मोबाइल Samsung Galaxy S21 Ultra: 1,05,999 रुपये वाला प्रीमियम स्मार्टफोन
सैमसंग ने गुरुवार को Galaxy Unpacked 2021 इवेंट के दौरान अपनी Galaxy S21 सीरीज को लॉन्च किया है.
Mobile Samsung Galaxy S21 Ultra: Premium smartphone worth Rs 1,05,999, learn all the special things
- इस सीरीज के तहत Galaxy S21, Galaxy S21 Plus और Samsung Galaxy S21 Ultra के 12GB + 256GB
- वेरिएंट की कीमत भारत में 1,05,999 रुपये और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,16,999 रुपये रखी गई है.
- अभी इसके 12GB/128GB वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.
- वहीं, ग्राहक इसे फैंटम ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
- इसकी प्री-बुकिंग आज यानी 15 जनवरी से ही होगी. प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों के लिए डिलीवरी 25 जनवरी से शुरू की जाएगी.
Samsung Galaxy S21 Ultra के स्पेसिफिकेशन्सये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI पर चलता है. इसमें HDR10+ सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एडवांस्… 6.8-इंच एज QHD+ (1,440×3,200 पिक्सल) डायनैमिक AMOLED 2X इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में S पेन सपोर्ट के लिए Wacom की टेक्नोलॉजी भी दी गई है. ग्राहक चाहें तो अपने गैलेक्सी नोट या गैलेक्सी टैब के S पेन का भी इस्तेमाल यहां कर सकते हैं. या चाहें तो कंपैटिबल केस के साथ S पेन खरीद सकते … इस स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर Exynos 2100 प्रोसेसर ग्लोबल मार्केट के लिए दिया गया है. वहीं, US में इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए बात करें तो इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है. ये OIS सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें 12MP डुअल-पिक्सल सेंसर, f/2.4 टेलीफोटो लेंस औरक OIS सपोर्ट के साथ 10MP सेंसर (3X ऑप्टिकल जूम) और f/4.9 टेलीफोटो लेंस और OIS सपोर्ट के साथ एक और 10MP सेंसर (3X ऑप्टिकल जूम) और f/4.9 टेलीफोटो लेंस और OIS सपोर्ट के साथ एक और 10MP सेंसर (10X ऑप्टिकल जूम) भी मौजूद है. इसके फ्रंट में 40MP का कैमरा दिया गया है. -6वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस प्रीमियम फोन में 512GB तक स्टोरेज दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C पोर्ट और UWB सपोर्ट मौजूद है. साथ ही इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Galaxy S21 Ultra की बैटरी 5,000mAh की है और यहां वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्चिंग के लिए USB PD 3.0 और Wireless Charging 2.0 का सपोर्ट भी दिया गया है.
मोबाइल Samsung Galaxy S21 Ultra: 1,05,999 रुपये वाला प्रीमियम स्मार्टफोन Read More