Amrita Hospital Faridabad Collaborates with IIT Hyderabad for Advanced Radiation Therapy Technology

Dr. Bhaskar Viswanathan, Head of the Radiation Oncology Department at Amrita Hospital, Faridabad, is set to lead a groundbreaking collaboration with IIT Hyderabad, Eranki Labs, and the Amrita Centre for Advanced Robotics to develop innovative technology in radiation therapy.

Faridabad: Dr. Bhaskar Viswanathan, renowned for his expertise in radiation oncology, has been chosen to spearhead a pioneering research initiative aimed at creating a state-of-the-art robotic ultrasound system for tumor motion tracking and radiation hyperthermia in cancer treatment. This ambitious project will be undertaken in partnership with Dr. Avinash Eranki, an esteemed Assistant Professor in the Department of Biomedical Engineering at the Medical Ultrasound Research Laboratory of the Indian Institute of Technology, Hyderabad, along with Eranki Labs Private Limited and the Amrita Centre for Advanced Robotics.

Expressing his excitement about the project, Dr. Bhaskar Viswanathan stated, “We are thrilled and honored to have received this research grant, which will enable us to develop an indigenous robot-assisted ultrasound system for image-guided therapies and hyperthermia in cancer care. This cutting-edge technology promises significant advancements in tumor ablation, hyperthermia-assisted radiotherapy and chemotherapy, and precise motion management during radiation treatment.”

He further elaborated on the importance of the technology, emphasizing its potential to revolutionize cancer treatment by facilitating precise targeting of tumors while minimizing damage to surrounding healthy tissues. The robotic ultrasound system will play a crucial role in guiding hyperthermia delivery, ensuring optimal treatment outcomes through real-time monitoring and tumor localization.

Dr. Viswanathan highlighted the significance of addressing tumor motion during radiation therapy, underscoring the role of robotic ultrasound systems in enhancing treatment accuracy by continuously tracking tumor movement. Additionally, he explained the benefits of hyperthermia in sensitizing cancer cells to radiation while improving blood flow and oxygen delivery to the tumor site.

Dr. Avinash Eranki, CEO of Eranki Labs Pvt. Ltd. and an expert in biomedical engineering, emphasized the importance of precision in delivering radiation and ultrasound energy for improved patient outcomes. He stressed the collaborative nature of the project, which brings together expertise from medical and engineering domains to drive innovation in cancer care.

The interdisciplinary collaboration, supported by a grant from the Indian Council of Medical Research (ICMR), underscores the commitment to advancing technology in cancer treatment. With a projected timeline of three years, the collaborative effort aims to revolutionize radiation therapy and enhance patient care.

 

Amrita Hospital Faridabad Collaborates with IIT Hyderabad for Advanced Radiation Therapy Technology Read More
wordfence CLI

Introducing Wordfence CLI: High-Performance Malware Scanner

Today, we’re thrilled to introduce Wordfence CLI: an open-source, high-performance malware scanner designed exclusively for the command line. With Wordfence CLI, you can swiftly and efficiently detect malware and potential security breaches on a host system, all within the familiar Linux command line environment.

We meticulously crafted Wordfence CLI to provide site owners, security administrators, operations teams, and security-focused organizations with an unparalleled level of performance and flexibility in malware detection. Whether you’re a seasoned developer, a vigilant systems administrator, or part of a large-scale operations team, this tool tailors itself to meet your security needs.

How Wordfence CLI: A High-Performance Command-Line Malware Scanner?

Key Features of Wordfence CLI:

  1. Wordfence CLI employs cutting-edge technology to conduct rapid scans, ensuring that it completes security checks swiftly and efficiently with blazing-fast scanning.
  2. Command-Line Environment: Operate within the Linux command line environment, making it accessible to a wide range of technical users.
  3. Enhanced Performance: Enjoy superior performance and resource utilization, thanks to Wordfence CLI’s optimized scanning engine.
  4. Flexibility and Control: Customize and schedule scans to align with your specific security protocols and requirements.
  5. Open Source: Wordfence CLI is open-source software, fostering collaboration and community-driven improvements.

This launch represents a significant milestone in enhancing website security. Wordfence CLI empowers users with a high-performance malware scanning tool that seamlessly integrates with their existing Linux command line workflows.

Whether you’re a solo website owner or, conversely, part of a security-conscious organization, Wordfence CLI is your trusted ally, dedicated to ensuring the integrity and security of your web assets. Moreover, it offers unmatched performance and flexibility in malware detection

Take command of your website’s security today with Wordfence CLI—the command-line solution for comprehensive malware detection.

Download the Wordfence CLI Free Signature Set.

Introducing Wordfence CLI: High-Performance Malware Scanner Read More
samsung s21 ultra

मोबाइल Samsung Galaxy S21 Ultra: 1,05,999 रुपये वाला प्रीमियम स्मार्टफोन

सैमसंग ने गुरुवार को Galaxy Unpacked 2021 इवेंट के दौरान अपनी Galaxy S21 सीरीज को लॉन्च किया है.

Mobile Samsung Galaxy S21 Ultra: Premium smartphone worth Rs 1,05,999, learn all the special things
  • इस सीरीज के तहत Galaxy S21, Galaxy S21 Plus और Samsung Galaxy S21 Ultra के 12GB + 256GB
  • वेरिएंट की कीमत भारत में 1,05,999 रुपये और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,16,999 रुपये रखी गई है.
  • अभी इसके 12GB/128GB वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.
  • वहीं, ग्राहक इसे फैंटम ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
  • इसकी प्री-बुकिंग आज यानी 15 जनवरी से ही होगी. प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों के लिए डिलीवरी 25 जनवरी से शुरू की जाएगी.

Samsung Galaxy S21 Ultra के स्पेसिफिकेशन्सये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI पर चलता है. इसमें HDR10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एडवांस्… 6.8-इंच एज QHD+ (1,440×3,200 पिक्सल) डायनैमिक AMOLED 2X इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में S पेन सपोर्ट के लिए Wacom की टेक्नोलॉजी भी  दी गई है. ग्राहक चाहें तो अपने गैलेक्सी नोट या गैलेक्सी टैब के S पेन का भी इस्तेमाल यहां कर सकते हैं. या चाहें तो कंपैटिबल केस के साथ S पेन खरीद सकते … इस स्मार्टफोन में  16GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 2100 प्रोसेसर ग्लोबल मार्केट के लिए दिया गया है. वहीं, US में इसमें स्नैपड्रैगन 888  प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए बात करें तो इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. ये OIS सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 12MP डुअल-पिक्सल सेंसर, f/2.4 टेलीफोटो लेंस औरक OIS सपोर्ट के साथ 10MP सेंसर (3X ऑप्टिकल जूम) और f/4.9 टेलीफोटो लेंस और  OIS सपोर्ट के साथ एक और 10MP सेंसर (3X ऑप्टिकल जूम) और f/4.9 टेलीफोटो लेंस और  OIS सपोर्ट के साथ एक और 10MP सेंसर (10X ऑप्टिकल जूम) भी मौजूद है. इसके फ्रंट में 40MP का कैमरा दिया गया है. -6वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस प्रीमियम फोन में 512GB तक स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी  के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C पोर्ट और UWB सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Galaxy S21 Ultra की बैटरी 5,000mAh की है और यहां वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्चिंग के लिए USB PD 3.0 और Wireless Charging 2.0 का सपोर्ट भी दिया गया है.

मोबाइल Samsung Galaxy S21 Ultra: 1,05,999 रुपये वाला प्रीमियम स्मार्टफोन Read More
vi

सरकार ने वोडाफोन-आइडिया की ये मांग मान ली तो आप इंटरनेट चलाने से डरेंगे!

कई टेलीकॉम कंपनियों की हालत ठीक नहीं चल रही है. डेटा पैक महंगे हो रहे हैं. सस्ते डेटा और फ्री कॉलिंग का ज़माना लद सकता है. अब वोडाफोन-आइडिया चाहती हैं कि मोबाइल डेटा के लिए मिनिमम टैरिफ को 35 रुपए प्रति जीबी कर देना चाहिए. ये रेट अभी के डेटा टैरिफ के मुकाबले 7 से 8 गुना ज्यादा है. फिलहाल एक जीबी मोबाइल डेटा के लिए लगभग चार  से पांच रुपए लगते हैं.

इसके लिए वोडाफोन-आइडिया ने सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम को एक लेटर लिखा है. इसमें ये भी कहा गया कि कंपनी चाहती है मिनिमम चार्ज 50 रुपए कर दिया जाना चाहिए. दोनों कंपनियों ने नए रेट 1 अप्रैल, 2020 से लागू करने की सिफारिश की है.

कॉलिंग टैरिफ बढ़ाने की भी मांग

वोडाफोन-आइडिया ये भी चाहते हैं कि आउटगोइंग कॉल्स के लिए मिनिमम 6 पैसे प्रति मिनट का रेट फिक्स किया जाए. इनका कहना है कि टैरिफ बढ़ने के बाद कंपनी को तीन साल रेवेन्यू जेनरेट करने में लगेंगे, जैसे पहले लगते थे. इसके लिए कंपनी ने तीन साल का वक्त भी मांगा है.

दोनों पर 53,000 करोड़ रुपए बकाया 

इस समय वोडाफोन-आइडिया पर 53,000 करोड़ रुपए बकाया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन्हें ये बकाया बतौर AGR चुकाना है. AGR माने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू. दोनों कंपनियों ने ये रकम चुकाने के लिए 18 साल का वक्त मांगा है.  मोबाइल कॉल और डेटा रेट में बढ़ोतरी से 2015-16 में दोनों कंपनियों को अलग-अलग मुनाफा हुआ था. इसीलिए कंपनियां फिर ऐसा चाहती हैं.

अगर ये सिफारिशें मानी गईं तो संभावना है कि जियो और एयरटेल जैसी दूसरी कंपनियां भी कीमत बढ़ाएं. अगर ऐसा होगा तो यूजर्स को डेटा और कॉलिग के लिए ज़्यादा पैसे देने पड़ेंगे.

सरकार ने वोडाफोन-आइडिया की ये मांग मान ली तो आप इंटरनेट चलाने से डरेंगे! Read More
redmi-k30-pro-global

Redmi K30 Pro का टीजर हुआ जारी, फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ जल्द होगा लॉन्च

Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi K30 Pro को लेकर अभी तक कई लीक्स व खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं Redmi K30 Pro के लॉन्च से पहले कंपनी ने हाल ही में Redmi K20 Pro को बंद करने की घोषणा की है, जिसके बाद यह स्मार्टफोन अब चीन में सेल के लिए उपलब्ध नहीं होगा। हालांकि भारतीय बाजार में Redmi K20 Pro की सेल जारी रहेगी। वहीं अब कंपनी ने एक टीजर के जरिए अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi K30 Pro के डिस्प्ले फीचर का खुलासा किया है। जिसके अनुसार फोन में फुल स्क्रीन डिजाइन डिस्प्ले दिया जाएगा।

weibo पर जारी किए गए पोस्टर में Redmi K30 Pro का डिस्प्ले दिखाया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि कंपनी इस फोन को फुल स्क्रीन डिस्प्ले डिजाइन के साथ पेश करेगी। वहीं कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए यह ही बताया है कि अपक​मिंग स्मार्टफोन Redmi K30 Pro को Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट पर पेश​ किया जाएगा। हालांकि पोस्टर में फोन के अन्य फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन लीक्स के अनुसार फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा तकनीक का उपयोग किया जा सकता है।

पिछले दिनों Redmi K30 Pro स्मार्टफोन 3C सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ था जहां दी गई जानकारी के अनुसार फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही पावर बैकअप के लिए इसमें 4,700mAh की बैटरी उपलब्ध होगी। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 64MP का मेन कैमरा होगा जो कि Sony IMX686 सेंसर के साथ आएगा। साथ ही लीक्स के अनुसार Redmi K30 Pro में 8GB रैम की सुविधा दी जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार यह फोन मार्च में सेल में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसकी लॉन्च डेट के बारे में खुलासा नहीं किया गया है।

Redmi K30 Pro का टीजर हुआ जारी, फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ जल्द होगा लॉन्च Read More
Parking Jugaad

Parking jugaad: छोटी जगह पर कार पार्किंग के लिए बनाया स्पेशल जाल, इससे कहीं भी आसानी है कार होती है पार्क

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार को लोहे के जाल पर रखकर पार्क करते हुए दिखाया जा रहा है। वीडियो इतना रोचक है कि इसे आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया है।

दरअसल, कार का पार्किंग एरिया इतना छोटा है कि यहां पर कार पार्क करना लगभग नामुमिकन था। इसी वजह से इसके लिए स्पेशल जाल तैयार किया गया। इस जाल के नीचे पहिए लगे हैं, जिससे इस जाल को आसानी से मूव किया जाता है। कार पार्किंग के लिए पहले जाल को लॉक किया जाता है, फिर कार इसके ऊपर चढ़ाई जाती है। बाद में इसे धक्का देकर कोने में खिसका दिया जाता है। कार फोर्ड कंपनी की फिगो है, जिसका नंबर PB36F9767 है।

 

Parking jugaad: छोटी जगह पर कार पार्किंग के लिए बनाया स्पेशल जाल, इससे कहीं भी आसानी है कार होती है पार्क Read More
Voda Idea

वोडाफोन-आइडिया के पास दो रास्ते, हिस्सेदारी बेचे या दिवालिया घोषित करे: विश्लेषक

वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनी वोडाफोन आइडिया के पास अब दो ही विकल्प बचे हैं या तो इसके प्रमोटर कंपनी में हिस्सेदारी बेचे या फिर वह खुद को दिवालिया घोषित करे।

कोलकाता/मुंबई
भारी-भरकम कर्ज और लगातार घाटे के कारण घोर वित्तीय संकट से जूझ रही टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया पर अब बंद होने का खतरा मंडराने लगा है। पैसे की तंगी झेल रही कंपनी के पास अब दो ही विकल्प बचे हैं, या तो इसके प्रमोटर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचें या फिर वह अपने आपको दिवालिया घोषित करे। विश्लेषकों ने यह बात कही है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कंपनी को 17 फरवरी से पहले 53,000 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने का आदेश दिया है

  • वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनी वोडाफोन आइडिया के पास अब दो ही विकल्प
  • सके प्रमोटर कंपनी में हिस्सेदारी बेचे या फिर वह खुद को दिवालिया घोषित करे
  • कंपनी को 17 फरवरी से पहले 53,000 करोड़ रुपये का बकाया चुकाने का है आदेश
  • वोडाफोन आइडिया पर 53,000 करोड़ रुपये का एजीआर बकाया

कंपनी के भविष्य पर आशंका के बादल
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि कंपनी बकाया चुकता कर देगी। हालांकि, विश्लेषक कंपनी के भविष्य को लेकर आशंकित हैं। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच के निदेशक (कॉर्पोरेट्स) नितिन सोनी ने इकनॉमिक टाइम्स से कहा, ‘अगर प्रमोटर्स की तरफ से ताजा इक्विटी निवेश नहीं किया गया तो कंपनी को डूबने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट टेलिकॉम कंपनी द्वारा दाखिल पुनर्विचार याचिका को खारिज कर चुका है, ऐसे में उसे सरकार से कोई राहत मिलने की कोई उम्मीद दिखाई नहीं पड़ रही है।’

वोडाफोन-आइडिया की प्रमोटर्स कंपनियों वोडाफोन ग्रुप तथा आदित्य बिड़ला ग्रुप ने ईटी के सवालों का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।

लगातार छठी तिमाही में घाटा
वोडाफोन आइडिया पर 53,000 करोड़ रुपये का एजीआर (अडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) बकाया है। गुरुवार को कंपनी की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी हुए हैं, जिसमें उसे 6,439 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। यह लगातार छठी तिमाही है, जब कंपनी को नुकसान हुआ है। शुक्रवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 23% लुढ़ककर 3.44 रुपये पर बंद हुआ।

NCLT का भी रास्ता
एसबीआईकैप सिक्यॉरिटीज के रिसर्च हेड राजीव शर्मा ने कहा, ‘वोडाफोन आइडिया के पास पैसे नहीं हैं, इसलिए वह राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) में जा सकती है, क्योंकि उसे 17 मार्च को मामले की होने वाली अगली सुनवाई से पहले बकाये का भुगतान करना है।’

सुप्रीम कोर्ट के एक वरिष्ठ वकील ने कहा कि वोडाफोन आइडिया एनसीएलटी में जा सकती है और वह मामले को स्वीकार कर लेता है तो बैंकरप्टसी लॉ के तहत बकाया चुकाने पर रोक लग जाएगी और इस तरह कंपनी को भुगतान नहीं करना पड़ सकता है।

सुप्रीम कोर्ट के पाले में गेंद
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि कंपनी एक बार फिर कोर्ट जाएगी और अपनी हालत के बारे में उसे बताएगी कि किन कारणों से वह बकाये का भुगतान नहीं कर पाई। उन्होंने कहा, ‘एनसीएलटी 16 फरवरी तक मामले को स्वीकार कर भी सकता है या नहीं भी। अगर स्वीकार करता भी है तो यह सुप्रीम कोर्ट के वोडाफोन आइडिया की वित्तीय हालत पर संज्ञान लेने तथा वह अवमानना के मामले को आगे बढ़ाना चाहता है या नहीं, इसपर निर्भर करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कंपनी को एजीआर का बकाया चुकाने का निर्देश दिया। कोर्ट ने कहा है कि अगर वह पूरी रकम नहीं चुका सकती है तो एक बड़ी रकम जमा कराए और बाकी रकम बाद में जमा करा सकती है। यह निर्देश अक्टूबर 2019 के फैसले में भी दिया गया था।

वोडाफोन पूंजी निवेश न करने पर अडिग
वोडाफोन आइडिया पहले ही कह चुकी है कि अगर एजीआर मामले में सरकार की तरफ से उसे राहत नहीं मिली तो कंपनी बंद हो सकती है। सोनी ने कहा कि अगर वोडाफोन आइडिया कारोबार बंद करती है तो सरकार को एजीआर के अलावा, स्पेक्ट्रम की बकाया रकम हासिल करने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है, क्योंकि कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला पहले ही कह चुकी है कि न्यायालय या सरकार की तरफ से राहत नहीं मिलती है तो कंपनी अपना कारोबार बंद कर सकती है।

क्या होता है AGR
अडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा टेलिकॉम कंपनियों से लिया जाने वाला यूसेज और लाइसेंसिग फीस है। इसके दो हिस्से होते हैं- स्पेक्ट्रम यूसेज चार्ज और लाइसेंसिंग फीस, जो क्रमश 3-5% और 8% होता है। समस्या उस वक्त शुरू हुई, जब सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अपने एक आदेश में टेलिकॉम कंपनियों के नॉन कोर बिजनस से हुई आय को भी एजीआर के दायरे में ला दिया, जिससे कंपनियों पर देनदारी में कई गुना इजाफा हो गया।

 

वोडाफोन-आइडिया के पास दो रास्ते, हिस्सेदारी बेचे या दिवालिया घोषित करे: विश्लेषक Read More

Auto Expo की ‘जान’ हैं ये ग्लैमरस चेहरे, एक दिन की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप!

Auto Expo 2020 में हमनें आपको कई नई कार्स, बाइक्स, स्कूटर्स, साइकिल्स से लेकर ATV, बस और ट्रक्स के बारे में बताया है, लेकिन अब हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर सकती है। दरअसल ऑटो एक्सपो में पहुंचे लोगों का ध्यान दो चीजों पर सबसे पहले जाता है। इनमें एक प्रोडक्ट और दूसरा उन प्रोडक्ट के सामने खड़ी मॉडल्स होती हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन मॉडल्स को घंटों तक खड़े रहने के लिए कितने पैसे मिलते हैं? तो चलिए आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देते हैं। इसके अलावा यह भी जानते हैं कि भारतीय और विदेशी मॉडल्स की कमाई में कितने का अंतर है।

भारतीय मॉडल्स की एक दिन की कमाई

नाम न बताने की शर्त पर एक भारतीय मॉडल ने बताया कि ऑटो एक्सपो में देसी मॉडल्स को एक दिन का तीन हजार से 12 हजार रुपये तक मिलता है। हालांकि, किसे कितना पैसा मिलेगा यह क्लाइंट और एजेंसी तय करती हैं।
Noida Auto-Expo 2020
विदेशी मॉडल्स की एक दिन की कमाई
भारतीय मॉडल्स के मुकाबले विदेशी मॉडल्स को ज्यादा पैसे मिलते हैं। इवेंट में मौजूद मॉडल्स के मुताबिक विदेशी मॉडल्स को एक दिन के 25 हजार रुपये तक मिल जाते हैं। वहीं, अगर किसी बड़ी मॉडल को इवेंट में बुलाया जाता है तो उसे 1 लाख रुपये तक दिए जाते हैं।
Noida Auto Expo-2020
खाना और रहना होता है फ्री
देसी और विदेशी दोनों ही मॉडल्स का खाना फ्री होता है। वहीं, बाहर से बुलाई गईं मॉडल्स का ट्रैवल, होटेल और फूड सब फ्री होता है।

कॉन्ट्रैक्ट पर आती हैं मॉडल्स

यह एजेंसी तय करती है कि कोई भी मॉडल कितने दिन तक इवेंट में रहेगी। ऐसे में इन मॉडल्स को कॉन्ट्रैक्ट के तहत शामिल किया जाता है। ज्यादातर यह कॉन्ट्रैक्ट पूरे इवेंट का होता है।
Auto Expo की ‘जान’ हैं ये ग्लैमरस चेहरे, एक दिन की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप! Read More
Google Map Hacked

Google Maps को किया हैक, खाली रास्ते पर लगाया ट्रैफिक जैम

गूगल (Google) के साथ तगड़ा प्रैंक (मजाक) हुआ है। बर्लिन के एक आर्टिस्ट सिमॉन वेकर्ट ने गूगल मैप्स (Google Maps) को 99 सेकंड-हैंड स्मार्टफोन्स की मदद से हैक कर लिया। मजाक के तौर पर की गई इस हैकिंग के बाद गूगल मैप्स बिल्कुल क्लियर रूट को भी हेवी ट्रैफिक वाला बता रहा था। यूजर्स को ट्रैफिक की सही जानकारी देने के लिए गूगल स्लो मूविंग या हेवी ट्रैफिक का डेटा लेता है। इसके लिए वह किसी खास एरिया में ट्रैवल कर रहे उन यूजर्स के मोबाइल को ऐक्सेस करता है जो गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर रहे होते हैं। सिमॉन ने ट्रैफिक जैम बताने वाले गूगल के इसी प्रोसेस के साथ खेल किया है।

  • बर्लिन के आर्टिस्ट ने जबरदस्त प्रैंक में गूगल मैप्स को हैक कर वर्चुअल ट्रैफिक जैम क्रिएट कर दिया। प्रैंक के लिए 99 सेकंड-हैंड स्मार्टफोन का इस्तेमाल हुआ। इस हैकिंग में गूगल मैप्स खाली रास्ते को भी हेवी ट्रैफिक वाला बता रहा था।

ऐसे किया गूगल मैप्स को हैक
सिमॉन ने एक छोटी हैंड ट्रॉली में 99 स्मार्टफोन्स को रख दिया। इन सभी स्मार्टफोन्स में गूगल मैप्स ऑन था। सिमॉन ट्रॉली में इन स्मार्टफोन्स को इकट्ठा रखकर एक खाली सड़क पर टहलने निकल गए। गूगल, सिमॉन के इस प्रैंक को समझ नहीं पाया और उस खाली रोड को हेवी ट्रैफिक वाला बताने लगा। हालांकि, इस प्रैंक से किसी को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मैप्स यूज करते हुए उस रास्ते से गूजरने वाले ड्राइवर्स को गूगल ने री-रूट जरूर कर दिया।

ट्रैफिक कंडिशन बताने के लिए तीन कलर
दुनिया भर में गूगल की यह नैविगेशन सर्विस काफी पॉप्युलर है। ट्रैफिक और रास्ते की सही जानकारी देते हुए यह यूजर्स को उनकी मंजिल तक पहुंचाती है। गूगल मैप्स में ट्रैफिक कंडिशन को बताने के लिए भारत में रेड, ब्लू और येलो कलर का यूज होता है। रेड मतलब तगड़ा जैम, ठीक-ठाक मूवमेंट के लिए येलो और बिल्कुल क्लियर रोड के लिए ब्लू इंडिकेशन मिलता है। अक्सर रोड ब्लॉक के चलते मैप्स में गूगल नैविगेशन को री-रूट कर देता है ताकि यूजर्स बेस्ट रूट से अपनी मंजिल पर पहुंच सकें।

गूगल मैप्स में सुधार की जरूरत
आजकल यूजर रास्ता मालूम होने के बाद भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं ताकि उन्हें ट्रैफिक की रियल-टाइम इन्फर्मेशन मिल सके। हालांकि, इस हैकिंग के बाद गूगल मैप्स पर पूरी तरह भरोसा करने में कुछ यूजर्स को थोड़ी हिचकिचाहट जरूर होने वाली है। वहीं, सिमॉन के इस प्रैंक के बाद गूगल को जरूर मैप्स सर्विस में सुधार करने की जरूरत का अहसास हुआ होगा। यह एक प्रैंक था, लेकिन सिमॉन के इस प्रैंक ने गूगल को एक तरह से अलर्ट भी कर दिया है कि मैप्स की इस खामी का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।

Google Maps को किया हैक, खाली रास्ते पर लगाया ट्रैफिक जैम Read More
Airtel India

एयरटेल ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, बंद की ये फ्री सर्विस

एयरटेल (Airtel ) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए कुछ प्लान के साथ नेटफ्लिक्स (Netflix) का फ्री सब्सक्रिप्शन देना बंद करने का फैसला किया है। जिन प्लान के साथ यह सुविधा बंद की गई है उनमें एयरटेल Xstream फाइबर ब्रॉडबैंड और कुछ पोस्टपेड प्लान शामिल हैं। हालांकि वोडाफोन और ACT फाइबरनेट जैसे प्रतिद्वंदी कंपनियां अभी भी यह सुविधा दे रही हैं। बता दें रिलायंस जियो अपने कई प्लान के साथ ऐमजॉन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया था।

भारती एयरटेल अपने कुछ पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान के साथ 3 महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन ऑफर करती आ रही थी। अब कंपनी ने इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है। वहां से नेटफ्लिक्स को हटा दिया गया है। हलांकि वर्तमान यूजर्स की यह सुविधा वैलिडिटी खत्म होने तक जारी रहेगी।

Airtel logoये सुविधाएं जारी

एयरटेल के अधिकतर पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान के साथ ऐमजॉन प्राइम, Zee5 और Xstream जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। जैसे एयरटेल के 499 पोस्टपेड प्लान में 75 जीबी डेटा और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा एक साल के लिए ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप, Zee5 और Xstream जैसे ऐप्स के सब्सक्रिप्श के अलावा हैंडसेट प्रोटेक्शन भी मिलती है।

एयरटेल ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, बंद की ये फ्री सर्विस Read More