चाकू से गोदते शख्स का वीडियो बनाते रहे लोग, लेकिन कोई बचाने नहीं आया
कर्नाटक में एक युवक को सरेआम सड़को पर लगभग 20 मिनट तक पिटाई की गयी और उसे चाकू मार दिया गया लेकिन इस युवक के दोस्त के सिवा किसी ने भी इसे बचाने का प्रयास नहीं किया। इस दौरान जुटी भीड़ में से कईयों ने इस घटना को अपने मोबाईल में रिकार्ड किया।
यह घटना बेंगलुरु से लगभग 185 किलोमीटर दूर हसन इलाके की है। पुलिस के मुताबिक धनुष नाम का एक व्यक्ति बस स्टैंड पर एक जवान लड़की को घूर रहा था जो वहां पर पहले से मौजूद दो लोगों को नागवार गुजरा। इन दोनों ने धनुष को इसके लिए टोका जिसके बाद इन लोगों का झगड़ा हो गया।
धनुष ने सहायता के लिए अपने भाई और दो दोस्तों को बुलाया जिसके बाद इन दोनों ग्रुप में लड़ाई होने लगी। इस लड़ाई के दौरान दुसरे ग्रुप ने धनुष के भाई सुदीप को चाकु मार दिया। भीड़ सुदीप के शरीर से खुन बहते देख रही थी लेकिन कोई भी उसे बचाने आगे नहीं आया।
पुसिस के आने के बाद ही ये लड़ाई बंद हुई। इस मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
चाकू से गोदते शख्स का वीडियो बनाते रहे लोग, लेकिन कोई बचाने नहीं आया Read More