राजनगर,अरविंद नगर में आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सौरभ बहुगुणा जी

14232363_1252577331473642_1653619336196200168_nशक्तिफ़ार्म नगर पंचायत,राजनगर,अरविंद नगर में आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप मा०सौरभ बहुगुणा जी सम्मिलित हुए और फ़ीता काटकर गणेश महोत्सव का शुभारम्भ किया।बहुगुणा जी कहा इस तरह के महोत्सव में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवाओं,छोटे छोटे बच्चों की भागीदारी देखकर बहुत अच्छा लगता है,उन्हें मुख्यअतिथि बनाकर जो सम्मान दिया उसके लिए बहुगुणा परिवार क्षेत्रवासियों का बहुत बहुत आभारी रहेगा।और हर सुख दुःख में हमेशा बहुगुणा परिवार क्षेत्रवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ा रहेगा|

राजनगर,अरविंद नगर में आयोजित गणेश महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सौरभ बहुगुणा जी Read More

सिरसा शक्तिफ़ार्म रोडो में सरकार द्वारा की गयी कटौती के ख़िलाफ़ क्रमिक अनशन कर आंदोलन की शुरुआत

13697153_1207336022664440_3105907692520701598_nशक्तिफ़ार्म व्यापार मंडल के बैनर तले सिरसा शक्तिफ़ार्म रोडो में सरकार द्वारा की गयी कटौती के ख़िलाफ़ क्रमिक अनशन कर आंदोलन की शुरुआत की जिसमें मा०_सौरभ_बहुगुणा_जी‬ ने समर्थन दिया और जनता की गुज़ारिश की कि सब मिलकर इस आंदोलन में आगे आए ताकि सरकार को मजबूर होकर अपना ये शासनादेश वापस लेना पड़े और रोड को उसी आदेश के हिसाब से बनाया जाए जो विजय बहुगुणा जी मुख्यमंत्री रहते हुए अध्धादेश करके गए थे !!

 

 

News Source: Facebook

सिरसा शक्तिफ़ार्म रोडो में सरकार द्वारा की गयी कटौती के ख़िलाफ़ क्रमिक अनशन कर आंदोलन की शुरुआत Read More

“मेहनत व लगन ही बनाती है एक बेहतर डांसर- “सौरभ शर्मा”

 13412918_905857559540900_2856110650432372078_n शक्तिफार्म: “डिजिटल इंडिया रूरल एम्पावरमेंट & कनेक्ट टू टेक्नोलॉजी “(डायरेक्ट )के ऑफिस में बच्चो से रुबरू होने आये सौरभ शर्मा जी (कोरियोग्राफर) जहाँ फिल्म डायरेक्टर चन्दन मेहता, टीवी एवं फिल्म कलाकार दिनेश सहगल एवं खन्ना जी (प्रोडूसर) भी मौजूद थे, सभी नृत्य प्रेमी बच्चो ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया जिससे सौरभ जी बहुत बिना प्रशंसा किये नहीं रह पाए |

“धूम” फिल्म की सिग्नेचर धुन धूम मचाले धूम…गीत बजते ही पैर खुद थिरकने लगते हैं | गीत को सुन कर दिल झुमने लगता हैं,पांव रोके नहीं रुकते | इस गाने में नृत्य का दम भरने वाले कोरियोग्राफर सौरभ शर्मा आज जाना पहचाना नाम हैं |वह कॉमनवेल्थ गेम में भी अपने नृत्य से दर्शकों को नचा चुके हैं |उन्होंने  दैनिक जागरण से अपने मन की बातें साझा की |

दिल्ली निवासी सौरभ शर्मा का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है | वह कहते हैं कि नृत्य साधना है | बिना लगन और मेहनत इस क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकते | उनको डांस से लगाव था | इसे विकसित करने के लिए परिवार ने पूरा सपोर्ट किया | वर्ष 2004 में वह प्रसिद्ध कोरियोग्राफार श्यामक डाबर से जुड़ गए और सात साल तक उनके सहायक रहे | आज वह बालीवुड में कई फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं | बताते हैं कि उन्होंने 2006 में कॉमनवेल्थ गेम्स आस्ट्रेलिया, कामनवेल्थ गेम्स 2010 नई दिल्ली में कोरियोग्राफी की |

शाहरुख खान की रब ने बना दी जोड़ी फिल्म के चलते-चलते गीत, सलमान खान की फिल्म युवराज, हाल ही में एक एलबम सुना-सुना की कोरियोग्राफी पूरी की है |फिल्म शेख चिल्ली द ग्रेट में पूरी कोरियोग्राफी की वह बताते हैं कि सितारगंज निवासी फिल्म निर्माता राजेश गुप्ता उर्फ खन्ना की फिल्म माँ पूर्णागिरी धाम में कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर हैं |
वह जल्द ही एक डांस रियलिटी शो. में दिखेंगे, जिसका नाम है फेम ऑफ इंडिया | इसमें वह जज की भूमिका में हैं | उन्होंने कहा कि खन्ना मूवीज के बैनर तले बन रही माँ पूर्णागिरी धाम फिल्म में स्थानीय कलाकारों को वह नृत्य की बारीकी सिखाएंगे | वह कहते हैं,कि “जिस चीज को पाना हो उसके लिए आपको हरसंभव कोशिश करनी चाहिए, मेहनत करो तो हर मुकाम मुट्ठी में होता हैं,  द्रढ़ इच्छाशक्ति काम आती हैं”|

 

Edited by: Kavita Vakchi

“मेहनत व लगन ही बनाती है एक बेहतर डांसर- “सौरभ शर्मा” Read More

अच्छे कर्म करने से ही भगवन खुश होते हैं : नारायण पाल

12983781_992052077516428_7599406364175340078_oशक्तिफार्म: सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल ने अपना जन्मदिन बड़ी सादगी के साथ शक्तिफार्म में लोगो के बीच मनाया बहुरानी साड़ी नामक शोरुम पर अचानक पहुचे नारायण पाल को देखकर सभी लोग हैरान थे | उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि व्यक्ति को हमेशा अपने कर्मो पर ध्यान देना चाहिए| हमारा काम कर्म करना है फल देना ऊपर वाले का काम है| विपरीत परिस्थितियों में भी आदमी को अपने अच्छे कर्मो से पीछे नहीं हटना चाहिए| उपस्थित लोगो में फिल्म डायरेक्टर चन्दन मेहता, फिल्म टीवी कलाकार दिनेश सहगल, राजेश गुप्ता (खन्ना जी), नवल पांडे, जावेद मंसूरी, जगदीश मौर्या, नरेश कंसल, देवू मंडल, किशोर खान, छोटा खान, रजत खान, महानंद अधिकारी, प्रशांत मंडल, उत्तम आचार्य, तपन सरकार,विशाल मंडल, संजय गुप्ता, बिक्की मंडल  एवं विपिन डालमिया आदि  मौजूद थे|

News coverage :- Dinesh Sehgal

 

अच्छे कर्म करने से ही भगवन खुश होते हैं : नारायण पाल Read More

बाबा तारक नाथ धाम में काँटों पर चले श्रद्धालु

tarak-nath-dham-picआज शक्तिफार्म 5 नंबर में बाबा तारक नाथ धाम में चैत्र मेले की धूम मची हुई है आज मेले के पहले दिन ही काफी भीड़ जुटी हुई थी| बंगाली समुदाय से आये विभिन्न संयासियो ने भगवान भोले नाथ के जयकारों  के बीच हैरत अंगेज तरीको से पूजा पाठ की| बबूल के काँटों की सेज बना कर उसके चारो ओर भोले नाथ के जयकारों एवं ढोल, नगाड़ो के साथ चक्कर लगाये फिर बाबा ने सभी भक्तो के बीच आकर जय भोले का जयकारा लगाकर सभी भक्तो को बबूल की कांटेदार झाड़ियो पर लेटने की इजाजत दे दी इसी के साथ सभी भक्त उन काँटों पर लेट लेट कर भोलेनाथ के जयकारे लगाने लगे, किसी भी भक्त को काँटों से कोई भी नुकसान नहीं पहुँच रहा था|
दरअसल चैत्र का महिना लगते ही शक्तिफार्म शिवमय हो जाता है भक्त जन हरिद्वार से गंगा जल कावड के रूप में लेकर आते है जो की डाक कावड व पैदल चलकर शक्तिफार्म 5 नंबर बाबा तारक नाथ धाम आते है व कुछ भक्त घर-घर से अन्न मांगकर एक समय भोजन करते है उसमे भी यदि कोई टोक दे तो खाना निषेध हो जाता है यह पूजा चैत्र महीने के अंत तक चलती है जिससे पूरा शक्तिफार्म चैत्र के महिने में शिवमय हो जाता है|

[vsw id=”q-roXlHS0g8″ source=”youtube” width=”425″ height=”344″ autoplay=”no”]

बाबा तारक नाथ धाम में काँटों पर चले श्रद्धालु Read More

“ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल” स्टूडेंट्स एवं पेरेंट्स की पहली पसंद”

IMG_20160331_071451उत्तराखंड के शक्तिफार्म में स्थित “ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल” केवल शक्तिफार्म में ही नहीं बल्कि आस-पास के सभी इलाके में भी अपनी खूबियों के लिए प्रसिद्ध है, इस स्कूल को यह के सबसे टॉप स्कूलों में गिना जाता है |

स्कूल से पास आउट हुए सभी छात्र आज के दिन एक अच्छी पोजीशन पर खड़े है तथा बड़ी-२ पोस्ट में काम कर रहे है तथा उनका भविष्य भी उज्जवल है |

स्कूल में छात्रो के अनुशासन का विशेष प्रबंध है तथा शिक्षा CBSE पैटर्न पर आधारित है |

“ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल” क्षेत्र का पहला एवं लम्बे समय से पेरेंट्स तथा स्टूडेंट्स की पसंदीदा इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में विख्यात है |

स्कूल का मैनेजमेंट एवं शिक्षकगण का बच्चो के भविष्य के प्रति चिंतन तथा बच्चो के पढाने तथा समझाने का माध्यम काबिले तारीफ है |

 

“ग्रीन वर्ल्ड पब्लिक स्कूल” स्टूडेंट्स एवं पेरेंट्स की पहली पसंद” Read More

300 वर्ष पुराने झाड़ी मंदिर से जुड़ी है श्रद्धालुओं की आस्था-शक्तिफार्म सितारगंज

 शिवरात्रि के मौके पर झड़ी गाँव के मंदी में मेला का आयोजन किया गया है |यहाँ हर वर्ष इस मेले का आयोजन शिवरात्रि के मौके पर किया जाता है, यहाँ कवरिये आते है और शिवरात्रि में जल चढ़ाते है | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तो की भीड़ हजारो के हिसाब से यहाँ मौजूद है | कहा जाता है कि शिवरात्रि पर व्रत रख कर झड़ी मंदिर में जल चढ़ाने से भक्त की मनोकमना भोलेनाथ पूर्ण करते है |अभी एक ही ध्वनी से पूरा वातावरण गूँज उठा है ” बोल भोले की बम “

शक्तिफार्म से करीब पांच किलोमीटर दूर बाराकोली रेंज के जंगल में भगवान शिव का पौराणिक झाड़ी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था व उपासना का केंद्र है
मंदिर के अस्तित्व में आने के कई किस्से हैं। बताया जाता है तब एक ग्वाला गायों को चराने जंगल आता था। एक गाय घने जंगल के झाड़ियों में गायब हो जाती थी और कुछ समय बाद वापस आ जाती है। गोशाला से भी उसी नियत समय पर गायब होकर फिर कुछ समय बाद लौट आती थी। वापस आने पर दूध भी नहीं देती थी। एक दिन पीछा किया तो गाय जंगल के बीच घनी झाड़ियों में जाकर रुक गई।

वहां जाकर देखा तो एक शिवलिंग पर दूध चढ़ा था। तब से ग्रामीणों ने यहां पर शिवलिग की पूजा-अर्चना शुरू कर दी। झाडि़यों में शिवलिग प्रकट होने से भगवान भोलेनाथ का मंदिर झाड़ी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हो गया।

“हर हर महादेव ”

 

300 वर्ष पुराने झाड़ी मंदिर से जुड़ी है श्रद्धालुओं की आस्था-शक्तिफार्म सितारगंज Read More

यह है दो करोड़ की कामवाली बाई, फिल्मी कलाकारों को भी लगाया चूना

मुंबई। कामवाली बाई...वह भी दो करोड़ रुपए की। जी हां, यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है। ये माया नगरी की एक दीपा, गीता, संगीता और नर्मदा के काले कारनामों की कहानी है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह कोई शातिर गैंग होगी, जो वारदात को अंजाम देती है, तो ऐसा नहीं है। ये चारों नाम एक ही महिला के हैं और ये महिला कामवाली बाई है। दरअसल मुंबई क्रांइम ब्रांच के हत्थे एक ऐसी कामवाली बाई चढ़ी है, जिसके निशाने पर आलीशान घर होते हैं। यह पहले दिल जीतती है और उसके बाद कीमती सामानों पर हाथ साफ कर देती है।

इस कामवाली बाई की कहानी कुछ-कुछ शातिर बंटी चोर जैसी है, क्योंकि अब तक की जांच में इस कामवाली बाई के पास दो करोड़ की रकम होना सामने आया है। पुलिस ने बताया कि यह शातिर महिला मुंबई के अमीरों के घर में पहले काम की तलाश में जाती है और जब काम मिल जाता है तो बकायदा शातिराना तरीके से अपनी सभी दस्तावेज भी जमा करती है, ताकि उसकी साजिश के बारे में किसी को भनक ना लग सके। इसके बाद वह अपने काम से सभी का दिल जीत लेती है। घर के कीमती सामन, नगदी और जेवरात पर हर पल इसकी नजर रहती और जब मौका मिलता है, यह उन सामानों पर हाथ साफ करके रफूचक्कर हो जाती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार इस कामवाली बाई के निशाने पर क्षेत्रीय फिल्मी कलाकार और बिजनेमैन हुआ करते हैं। सूत्रों के अनुसार यह भी पता चला है कि यह शातिर महिला एक बॉलीवुड कलाकार को भी चूना लगा चुकी है। पुलिस को इस महिला के पास से अलग-अलग पहचान पत्र मिले हैं। हालांकि पूछताछ में इसने अपना नाम दीपा बताया है, लेकिन जांच में यह भी पता चला है कि इसके पास संगीता, नर्मदा और गीता नाम से भी कागजात हैं। पुलिस का कहना है कि इसकी गिरफ्तारी से दो दर्जन से ज्यादा बड़े चोरी के मामले सुलझ सकते हैं। पूछताछ में उसने बताया है कि वह इतने लोगों के यहां चोरी कर चुकी है कि उसे गिनती ही नहीं है।

source by- dailyhunt

यह है दो करोड़ की कामवाली बाई, फिल्मी कलाकारों को भी लगाया चूना Read More

“मा. विजय बहुगुणा जी के प्रयास से सितारगंज क्षेत्र में खोला जा रहा है पुस्तकालय “

मा०विजय बहुगुणा जी ने सितारगंज विधानसभा में लगभग 92.25 लाख रुपए के लागत से एक पुस्तकालय के निर्माण हेतु शासन से धनराशि स्वीकृत कराये है। यह पुस्तकालय ॰आर॰डबल्यू॰एस. द्वारा सितारगंज राजकीय इंटर कॉलेज के समीप बनाया जाएगा।।
क्षेत्र की विद्यार्थियों के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है, अब विद्यार्थियों के पढाई के मार्ग सुगम हो जायेगा तथा वो सभी छात्र भी लाभ उठा सकेंगे जो प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी कर रहे है और गरीब परिवार से है |

क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा के  स्तर को ऊपर उठाना जरुरी है और यह शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है जिससे क्षेत्रवासी एवं छात्र बहुत ही प्रसन्न है |

source by- Arun Bairagi 

“मा. विजय बहुगुणा जी के प्रयास से सितारगंज क्षेत्र में खोला जा रहा है पुस्तकालय “ Read More

” ग्रामीणों को मिला भूमिधारी का अधिकार “

bhumidhari2मा.सौरभ बहुगुणा जी के अथक प्रयास से पूरे उत्तराखंड में वर्ग 1ख और वर्ग 4 के ज़मीन की गवर्न्मेंट ऑर्डर(GO)केवीनेट में पास करवाया और वर्ग 1ख और वर्ग 4 के ज़मीन वाले किसान अपनी अपनी ज़मीन वर्ग 1क में दर्ज करवा सकेंगे।।
इस महान कार्य के लिए ग्राम पंचायत हल्दुआ,सवापुर और सरकड़ा के ग्रामवासीओ ने बहुगुणा जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है।।

source by- Arun Bairagi (shaktifarm)

” ग्रामीणों को मिला भूमिधारी का अधिकार “ Read More