पटेल ने संभाली RBI गवर्नर की पोस्ट, होगी बैंकिंग सेक्टर की ‘डीप सर्जरी’ की जिम्मेदारी
मुंबई. उर्जित पटेल ने सोमवार को आरबीआई के गवर्नर की पोस्ट संभाल ली। वे आरबीआई के 24th गवर्नर हैं। पटेल के कंधों पर बैंकिंग सेक्टर की ‘डीप सर्जरी’ की जिम्मेदारी होगी। बता दें कि रविवार को रघुराम राजन का कार्यकाल खत्म हो गया था। बैलेंस शीट साफ करने की चुनौती…
– बैंकों के फंसे पैसे से भरी बैलेंस शीट को साफ-सुथरा बनाने में पटेल को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। कई बैंकों का कहना है कि इससे इन्वेस्टमेंट पर असर पड़ेगा।
– पटेल की पहली जिम्मेदारी राजन के अधूरे काम पूरे करने की होगी।
– बैंकों की डीप सर्जरी और महंगाई के खिलाफ लड़ाई में जीतना इनमें शामिल है।
कॉरपोरेट एक्सपीरियंस से मिलेगी मदद
– पटेल कई कॉरपोरेट लीडर्स और बैंकर्स के साथ काम कर चुके हैं।
– उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत कॉरपोरेट वर्ल्ड में कई बोर्डों में काम करने का एक्सपीरियंस है। यह मददगार साबित होगा।
– उन्हें रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत कॉरपोरेट वर्ल्ड में कई बोर्डों में काम करने का एक्सपीरियंस है। यह मददगार साबित होगा।
कौन हैं उर्जित पटेल?
– 52 साल के पटेल को इस साल जनवरी में तीन साल के लिए रिअप्वाॅइंट किया गया था। वे 11 जनवरी 2013 को आरबीआई से जुड़े।
– 52 साल के पटेल को इस साल जनवरी में तीन साल के लिए रिअप्वाॅइंट किया गया था। वे 11 जनवरी 2013 को आरबीआई से जुड़े।
– रघुराम राजन के आने से पहले ही वे आरबीआई में आ गए थे।
– राजन और उर्जित में समानता ये है कि दोनों वॉशिंगटन में आईएमएफ में साथ काम कर चुके हैं।
– उर्जित कई फाइनेंशियल कमेटी के मेंबर रह चुके हैं। 2014 में देश में पहली बार महंगाई दर का लक्ष्य तय करने का फैसला भी पटेल की अगुआई वाली कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही हुआ था।
– पटेल ने कहा था कि खुदरा महंगाई का लक्ष्य 4% रखा जाना चाहिए और इसमें 2% कम-ज्यादा की गुंजाइश हो। उन्हें इन्फ्लेशन वॉरियर के तौर पर देखा जाता है।
– आरबीआई में आने से पहले पटेल बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के एडवाइजर थे।
– राजन और उर्जित में समानता ये है कि दोनों वॉशिंगटन में आईएमएफ में साथ काम कर चुके हैं।
– उर्जित कई फाइनेंशियल कमेटी के मेंबर रह चुके हैं। 2014 में देश में पहली बार महंगाई दर का लक्ष्य तय करने का फैसला भी पटेल की अगुआई वाली कमेटी की सिफारिशों के आधार पर ही हुआ था।
– पटेल ने कहा था कि खुदरा महंगाई का लक्ष्य 4% रखा जाना चाहिए और इसमें 2% कम-ज्यादा की गुंजाइश हो। उन्हें इन्फ्लेशन वॉरियर के तौर पर देखा जाता है।
– आरबीआई में आने से पहले पटेल बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के एडवाइजर थे।
Source : Dainik Bhaskar
पटेल ने संभाली RBI गवर्नर की पोस्ट, होगी बैंकिंग सेक्टर की ‘डीप सर्जरी’ की जिम्मेदारी Read More