फरीदाबाद मेट्रो का हुआ ट्रायल, अब होगा सफर आसान !

faridabad-metro-trialआज फरीदाबाद मेट्रो का ट्रायल लिया गया । यह ट्रायल बदरपुर – फरीदाबाद पर बिछे ट्रैक पर किया गया । किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिलने पर (डीएमआरसी) दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन की बांछे खिल गई । डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री मंगू ने बताया की यह सेवा फरीदाबाद वासियों को जल्द से जल्द मुहैया कराइ जाएगी ।  13.87 किलोमीटर की लम्बाई में बने ट्रैक तक कुल 9 स्टेशन बने है सराय ख़्वाजा, एनएचपीसी चौक, मेवला महाराजपुर, सेक्टर -28, बड़खल मोड़, ओल्ड फरीदाबाद, नीलम चौक अजरौंदा, बाटा चौक, एस्कॉर्ट मुजेसर (वाईएमसीए), 2012 मार्च में प्रोजेक्ट गया जिसकी कुल लागत 2494 करोड़ रुपये बताई जा रही है । फरीदाबाद मेट्रो की बिजली आपूर्ति के लिए सेक्टर 46 में सबस्टेशन बनाया गया है। सेक्टर 20 A में डिपो बनाया गया है जहाँ हर दिन मेट्रो की तकनिकी जाँच, सर्विस, की जाएगी। 2017 तक फरीदाबाद मेट्रो को विस्तार कर बल्लभगढ़ तक ले जाया जायेगा । जिसमे २ स्टेशन एनसीबी कॉलोनी, और बल्लभगढ़ होंगे इसकी लम्बाई 3. 2 किलोमीटर की होगी ।  डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री मंगू ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े श्रमिक, अधकारियों सहित साथ में काम करने वाली एजेंसी को बधाई दी ।

फरीदाबाद मेट्रो का हुआ ट्रायल, अब होगा सफर आसान ! Read More