मुझे बोल्ड सीन करने में कोई परेशानी नहीं है। मैं वर्ल्ड सिनेमा देखते हुए बड़ी हुई हूं, इसलिए मुझे इन सबको लेकर कोई झिझक नहीं है। मैंंने भारत और विदेशों में स्टेज पर लोगों को बोल्ड सीन करते हुए देखा है।’ राधिका ने यह भी कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि मुझे अपने शरीर को लेकर शर्म क्यों करनी चाहिए। यह ही एक ऐसा माध्यम है जिसे मैं एक कलाकार के रुप में उपयोग कर सकती हूं।’

वहीं न्यूड सीन लीक होने पर राधिका का कहना है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, ‘मैं अपना काम करती हूं और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करती हूं।’ आपको बता दें कि फिल्म ‘पार्च्ड’ में राधिका आप्टे के साथ तनिष्ठा चटर्जी, सुरवीन चावला और आदिल हुसैन लीड रोल में हैं और अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी। यह पूरी फिल्म तीन महिलाओं की कहानी है। ये महिलाएं गुजरात के एक रिमोट गांव में रहती हैं। ये महिलाएं सदियों पुरानी परम्पराएं तोड़ देती हैं, जो कि उन्हें गुलामी में जिंदगी जीने को मजबूर करती हैं।

 

क्‍यों करूं अपने शरीर को लेकर शर्म, न्‍यूड सीन पर राधिका आप्‍टे का बोल्‍ड जवाब Read More

अजय देवगन द्वारा निर्मित फिल्म ‘पार्च्ड’ 23 सितंबर को होगी प्रदर्शित

124535-pardमुंबई: अभिनेता-फिल्म निर्माता अजय देवगन के प्रोडक्शन की नवीनतम कड़ी ‘पार्च्ड’ 23 सितंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं।

लीना यादव के निर्देशन में बनी इस फिल्म का तानाबाना भारत में गुजरात राज्य के ग्रामीण इलाकों में पड़े सूखे की पृष्ठभूमि में बुना गया है। इसमें चार आम महिलाओं रानी, लाजो, बिजली और जानकी की खट्टी मीठी कहानियों को दिखाया गया है।

अजय ने ट्वीट किया है, ‘पार्च्ड पेश कर रहा हूं.. सभी महाद्वीपों को मिला कर 24 अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 18 अवार्ड..। यह फिल्म 23 सितंबर को प्रदर्शित होगी और इसका ट्रेलर नौ सितंबर को जारी किया जाएगा।’ फिल्म में राधिका के अलावा आदिल हुसैन, सुरवीन चावला, तनिष्ठा चटर्जी और सयानी गुप्ता नजर आएंगी।

Source : Zee News

अजय देवगन द्वारा निर्मित फिल्म ‘पार्च्ड’ 23 सितंबर को होगी प्रदर्शित Read More