अमेरिका में भी दो दिन में 23.5 करोड़ रुपये कमाए रजनीकांत की ‘कबाली’ ने

rajinikanth-in-kabali_650x400_71469426575चेन्नई: दक्षिण भारतीय सुपरस्टार रजनीकांत की नई तमिल एक्शन फिल्म ‘कबाली’ हिन्दुस्तान में ही नहीं, उत्तरी अमेरिका में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, और फिल्म ने प्रीमियर सहित रिलीज़ के शुरुआती दो दिनों में 35 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 23 करोड़ 52 लाख) की कमाई कर ली है। उत्तरी अमेरिका में सिनेगैलेक्सी इंक के ज़रिये ‘कबाली’ का वितरण किया जा रहा है, और इसमें अमेरिका के साथ-साथ कनाडा भी शामिल है।

सिनेगैलेक्सी इंक के सहसंस्थापक संजय ने बताया, “कबाली 35 लाख डॉलर के साथ पहली तमिल फिल्म और ‘बाहुबली’ के बाद दूसरी सर्वाधिक कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म बन गई है… मिली-जुली समीक्षा के बावजूद फिल्म पूरे उत्तरी अमेरिका में जबरदस्त कमाई कर रही है…”

पा. रंजीत द्वारा निर्देशित ‘कबाली’ एक गैंगस्टर की कहानी है, जो मलेशिया में तमिलों के समान हक के लिए लड़ता है। फिल्म ने रिलीज़ के शुरुआती सप्ताहांत में दुनियाभर में 150 करोड़ रुपये की कमाई की।

Source :- NDTV

अमेरिका में भी दो दिन में 23.5 करोड़ रुपये कमाए रजनीकांत की ‘कबाली’ ने Read More

BOX OFFICE: सलमान खान की ‘सु्ल्तान’ ने तोड़े ये 23 रिकॉर्ड्स!

sultan8नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ लगातार नए रिकॉर्ड्स बना रही है. ये फिल्म सात दिनों में 200 करोड़ कमा चुकी है.  ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सलमान की इस फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़, दूसरे दिन 37.32 करोड़, तीसरे दिन 31.67 करोड़, चौथे दिन 36.62 करोड़, पांचवे दिन 38.21, छठे दिन 15.54 करोड़ और सातवें दिन 5 करोड़ की कमाई की है. अब ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.

आपको बताते हैं कि उन 23 रिकॉर्ड्स के बारे में जो इस फिल्म ने कमाई के मामले में तोड़ दिए हैं.

  1. ‘सुल्तान’ ने इतिहास रच दिया है. ये पहली ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है जिसने 200 करोड़ सात दिन में कमा लिए हैं. ‘पीके’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘धूम 3’ को 200 करोड़ क्लब में शामिल होने में 9 दिन लग गए थे.
  2. सलमान खान की ये तीसरी फिल्म है जो 200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. इससे पहले किक और प्रेम रतन धन पायो इस क्लब में शामिल है. बजरंगी भाईजान 300 करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी.
  3. पहले दिन कुल 36 करोड़ कमाकर ‘सुल्तान’ इस साल की सबसे बड़ी ओपेनर फिल्म है और इसने इसी साल रिलीज हुई सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ‘फैन’ ने करीब 19 करोड़ की कमाई की थी और अब इस फिल्म को पछाड़ ‘सुल्तान’ नंबर वन हो गई है.
  4. ईद पर रिलीज होने वाली फिल्मों में भी पहले दिन कमाई के मामले में ये फिल्म नंबर वन हो गई है. इससे पहले ईद पर रिलीज होने वाली फिल्मों में नंबर पर शाहरूख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ काबिज थी. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने कुल 33.1 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन अब ‘सुल्तान’ ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. (हालांकि अब भी शाहरूख खान की फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ के नाम पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड है, जिसने पहले दिन करीब 44 करोड़ कमाई की थी.)
  5. ‘सुल्तान’ ने रिलीज से पहले ही एक रिकॉर्ड बना लिया था. इस फिल्म के रिलीज होने से तीन दिन पहले से ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी. रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से करीब 20 करोड़ कमा लिए थे. ये बुकिंग सलमान की बाकी फिल्मों ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘किक’ से बहुत ज्यादा है.
  6. पहले दिन की कमाई की बात करें तो स्पोर्टस पर बनने वाली फिल्मों की बात की जाए तो ये फिल्म भी उस लिस्ट में सबसे ऊपर दर्ज हो गई है. स्पोर्ट्स पर बनी फिल्म ‘भाग मिल्का भाग’ ने पहले दिन करीब 9 करोड़ और ‘मैरी कॉम’ ने करीब 8.4 करोड़ की कमाई की थी.
  7. पहले दिन की कमाई के मामले में सलमान खान ने अपनी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. सलमान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने भी पहले दिन 33 करोड़, ‘बजरंगी भाईजान’ ने 27.25 करोड़ और ‘किक’ ने 26.52 करोड़ की कमाई की थी. ये तीनों फिल्में भी ईद पर ही रिलीज हुई थीं.
  8. सलमान की अब तक दो फिल्में बुधवार को रिलीज हुई हैं. एक तो ‘सुल्तान’ है और दूसरी ‘एक था टाइगर’. इस कैटगरी में भी सुल्तान नंबर वन पर काबिज हो गई है. बता दें कि ‘एक था टाइगर’ ने पहले दिन करीब 33 करोड़ की कमाई की थी.
  9. ये फिल्म सलमान खान की ऐसी पहली बड़ी फिल्म बन गई है जिसने तीन दिनों में 105 करोड़ की कमाई कर ली है. इससे पहले ‘बजरंगी भाईजान’ ने तीन दिनों में 102 करोड़ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने तीन दिनों में 101 करोड़ की कमाई की थी.
  10. इस साल तीन दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है. 2016 की बात करें तो ‘सुल्तान’ से पहले ‘एयरलिफ्ट’ के नाम तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड था जिसने तीन दिन में 83.50 करोड़ कमाए थे.
  11. 2016 में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’, ‘हाउसफुल 3’ इस क्लब में शामिल हैं. और अब ‘सुल्तान’ ने तीन दिन में ही ये आंकडा़ पार कर लिया है.
  12. ये सलमान खान 10वीं ऐसी फिल्म है जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. इससे पहले दबंग (2010), रेडी (2011), बॉडीगार्ड (2011), एक था टाइगर (2012), दबंग 2 (2012, जय हो (2014), किक (2014), बजरंगी भाईजान (2015), प्रेम रतन धन पायो (2016), सुल्तान (2016)
  13. सलमान की अब तक दो फिल्में बुधवार को रिलीज हुई हैं. एक तो ‘सुल्तान’ है और दूसरी ‘एक था टाइगर’. इस कैटगरी में भी सुल्तान नंबर वन पर काबिज हो गई है. बता दें कि ‘एक था टाइगर’ फिल्म पांच दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुए थी.

    sultan-the-film11
  14. स्पोर्टस पर बनने वाली फिल्मों की बात की जाए तो ये फिल्म भी उस लिस्ट में सबसे ऊपर दर्ज हो गई है. स्पोर्ट्स पर बनी फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ ने पहले तीन दिनों में 52.44 करोड़ की कमाई की थी. प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘मैरी कॉम’ ने भी शुरूआती दिन दिनों में करीब 12.7 करोड़ की कमाई की थी.
  15.  पांच दिनों के ओपनिंग वीकेंड में 180 करोड़ कमाने वाली सलमान की ये पहली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ‘प्रेम रतन धन पायो’ के नाम था जिसने 129.77 करोड़ की कमाई की थी.
  16. सिर्फ सलमान ही नहीं ये फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की भी ऐसी पहली फिल्म बन गई है जिसने ओपेनिंग वीकेंड में 180 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले अनुष्का की फिल्म ‘पीके’ के नाम ये रिकॉर्ड था. ‘पीके’ ने 95.21 करोड़ कमाए थे.
  17. ये फिल्म यशराज के बैनर तले बनी है. यशराज के लिए भी इतनी कमाई ऐतिहासिक है. अब तक ये रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ के नाम था जिसने ओपेनिंग वीकेंड में 107 करोड़ की कमाई की थी.
  18.  ईद पर रिलीज होने वाली फिल्मों में भी सुल्तान सबसे ऊपर है. इससे पहले ईद पर सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड सलमान खान की ही फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के नाम था जिसने 102 करोड़ की कमाई की थी.
  19. स्पोर्ट्स पर बनी फिल्मों में भी ओपनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ‘भाग मिल्खा भाग’ ने 32 करोड़ और ‘मैरी कॉम’ ने 28 करोड़ की कमाई की थी.sultan2
  20. वर्ल्डवाइड ‘सुल्तान’ ने महज पांच दिनों में तकरीबन 350 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
  21. ‘सुल्तान’ ने पाकिस्तान में रिलीज होने के बाद पहले पांच दिनों में 15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. यह भी एक नया रिकार्ड है.
  22. पांचवे दिन के कलेक्शन (38 करोड़) के मामले में सुल्तान ने ‘हैपी न्यू ईयर’ को पीछे छोड़ दिया है. ‘हैपी न्यू ईयर’ ने पांचवे दिन 29 करोड़ कमाए थे.
  23. चार दिनों में अब तक सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी ‘सुल्तान’ ने अपने नाम किया है. ‘सुल्तान’ ने चार दिनों में 142 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले ये रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म ‘धूम 3’ के नाम था जिसने 128 करोड़ की कमाई की थी.

    source:- ABP news

BOX OFFICE: सलमान खान की ‘सु्ल्तान’ ने तोड़े ये 23 रिकॉर्ड्स! Read More

7 दिन में 200 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्‍म बनी ‘सुल्तान’

salman_650_071316013805ईद के मौके पर इस साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.

सलमान, अनुष्का स्टारर यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. यह फिल्म बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 7 दिन में 200 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि सलमान की अब तक 3 फिल्में (किक, प्रेम रतन धन पायो और सुल्तान) 200 करोड़ क्लब में और एक फिल्म (बजरंगी भाईजान) 300 करोड़ क्लब में पहुंची है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक और ट्वीट में लिखा कि फिल्म ‘सुल्तान’ ने इतिहास रचा है. पहली हिंदी फिल्म जिसने 7 दिन में 200 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले ‘पीके’, ‘बजरंगी भाईजान’ और फिल्म ‘धूम3’ को यह आंकड़ा छूने में 9 दिन का समय लगा था.

फिल्‍म की कुल कमाई की अगर बात करें तो फिल्‍म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 36.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन यानी गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 37.3 करोड़ रुपये रहा. तीसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन 31.5 करोड़ रुपए रहा, जो कि पहले दिन के मुकाबले 5 करोड़ रुपये कम है. चौथे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की. पांचवे दिन रविवार को 38.21 करोड़ रुपये और छठे दिन यानी सोमवार को 15.54 करोड़ और 6 दिन में फिल्म ने करीब 195.90 करोड़ रुपये की बेहतरीन कमाई की और मंगलवार के आंकड़े अभी साफतौर पर आए नहीं है.

बता दें, ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘सुल्तान’ में सलमान खान ने हरियाणा के एक पहलवान की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं. इस फिल्म की समीक्षकों ने भी तारीफ की है. पहली बार अनुष्का और सलमान किसी फिल्म में एकसाथ नजर आए हैं.

source :- Aaj Tak

7 दिन में 200 करोड़ की कमाई करने वाली पहली फिल्‍म बनी ‘सुल्तान’ Read More