BJP will win delhi election

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिलेगी सफलता

Delhi Assembly Election 2020: Astrology Prediction by Famous Astrologer Pandit H R Shastri

Pandit H R Shastri (Astrologer)बृहस्पति के बलवान व शनि के कमजोर होने से बनेगी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में बृहस्पति कर्क राशि पर 22 अंश का था और शनि वृश्चिक राशि पर 10 अंश का था। शनि के छठे भाव पर बलवान होने के कारण दिल्ली में 14 फरवरी 2015 को आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने वर्तमान में बृहस्पति धनु राशि पर 20 अंश का बलवान हैं और शनि मकर राशि अष्टम भाव पर 01 अंश का कमजोर है। शनि अष्टमेश 01 अंश का होने से दिल्ली विधानसभा चुनाव Delhi Assembly Election 2020 में 8 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिलेगी 11 फरवरी को परिणाम वाले दिन भारतीय जनता पार्टी को 30 से 37 सीटें प्राप्त होगी और 17 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में शपथ ग्रहण करेगी। मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी का होगा !

  • भारतीय जनता पार्टी को सफलता
  • भारतीय जनता पार्टी को 30 से 37 सीटें प्राप्त होगी
  • 17 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में शपथ ग्रहण करेगी

पंडित एच आर शास्त्री ने बराक ओबामा, नरेन्द्र मोदी, ममता बनर्जी, शीला दीक्षित जैसे कई राजनेताओं की भविष्य वाणी की है जो शत प्रतिशत प्रमाणित है देखना ये क्या इस बार भी दिल्ली विधान सभा में होने वाले चुनाव का परिणाम शत प्रतिशत प्रमाणित होती है या फिर केजरीवाल की सरकार बनती है?

Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिलेगी सफलता Read More

भूकंप के झटके से हिली भारत और पाकिस्तान की सीमा, घरों से निकले लोग

पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता के साथ आए इस भूकंप के झटके गिलगित समेत कई जगहों पर महसूस किए गए।

01_10_2016-31earthquakeइस्लामाबाद, प्रेट्र। जम्मू-कश्मीर में भारत और पाकिस्तान की सीमा के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.2 रिएक्टर स्केल मांपी गई है। पाकिस्तानी मीडिया की ख़बरों के मुताबिक, भूकंप के ये झटके पाकिस्तान के गिलगित और चिलास समेत कई जगहों पर महसूस किए गए।

भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने घरों और ऑफिसों से बाहर निकल गए। हालांकि, अभी तक इसमें किसी तरह के कोई हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

 

इससे पहले सितंबर महीने में पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में 4.5 तीव्रता के भूकंप आने के बाद खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के एक स्कूल में भगदड़ मच गयी थी। जिसमें कम से कम 57 छात्र घायल हो गए थे। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया था कि भूकंप के केंद्र की गहरायी 37.2 किलोमीटर थी और उसका झटका स्वात, बाटाग्राम, शांगला, एबटाबाद, मनशेरा और मुजफ्फराबाद में महसूस किया गया था। हालांकि, उसमें भी कहीं से जान-माल के नुकसान नहीं हुआ था।

 

 

Source: Jagran

भूकंप के झटके से हिली भारत और पाकिस्तान की सीमा, घरों से निकले लोग Read More

आज 12 में से इन 3 राशियों को होने वाला है बड़ा फायदा, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

phpthumb_generated_thumbnailआज शनिवार को धूम्र और गंड नाम के 2 अशुभ योग बन रहे हैं 
जिसके चलते 12 में से 9 राशियों का दिन खराब रहेगा जबकि शेष 3 राशियों को कम नुकसान होगा। 
आप भी जानिए आज का दिन आपके लिए कैसा बीतने वाला है।
मेष (Aries) अपने हुनर से लोगों को प्रभावित करेंगे। परिवार के आयोजनों में व्यस्त रहेंगे।
व्यापार में नए प्रस्ताव मिलने से लाभ होगा। पारिवारिक जिम्मेदारी का पूर्ण ध्यान रखें।
सम्मान व कीर्ति में वृद्धि होगी। व्यापार में उन्नति सम्भव है।
वृषभ (Taurus) परिवार जनों से चल रहे विवादों का अंत होगा। रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल प्राप्त होगा।
मकान व जमीन संबंधी कार्य पूरे होंगे।
संतान पर अनावश्यक रोक न लगाएं। कानूनी विवादों का निपटारा होगा पक्ष में होगा।
मिथुन (Gemini)आज धन लाभ होने की संभावना बन रही है। अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। 
इच्छित काम पूर्ण हो सकेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा। वाहन पर खर्च हो सकता है।
कर्क (Cancer)अपने व्यवहार से अधिकारियों से नजदीकियां बढ़ाने में सफल रहेंगे।
नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। सामाजिक कार्यों में सीमित रहें।
बुद्धि चातुर्य से कठिन कार्य भी आसानी से पूरे होंगे। विरोधी परास्त होंगे।
सिंह (Leo) परिजनों के प्रयासों से वैवाहिक अड़चनें समाप्त होंगी। 
दूसरों की आलोचना, निंदा से दूर रहें। नए सौदे अभी न करें। शुभ समय का इंतजार करें। 
अंतरराष्ट्रीय कारोबार से जुड़े लोग आर्थिक लाभ प्राप्त करेंगे।कन्या (Virgo) दिन मध्यम रहेगा। 
भौतिक विकास के कार्यों को बल मिलेगा। कारोबार में भागीदारी के प्रस्ताव आएंगे, सोच समझकर विचार करें।
दिनचर्या में बदलाव होगा। रिश्तेदारों की मदद करें।तुला (Libra)व्यापारिक नई योजनाओं का सूत्रपात होगा। 
आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यावसायिक समस्याओं का हल आपके माध्यम से हो सकेगा।
 अनाज, तेल और कपास के व्यापार से जुड़े लोग लाभ अर्जित करेंगे।
वृश्चिक (Scorpio) अपनी कार्य करने की पद्धति में बदलाव लाना होगा। दूसरों से व्यर्थ में न उलझें।
व्यवहार-कुशलता से समस्या का समाधान संभव है। निर्माण कार्य के अधूरे पड़े कार्य पूरे होंगे। 
जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता आएगी।धनु (Sagittarius) आप की निर्णयशक्ति मजबूत होगी।
दूसरों की देखादेखी न करें। व्यापारिक निर्णय लेने में देरी नहीं करनी चाहिए। 
पिता से व्यापार के विषय में मतभेद हो सकते हैं। सोच-समझकर व्यय करें।
मकर (Capricorn) नौकरी में नए प्रस्ताव प्राप्त होंगे। सुखद यात्रा के योग बन रहे हैं।
रचनात्मक कार्यों मन लगेगा। व्यापार लाभप्रद रहेगा। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। सन्तान सुख मिलेगा।
कुंभ (Aquarius)आप की सूझबूझ और सजगता से व्यापार अच्छा चलेगा। 
कार्यस्थल पर विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा।
परोपकारी स्वभाव होने से दूसरों की मदद कर पाएंगे। शत्रु से सतर्क रहें।
मीन (Pisces) आपसी विवादों के कारण तनाव बढे़गा। कार्यक्षेत्र में विभिन्न बाधाओं से मन अशांत रहेगा।
स्वार्थी न बनें। काम में लापरवाही कर रहे हैं, सम्भल जाएं।


source: Aaj Tak
आज 12 में से इन 3 राशियों को होने वाला है बड़ा फायदा, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन Read More

अगले महीने शाम 6 बजे ख़त्म हो जाएगी दुनिया! संत ने की भविष्यवाणी

harold-camping-tshनई दिल्ली: कैलिफोर्निया के एक संत हैरल्ड कैपिंग ने हिसाब लगाकर चेतावनी दी है कि इस वर्ष 2 अक्टूबर की शाम 6 बजे दुनिया खत्म होने वाली है। उनका कहना है कि अगले महीने शाम 6 बजे महाप्रलय आएगा जो सबकुछ मिटा कर रख देगा। हैरल्ड कैपिंग का मानना है कि दुनिया की दो फीसदी आबादी तुरंत खत्म हो जाएगी और शेष आबादी किसी दूसरे स्थान पर चली जाएगी।

हालांकि दुनिया खत्म होने की बातें तो हम पिछले कई सालों से सुनते आ रहे हैं। हमें कई बार दुनिया के खत्म होने की अफवाहें सुनने को मिल चुकी हैं। लेकिन यह खुलासा वाकई दिल दहला देने वाला है। अगर हैरल्ड की भविष्यवाणी सही साबित हुई तो अगले महीने गांधी जयंती के दिन महाप्रलय आएगा और सबकुछ तबाह हो जायेगा।

  • यह है नास्त्रेदमस की 10 सटीक भविष्यवाणियां

पूर्व में सिविल इंजीनियर रहे 89 वर्षीय कैपिंग प्रत्येक दिन अपनी भविष्यवाणी फैमिली रेडियो नेटवर्क के जरिए करते हैं। उनका यह धार्मिक ब्रॉडकास्टिंग संगठन उनके श्रोताओं के दान से चलता है। 70 वर्षों तक बाइबल का अध्ययन करने के बाद उनका दावा है कि उन्होंने गणित की मदद से एक ऐसा तरीका विकसित किया है, जिसकी मदद से छिपी हुई भविष्यवाणियों को सामने लाया जा सकता है।

उनका कहना है कि ईसा को सूली पर चढ़ाए जाने के दिन से 7,22,500 दिनों बाद पृथ्वी का अंत तय है। 7,22,500 की संख्या अहम है, क्योंकि यह 3 पवित्र संख्याओं- 5, 10 और 17 का गुणनफल है। जापान, न्यूजीलैंड और हैती में आए भूकम्प इस प्रलय के पूर्व संकेत हैं।

  • नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी भारत में जन्मेगा एक अनोखा योद्धा

उल्लेखनीय है कि कैपिंग पहले भी दुनिया के खत्म होने की तारीख 6 सितंबर, 1994 घोषित कर चुके हैं, लेकिन बाद में उन्हें अपनी गणना संबंधी गलती का पता चला और अब यह तारीख निकाल रहे हैं।

अगले महीने शाम 6 बजे ख़त्म हो जाएगी दुनिया! संत ने की भविष्यवाणी Read More

आज 11.40 बजे से 2.00 बजे तक लगेगा सूर्यग्रहण

1-sep-2016-suryagrahanआज यानि 1 सितम्बर गुरूवार को सूर्यग्रहण लगेगा | ज्योतिषियों के मुताबिक भारतीय समयनुसार ये ग्रहण सुबह 11.40 पर लगेगा और 2 बजे ये ग्रहण चरम पर होगा। दरअसल, ये पूरा सूर्य ग्रहण नहीं है, आज के दिन सूर्य 97 फीसदी कवर होगा। ये ग्रहण भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान और फिजी में नहीं दिखेगा, लेकिन अफ्रीकन शहरों में दिखेगा। यूरोप, नॉर्थ अमेरिका, पर्थ में ये आंशिक रूप से दिखाई देगा।

 

  • क्या होगा ग्रहण का प्रभाव
    आज का ये ग्रहण काफी प्रभावशाली है। एशिया के कई शहरों में आज इस ग्रहण के बाद तूफान और भूकंप की संभावनाए तेज हो जाएंगी। सभी राशि पर इसका प्रभाव कुछ खास अच्छा नहीं होगा।

    आज के बाद य़े ग्रहण साल 2017 के फरवरी में दिखाई देगा,लेकिन पूरा खगोस ग्रहण अगस्त 2017 में दिखाई देगा।
    सूर्यग्रहण तब होता है जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चांद आ जाता है। इसी साल के अंत में चंद्र ग्रहण भी होगा, जो शायद सितंबर के आस-पास बताया जा रहा है।

  • कौन सी राशी पर क्या होगा प्रभाव
    मेष राशि- इस राशि पर ग्रहण का काफी असर होगा, इन राशि वालों को सामाजिक कार्यों में दिक्कतें होंगी और काम काज में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

    मिथुन – इस राशि के लोगों को आर्थिक लाभ मिल सकता है, लेकिन स्वास्थय संबंधित दिक्कतें हो सकती हैं।

    वृष- काम में सफलता मिलेगी और परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। इनके लिए ग्रहण काफी अच्छा प्रभाव लेकर आएगा।

    कर्क- नए काम में हाथ न डालें, अपनी जुबान पर काबू रखें वरना दिक्कत हो सकती है।

    सिंह- कुछ लोगों को मानसिक और शारीरित पीड़ा हो सकती है।

    कन्या- घरेलू मामलों में जरा ध्यान रखें, आपके लिए ये ग्रहण कुछ खास संदेश लेकर नहीं आएगा।

    तुला- समय के महत्व को समझें और उसका सही उपयोग करें।

    वृश्चिक- सोच समझकर बातें कहें और संयम से काम लें।

    धनु- परिवार में चिंता आएगी, लेकिन सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा

    मकर- इस राशिवालों को स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा।

    कुंभ- आप अगर अपने साथी का साथ देंगे तो जीवन सुखमय होगा।

    मीन- कुछ खास असर नहीं होगा,लेकिन सावधानी बरतें।

आज 11.40 बजे से 2.00 बजे तक लगेगा सूर्यग्रहण Read More

अब भारत बना 20 का बॉस, ISRO ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, 26 मिनट में श्रीहरिकोटा से स्पेस पहुंचेंगे सैटेलाइट

Satellite will reach space from Sriharikota in 26 minutes
भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो ने बुधवार श्री‍ हरिकोटा से एक ही उड़ान में एक साथ 20 सैटेलाइट अंतरिक्ष में लॉन्च कर नया कीर्तिमान रचा है. इसरो के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान की ये उड़ान सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर लॉन्च की गई. इस सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर वैज्ञानिकों को बधाई दी है|

अपनी 36वीं उड़ान में पीएसएलवी-C34 कार्टोसैट-2 श्रृंखला के 727.5 किलो के सैटेलाइट के साथ 19 दूसरे सैटेलाइटों को अंतरिक्ष में लॉन्च किया. इसरो ने 20 सैटेलाइटों को एक साथ लॉन्च करके अपने पहले 10 सैटेलाइटों के लॉन्चिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है|

17 सैटेलाइट विदेशी, तीन देसी
पीएसएलवी-C34 की लॉन्चिंग सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से श्रीहरिकोटा में की गई. भारतीय समय के अनुसार पीएसएलवी C-34 की लॉन्चिंग 22 जून को सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर की गई. पीएसएलवी सी-34 के 20 सैटेलाइटों में से 17 टकमर्शियल सैटेलाइट हैं, यानी 17 सैटेलाइट दूसरे देशों के हैं जिन्हें भेजने के लिए इसरो ने उन देशों से फीस ली है. इसके अलावा दो सैटेलाइट देश के दो शिक्षा संस्थानों के हैं. इस लॉन्चिंग में एक सैटेलाइट कॉर्टोसैट 2 सीरीज का इसरो का अपना है|

PM ने दी बधाई, छात्रों के उत्साह पर खुशी
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर इसरो की इस सफलता के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने पुणे और चेन्नई के उन छात्रों के उत्साह की भी चर्चा की है, जिन्होंने सैटेलाइट के निर्माण में भूमिका निभाई है. पीएम ने लिखा है कि छात्रों का उत्साह देखकर वह बहुत खुश हैं|

 

 

 

 

Source: आज तक

अब भारत बना 20 का बॉस, ISRO ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, 26 मिनट में श्रीहरिकोटा से स्पेस पहुंचेंगे सैटेलाइट Read More

कनाडा में सड़क हादसे में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की मौत, देश-विदेश में शोक में डूबे अनुयायी

1365757013Nirankari_Baba_Hardev निरंकारी बाबा हरदेव सिंह का शुक्रवार को कनाडा में एक सड़क हादसे में निधन हो गया. बाबा के निधन से देश-दुनिया में मौजूद उनके तमाम भक्तों में शोक की लहर है|

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त निरंकारी बाबा के रिश्तेदार गाड़ी चला रहे थे. एक्सीडेंट के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई|

रावलपिंडी में हुई थी निरंकारी समुदाय की उत्पत्ति
निरंकारी समुदाय की उत्पत्ति पंजाब के उत्तर-पश्चिम में बसे रावलपिंडी से हुई जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. इस समुदाय की स्थापना सहजधारी सिख बाबा दयाल सिंह और एक स्वर्ण व्यापारी ने की थी|

ब्रिटिश राज में हालांकि इस समुदाय को दरकिनार कर दिया गया. बाद में 1929 में संत निरंकारी मिशन की स्थापना हुई. आज की तारीख में इस समुदाय के करोड़ों अनुयायी भारत से लेकर विदेशों में फैले हैं|

बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने निरंकारी बाबा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, ‘बाबा हरदेव सिंह के निधन से देश को काफी नुकसान हुआ है. मैंने उनके कई समागमों को देखा है..’

 

Source: आज तक

कनाडा में सड़क हादसे में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह की मौत, देश-विदेश में शोक में डूबे अनुयायी Read More

300 वर्ष पुराने झाड़ी मंदिर से जुड़ी है श्रद्धालुओं की आस्था-शक्तिफार्म सितारगंज

 शिवरात्रि के मौके पर झड़ी गाँव के मंदी में मेला का आयोजन किया गया है |यहाँ हर वर्ष इस मेले का आयोजन शिवरात्रि के मौके पर किया जाता है, यहाँ कवरिये आते है और शिवरात्रि में जल चढ़ाते है | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तो की भीड़ हजारो के हिसाब से यहाँ मौजूद है | कहा जाता है कि शिवरात्रि पर व्रत रख कर झड़ी मंदिर में जल चढ़ाने से भक्त की मनोकमना भोलेनाथ पूर्ण करते है |अभी एक ही ध्वनी से पूरा वातावरण गूँज उठा है ” बोल भोले की बम “

शक्तिफार्म से करीब पांच किलोमीटर दूर बाराकोली रेंज के जंगल में भगवान शिव का पौराणिक झाड़ी मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था व उपासना का केंद्र है
मंदिर के अस्तित्व में आने के कई किस्से हैं। बताया जाता है तब एक ग्वाला गायों को चराने जंगल आता था। एक गाय घने जंगल के झाड़ियों में गायब हो जाती थी और कुछ समय बाद वापस आ जाती है। गोशाला से भी उसी नियत समय पर गायब होकर फिर कुछ समय बाद लौट आती थी। वापस आने पर दूध भी नहीं देती थी। एक दिन पीछा किया तो गाय जंगल के बीच घनी झाड़ियों में जाकर रुक गई।

वहां जाकर देखा तो एक शिवलिंग पर दूध चढ़ा था। तब से ग्रामीणों ने यहां पर शिवलिग की पूजा-अर्चना शुरू कर दी। झाडि़यों में शिवलिग प्रकट होने से भगवान भोलेनाथ का मंदिर झाड़ी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हो गया।

“हर हर महादेव ”

 

300 वर्ष पुराने झाड़ी मंदिर से जुड़ी है श्रद्धालुओं की आस्था-शक्तिफार्म सितारगंज Read More

शनि के कारण नहीं मिल रही श्री नरेन्द्र मोदी को राजनेतिक सफलता

fU6NY-EI_400x400भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की भविष्यवाणी करने वाले पंडित एच. आर. शास्त्री जी ने श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म ग्रहों का विशेष अध्यन कर बताया कि श्री नरेन्द्र मोदी को 2-11-2014 से 26-1-2017 तक शनि वृश्चिक राशि में लोहे के पाये रहेंगा, शनि मोदी की कुण्डली में सुखेश और पंचमेश का स्वामी है, जो मोदी जी को राजनेतिक सुख में बाधा और परेशानियो के कारण मानसिक तनाव भी कराता है! चन्द्र कुण्डली से तीसरी दृष्टी पराक्रम भाव पर होने से मोदी जी के पराक्रम ( ख्याति ) में कमी आयी और सातवी दृष्टी सप्तम भाव पर होने से पार्टी में भी कुछ विरोध का सामना करना पड़ेगा और दसवी पूर्ण दृष्टी दशम भाव पर होने से राजनेतिक नुकसान होगा जिसके उदारन दिल्ली में पार्टी की पराजय, बिहार में पार्टी की पराजय आसाम में जो राष्ट्रपति शासन लगाया उसे सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया गुजरात में पटेल आन्दोलन हरियाणा में जाट आन्दोलन ये सभी मोदी जी के वर्चस्व को एवं राजनेतिक लाभ को रोकने के लिए हो रहा है! शास्त्री जी ने जी.एस.टी बिल एवं भूमि अधिग्रहण बिल जो कि मोदी सरकार के महत्वपूर्ण बिल है, इनके पास होने में संदेह बताया है और स्पष्ट किया है कि ये दोनों बिल 2016 राज्यसभा में पास नहीं होंगे! 23-2-2016 से शुरू होने वाला सत्र फिर हंगामे की भेट चढ़ जायेगा और इस सत्र में भी जी.एस.टी और भूमि अधिग्रहण बिल पास नहीं हो पायेंगे! शास्त्री जी ने श्री नरेन्द्र मोदी जी से निवेदन किया है कि शनि ग्रह न्याय का देवता है और गरीब का हितकारी है! अत: आप वर्तमान में धेर्य के साथ गरीब जनता की मदद करने में विशेष ध्यान दे गरीब जनता की जितनी अधिक मदद होगी उतनी ही अधिक राजनेतिक सुख और सफलता आपको प्राप्त होगी! शास्त्री जी ने बताया की 4-8-2012 से 2-11-2014 तक शनिदेव अपनी उच्च राशि तुला में विराजमान थे! इसी शनिदेव की कृपा से आप 26-12-2012 को चोथी बार गुजरात के मुख्यमंत्री की सपथ ली और इसी शनिदेव की कृपा से आप 26-5-2014 को भारत के प्रधानमंत्री की पहली बार सपथ ग्रहण की ! शास्त्री जी ने ज्योतिष गणना के अनुसार बताया की 26-1-2017 से मूल नक्षत्र प्रथमचरण धनु राशि कालिन चन्द्रमा में शनिदेव धनु राशि में प्रवेश करेंगे! जिसके फलस्वरूप शनिदेव वृश्चिक राशि वालो को उतरती साढसतिरहेगी और इसका पाया चाँदी का रहेगा चाँदी के पाये शनि होने के कारण वर्ष 2017 में जी.एस.टी और भूमि अधिग्रहण बिल दोनों लोकसभा और विधानसभा में पास होंगे और मोदी जी को राजनेतिक सफलता प्राप्त होगी 26-1-2017 से 24-1-2020 तक शनिदेव धनु राशि पर रहेंगे! शनिदेव की कृपा से मोदी जी का राजनेतिक पराक्रम बढ़ेगा और राजनेतिक लाभ प्राप्त होंगे! शनिदेव की कृपा दृष्टी से श्री नरेन्द्र मोदी 26-5-2019 को दूसरी बार भारत देश के प्रधानमंत्री की सपथ ग्रहण करेंगे! शास्त्री जी ने 2016 में होने वाले पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु व अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सफलता प्राप्त नहीं होगी और वर्ष 2016 में क्षैत्रिय दलों का वर्चस्व रहेगा ! क्षैत्रिय दलों की सरकार बनेगी,पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तमिलनाडु में जयललिता पुनः मुख्यमंत्री बनने में सफ़ल व कामयाब होंगी! शास्त्री जी ने अंक ज्योतिष के आधार पर श्री नरेन्द्र मोदी जी का सुभ अंक 8, 17 और 26 बताया है! सुभ दिन सोमवार, शुक्रवार और शनिवार बताया है, श्री मोदी जी का असुभ अंक 1, 10, 19 और 28 बताया है, असुभ दिन रविवार, ब्रहस्पतिवार बताया है कोई भी सुभ कार्य या पार्टी की विशेष मीटिंग 8, 17, 26 को करे आप के हित में रहेगी! शनि ग्रह आप की जन्म कुण्डली में सुखेश व पंचमेश का स्वामी 29 अंश का कमजोर है इसे प्रबल बनाने के लिए श्री नरेन्द्र मोदी जी को 8¼ रति का नीलम शनिवार को शुक्लपक्ष में शनि की होरा में दाहिने हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करे विशेष लाभ प्राप्त होगा !इससे पूर्व शास्त्री जी ने 10-2-2013 को ( दा इम्प्रेसिव टाइम्स )न्यूज़ पेपर जो कि दिल्ली व फरीदाबाद से प्रकाशित होता है, में लिखा था कि श्री नरेन्द्र मोदी 26-5-2014 को भारत के प्रधानमंत्री की सपथ ग्रहण करेंगे जो की 100% प्रतिशत सत्य प्रमाणित हुई है !

शनि के कारण नहीं मिल रही श्री नरेन्द्र मोदी को राजनेतिक सफलता Read More

नितीश नहीं बना पायेंगे बिहार में सरकार

nitish-the-sunday-headlines-picsजाने माने ज्योतिष शास्त्री पंडित एच० आर० शास्त्री ने नितीश कुमार की प्राप्त कुंडली पर अध्ययन कर बताया की इनका जन्म 1 मार्च 1951 को बिहार के बख्तियारपुर में मिथुन लग्न में हुआ । राशि स्वामी बुद्ध भाग्य भाव में सूर्य वृहस्पति और राहु के साथ स्थित है । तथा अपने परम मित्र शनि के साथ स्थान परिवर्तन योग बनता है । जो की प्रबल राजयोग का निर्माण कर रहा है । नितीश कुमार की कुंडली में राहु का नवम भाव में बैठना आप को प्रखर बुद्धिमान एवं साहसी बनाता है । गुरु बुद्ध सूर्य राहु आपको राजनैतिक क्षेत्र में विशेष तरक्की दिलातें हैं । वर्तमान में मिथुन लग्न का सर्वाधिक अकारक ग्रह मंगल  सिंह राशि में बैठकर अपनी आठवीं पूर्ण दृष्टि से दसम भाव को देखता है और 8 नवम्बर मतगणना वाले दिन मंगल और शुक्र सुख भाव में बैठकर अपनी सातवीं पूर्ण दृष्टि से राज्य भाव को देखेंगे मंगल की सातवीं पूर्ण दृष्टि राज्य भाव पर होने से नितीश कुमार को मंगल के कारन राज्य सुख से बंचित होना पड़ेगा । शास्त्री जी ने ज्योतिष गणना के अनुसार  मंगल नहीं बनने देगा नितीश को बिहार का मुख्यमंत्री, मंगल की दृष्टि दसम भाव पर होने से नितीश कुमार को अपने गंतव्य मार्ग में धोखा, विश्वासघात रस्ते में साथ छोड़ने वाले सहयोगियों आदि विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा । हमारा परामर्श है की आपको सर्वधर्म समभाव को आधार मान कर चलना चाहिए । वर्तमान में अष्टमेश शनि छठे भाव में बैठकर शत्रुओं की वृद्धि करता है । और अपनी दसवीं पूर्ण दृष्टि से तृतीय भाव सिंह राशि पर वृहस्पति को देखता है । जो राज्य सुख से वंचित करने का परमयोग बनाता है ।

Prediction by : Pandit H R Shastri

नितीश नहीं बना पायेंगे बिहार में सरकार Read More