Malika sherawat

मल्लिका शेरावत ने शेयर की टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीर, दिखा बोल्ड अंदाज

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भले ही फिल्मों में नजर न आ रही हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मल्लिका आए दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Burgundy is one of my favorite colors. wearing @gucci dress #fashion #fashionista #funtimes

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

अब एक्ट्रेस ने अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है. फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है. इस तस्वीर में मल्लिका अपनी बैक फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

सोशल मीडिया पर मल्ल्किा की तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है.  फोटो शेयर करते हुए मल्लिका ने लिखा- “♣️♣️ #mood #blackandwhite #photo.”

 

View this post on Instagram

 

? #mondaymood #bosslady

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

बता दें कि मल्लिका फिटनेस फ्रीक हैं. वो सोशल मीडिया पर अपने  वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. वर्क फ्रंट पर, मल्ल्किा बड़े पर्दे से लंबे समय से दूर हैं.  हालांकि, मल्लिका ने डिजिटल दुनिया में कदम रख लिया है.

 

View this post on Instagram

 

✨? #sundayvibes

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

मल्लिका एकता कपूर हॉरर कॉमेड वेब सीरीज बू सबकी फटेगी में नजर आई थीं. इस वेब सीरीज में वो भूत बनी थीं. उनके कैरेक्टर का नाम था हसीना. उनके किरदार को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था.

 

मल्लिका शेरावत ने शेयर की टॉपलेस फोटोशूट की तस्वीर, दिखा बोल्ड अंदाज Read More
Suhana khan

दोस्तों संग शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने दिया पोज, वायरल हुईं Photos

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार सभी को है. रोमांस के बादशाह शाहरुख के बच्चे फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस स्टार किड्स में से हैं और उनके बारे में बातें होती रही हैं. इतना ही नहीं इन बच्चों की हर हरकत पर कैमरे की नजर होती है. फैंस को अपने फेवरेट स्टार किड्स के बारे में सबकुछ जानना होता है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर इनकी कई फोटोज वायरल भी हो रही होती हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल सुहाना की फोटोज

अब सुहाना खान की कुछ नई फोटोज सामने आई हैं, जिनके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. ये सुहाना की उनके दोस्तों संग फोटो है. जैसा कि आप जानते हैं शाहरुख की दुलारी बेटी सुहाना, अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं. ऐसे में सुहाना ने अपने दोस्तों और यूनिवर्सिटी के साथियों संग फोटोज खिंचवाई हैं, जो सोशल मीडिया पर छा गई हैं.

इन फोटोज में आप सुहाना को हंसते और स्टाइल में पोज करते देख सकते हैं. उनके साथी भी फोटो के लिए पोज कर रहे हैं. इन सभी को देखकर लगता है कि ये किसी स्टूडियो में एक्टिंग या डांस की प्रैक्टिस के लिए गए हैं. सभी के चेहरों की खुशी बहुत अच्छी लग रही है. सुहाना के फैन क्लब ने ये फोटोज शेयर की हैं.

बता दें कि सुहाना खान न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में फिल्मों की पढ़ाई कर रही हैं. कुछ समय पहले जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में सुहाना की दोस्त और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बताया था कि न्यूयॉर्क में पढ़ाई के बाद सुहाना अपना बॉलीवुड डेब्यू प्लान करेंगी. सुहाना पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हैं. सुहाना खान अपने कॉलेज के समय थिएटर में काम कर चुकी हैं. उनके वायरल हुए वीडियो से पता चलता था कि वे बढ़िया एक्ट्रेस हैं.

 

दोस्तों संग शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने दिया पोज, वायरल हुईं Photos Read More