IPL 2024 Schedule Revealed: Dhoni vs. Kohli in Opener as CSK Host RCB on March 22, Hardik Pandya Leads MI against Gujarat Titans

IPL 2024 Full Schedule Live Updates: The runners-up from last season, Gujarat Titans, will kick off their campaign against the five-time champions Mumbai Indians at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad.

The highly anticipated 2024 Indian Premier League will witness a thrilling face-off between old friends and former Indian skippers MS Dhoni and Virat Kohli in the opening match. The defending champions, Chennai Super Kings, will host the Royal Challengers Bangalore in Chennai on March 22. Despite the coinciding general elections, the league will commence in India as per IPL chairman Arun Dhumal’s . The initial schedule includes the first 15 days, featuring 21 matches.

For newly appointed Mumbai Indians skipper Hardik Pandya, his first assignment will be against familiar opponents as Gujarat Titans host the five-time champions in their inaugural game of the season at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad.

A noteworthy update from the schedule announced on Thursday is that the first two home games of Delhi Capitals will be held in Visakhapatnam. This decision comes after the DDCA requested additional time to prepare fresh pitches following the hosting of 11 WPL games in succession, culminating in the final on March 17.

In the IPL 2024 format, the ten teams are divided into two groups of five. During the group stage, each team will play 14 matches, facing the other four teams in their group twice (home and away), four teams from the other group once, and one team from the remaining group twice.

IPL 2024 Schedule Revealed: Dhoni vs. Kohli in Opener as CSK Host RCB on March 22, Hardik Pandya Leads MI against Gujarat Titans Read More

कोहली और रहाणे की रिकॉर्ड पारी, भारत ने पांच विकेट पर 557 रन बनाए

viratrahane09इंदौर: कप्तान विराट कोहली के दूसरे दोहरे शतक और अजिंक्य रहाणे के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी पांच विकेट पर 557 रन बनाने के बाद घोषित की.

कोहली ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 211 रन बनाए. रहाणे ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 188 रन बनाए जिससे भारत ने अपनी स्थिति काफी मजबूत की.

दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना विकेट खोए 28 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 17 जबकि टॉम लैथम छह रन बनाकर खेल रहे हैं.

कोहली ने 366 गेंद की अपनी पारी के दौरान 20 चौके मारे जबकि रहाणे ने 381 गेंद का सामना करते हुए 18 चौके और चार छक्के जड़े.

कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे रोहित शर्मा (63 गेंद में नाबाद 51) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 17) ने कप्तान के पारी घोषित करने से पहले 59 गेंद में छठे विकेट के लिए 53 रन की अटूट साझेदारी की. रोहित का यह लगातार तीसरा अर्धशतक है.

आज का दिन कोहली और रहाणे के नाम रहा. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 365 रन जोड़े जो भारत की ओर से चौथे विकेट की सर्वश्रेष्ठ और कुल पांचवीं सर्वोच्च साझेदारी है. कोहली ने इस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ नार्थ साउंड में 200 रन जबकि रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में 147 रन के अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर को पीछे छोड़ा. कोहली इसके साथ कप्तान के रूप में दो दोहरे शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने.

केट गंवाया. दोंनो ने चौथे विकेट के लिए भारत की ओर से रिकॉर्ड साझेदारी की. दोनों ने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की जनवरी 2004 में एससीजी में 353 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा.

ऑफ स्पिनर जीतन पटेल (120 रन पर दो विकेट) ने टी के बाद कोहली को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. कोहली और रहाणे ने आठ घंटे से नौ मिनट कम की साझेदारी के दौरान 673 गेंद का सामना किया. कोहली 539 मिनट तक क्रीज पर रहे.

कोहली के आउट होने के बाद रहाणे भी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (113 रन पर दो विकेट) की ऑफ साइड से बाहर जाती गेंद को खेलने की कोशिश में विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को कैच दे बैठे और 12 रन से दोहरा शतक चूक गए. रहाणे ने अपने 29वें टेस्ट में आठवां शतक पूरा किया.

इससे पहले कोहली ने मैट हेनरी की गेंद को लांग लेग पर एक रन के लिए खेलकर 347 गेंद में अपना दूसरा दोहरा शतक पूरा किया.

कोहली और रहाणे ने दूसरे सत्र की शुरूआत से ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को निशाना बनाया. दोनों को न्यूजीलैंड के तेजी गेंदबाजी और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने कोई परेशानी नहीं हुई. इस जोड़ी ने सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से चौथे विकेट की सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की 281 रन की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी को पीछे छोड़ा जो अहमदाबाद में 1999 में बनी थी.

कोहली हालांकि जब दोहरे शतक से छह रन दूर थे तब हेनरी ने उनके खिलाफ पगबाधा की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर से इसे ठुकरा दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से यह 300 से अधिक रन की सिर्फ दूसरी साझेदारी है. चौथे विकेट के लिए यह भारत की दूसरी तिहरी शतकीय साझेदारी है.

कल दूसरे सत्र में 100 रन के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरी कोहली और रहाणे की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को बुरी तरह हताश करते हुए तीन सत्र में एक भी विकेट नहीं गिरने दिया.

न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज कोहली और रहाणे की जोड़ी पर ऐसी पिच पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाया है जिस पर कल की तुलना में आज बल्लेबाजी करना आसान लग रहा है.

रहाणे ने दिन की शुरूआत 79 रन से की और हैनरी ने सिर्फ 10 ओवर पुरानी नई गेंद से उन्हें कई शॉर्ट गेंद फेंकी. रहाणे हालांकि ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एक रन के साथ 29वें मैच में 210 गेंद में अपना आठवां शतक पूरा करने में सफल रहे. वह कोहली के बाद सीरीज में शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं.

रहाणे ने इस बीच बोल्ट पर चौका भी जड़ा लेकिन अगली शॉर्ट गेंद से नजर हटा ली जो उनके हेलमेट पर लगी.

कोहली 103 रन से आगे खेलने उतरे और उन्होंने कट और स्ट्रेट ड्राइव से हेनरी पर लगातार दो चौके जड़े.

भारत ने पहले घंटे में 14 ओवर में 46 रन जोड़े. रहाणे ने स्पिनर जीतन पटेल पर अपना दूसरा छक्का जड़ा जबकि बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया.

 

 

Source: ABP

कोहली और रहाणे की रिकॉर्ड पारी, भारत ने पांच विकेट पर 557 रन बनाए Read More