Housefull 5 Gears Up for June 6 Release: Teaser and First Song ‘Laal Pari’ Out Now

The fifth installment of the Housefull franchise promises a blend of comedy and mystery, set aboard a luxurious cruise.

Highlights:

  • Housefull 5 is set to release in theaters on June 6, 2025.

  • The official teaser and the first song, ‘Laal Pari’, have been released, generating significant buzz.

  • The film features an ensemble cast, including Akshay Kumar, Riteish Deshmukh, Abhishek Bachchan, Jacqueline Fernandez, Sanjay Dutt, and Jackie Shroff.

The much-anticipated Housefull 5 is all set to hit theaters on June 6, 2025. Directed by Tarun Mansukhani and produced by Sajid Nadiadwala, this installment introduces a unique twist to the franchise’s comedic legacy by incorporating elements of a murder mystery set on a cruise ship .

The film boasts a star-studded ensemble cast, including Akshay Kumar, Riteish Deshmukh, Abhishek Bachchan, Jacqueline Fernandez, Sanjay Dutt, and Jackie Shroff. The storyline revolves around a whodunit scenario, with the characters entangled in a comedic yet suspenseful narrative .

Adding to the excitement, the first song from the movie, ‘Laal Pari’, has been released. Composed by Yo Yo Honey Singh, the track is a high-energy party anthem set against the backdrop of the cruise, featuring vibrant visuals and catchy beats .

The official teaser, released on April 30, offers a glimpse into the film’s blend of chaos, comedy, and mystery, further heightening anticipation among fans .

Housefull 5 Gears Up for June 6 Release: Teaser and First Song ‘Laal Pari’ Out Now Read More

कटरीना कैफ से हुई बेवफाई का बदला लेंगे ‘सुल्तान’ सलमान

phpthumb_generated_thumbnail जैसे बॉलीवुड फिल्मों में दिखाया जाता है कि अगर किसी हीरोइन के साथ कोई बेवफाई करता है तो दूसरा हीरो या तो उसे सहारा देता या फिर उस बंदे को बर्बाद करने के लिए जी-जान लगा देता है। ठीक ऐसा ही आने वाले दिनों में बॉलीवुड में नजर आएगा’सुल्तान’ सलमान खान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ से हुई बेवफाई का बदला बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर से लेते नजर आएंगे। बता दें कि रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का बे्रकअप हो गया है। ये जोड़ी 6 साल तक डेटिंग करने के बाद एक-दूसरे अलग हो चुकी हैकुछ समय पहले तक दोनों के प्रेम-प्रसंग की खबरों से अखबार, मैगजीन्स के पन्ने गुलजार थे और वेबसाइट्स पर इन खबरों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा था। लेकिन प्रेम की इस जन्नत में फिल्मों से जुड़ी नाकामी रूप सांप ने जगह बना ली और दोनों प्रेमियों की राहें जुदा हो गईं। दोनों ने लगभग 6 साल डेटिंग की इस दौरान ना तो कटरीना और ना ही रणबीर का करियर बूम कर पाया। इस दौरान उनकी एक बाद एक फिल्में फ्लॉप हुईं हो सकता है ब्रेकअप की असली वजह भी यहीं होरणबीर से अलग होने के बाद एक बार फिर कटरीना को अपने एक्स की याद आई और दोस्त सलमान ने भी आगे बढ़कर उन्हें सहारा दिया और दिल खोलकर दोस्ती का इजहार किया। सलमान ने कटरीना को सहारा ही नहीं दिया, बल्कि ‘एक था टाइगर’ के सीक्वल ‘टाइगर जिंदा है’ में उन्हें रोल भी दिला दिया इस बार क्रिसमस पर धमाका कर सकते हैं सलमान अक्सर त्योंहारों पर धमाका करने वाले सलमान खान ने अगले साल क्रिसमस वाले हफ्ते को अपनी फिल्म की रिलीज के लिए चुना है। मजे की बात ये है कि इसी हफ्ते में रणबीर कपूर की संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित बायोपिक को रिलीज किया जाना है। आपको बता दें कि जब से रणबीर कपूर के पर्दे पर संजय दत्त का किरदार निभाने की बात चल रही है तब से संजय से भी सलमान दूरी बनाए हुए हैं। पहले दोनों ही कलाकारों में जबरदस्त ब्रोमांस देखने को मिलता था जो संजय के जेल से आने के बाद एकदम हवा है सलमान करना चाहेंगे एक तीर से दो शिकार अब सलमान का एक तीर से दो निशाने लगाने का इरादा हो सकता है क्योंकि बॉलीवुड में वह कईयों को ठिकाने लगाते आए हैं, और इस बार वह अपनी फिल्म के जरिए दो लोगों को ठिकाने लगाने का इरादा रखते हों। कहते हैं सलमान खान एक बार जो सोच लेते हैं वह करके ही दिखाते हैं। ऐसे में देखना ये होगा कि खराब समय के शिकार हुए रणबीर कितने होशियार निकलते है। क्योंकि सलमान खान अपने दोस्त शाहरुख खान की ‘रईस’ को पहले ही दर-बदर कर चुकें रणबीर को अभी से होशियार होना जाना चाहिए क्योंकि सलमान खान का इरादा उन्हें बॉक्स ऑफिस पर धोबी पछाड़ के जरिए कटरीना वाले प्रसंग का हिसाब बराबर करने का भी हो सकता है।

Source By: पत्रिका

कटरीना कैफ से हुई बेवफाई का बदला लेंगे ‘सुल्तान’ सलमान Read More

संजय दत्त ने लगाई मुहर बताया कब होगी ‘मुन्नाभाई 3’ रिलीज

sanju-sm_650_073116111656संजय दत्त ने बताया कि ‘मुन्नाभाई’ सीरीज की तीसरी फिल्म 2018 में रिलीज होगी. उन्होंने बताया, ‘(विधु) विनोद चोपड़ा साहब के साथ मेरी फिल्म नवंबर में शुरू होगी. उसके बाद मैं महेश मांजरेकर के साथ एक फिल्म करने जा रहा हूं, जो मराठी फिल्म ‘दे धक्का’ की रीमेक है. उसके बाद भी कई अन्य अच्छी फिल्में हैं.’

संजय ने अपने 57वें जन्मदिन पर शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ‘मुन्नाभाई 3’ और ‘दे धक्का’ की रीमेक के बारे में बात की. फिल्म रिलीज में देरी के बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा, ‘इस बारे में आपको राजू (राजकुमार) हिरानी और विनोद सर से पूछना चाहिए.’

फिल्म को लेकर फैन्स के उत्साह पर संजय ने कहा कि वह खुद भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘मुन्नाभाई’ में सर्किट का किरदार निभाने वाले अरशद वारसी ने हाल ही में कहा था कि संजय पर बन रही हिरानी की बायोपिक के कारण इसमें देरी हो रही है, जिसमें रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं और जिसकी शूटिंग अभी नहीं शुरू हुई है, जबकि इसे जून में ही शुरू होना था.

बायोपिक के बारे में पूछे जाने पर संजय ने कहा, ‘मैं इसमें अभिनय नहीं कर रहा. मुझे लगता है कि यह फरवरी में फिल्माई जाएगी.’

संजय दत्त ने लगाई मुहर बताया कब होगी ‘मुन्नाभाई 3’ रिलीज Read More

B’day spcl: ड्रग्स, हथियार, जेल… किसी फिल्मी कहानी सी है संजय दत्त की जिंदगी

संजय दत्त आज 57 साल के हो रहे हैं। हाल ही में उनकी जिंदगी पर फिल्म बनाने की भी घोषणा हुई है। 57 साल की संजय दत्त की जिंदगी में लड़कियां, ड्रग्स, मुकदमें, सजा, जेल कई सारी चीजें आती हैं। इस साल फरवरी में जेल से छूटने वाले संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म को लेकर हर कोई उत्सुक है लेकिन एक अभिनेत्री इस फिल्म के शुरु होने के नाम से ही डरी हुई है। ये हीरोइन कोई और नहीं दर्शकों के दिलों पर दशकों राज करने वाली माधुरी दीक्षित हैं।
इस तरह की खबर है कि माधुरी ने संजय दत्त को फोन करके कहा है कि इस फिल्म से वो उन्हें ना जोड़ें। माधुरी का कहना है कि अब उनके और संजय दत्त दोनों के बच्चे बड़े हो चुके हैं ऐसे में अब 25 साल पुराने पन्ने ना पलटे जाएं। आखिर वो कौन सा राज है जिसे माधुरी ने आज तक छुपा के रखा और अब भी छुपाना चाहती हैं।
माधुरी दीक्षित 80 के दशक के आखिरी सालों में अपने करियर के शबाब पर थीं। उनकी तेजाब और दिल जैसी फिल्मों ने सफलता के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वहीं दूसरी ओर संजय दत्त एक अपना ही दर्शक वर्ग तैयार कर चुके थे। इसी दौरान संजय दत्त और माधुरी को एक ही फिल्म में साइन किया गया, फिल्म का नाम था ‘साजन’। ये वही फिल्म है जिसके गाने आज भी लोकप्रिय हैं, फिल्म में रोमांस करते-करते माधुरी और संजय दत्त एक-दूसरे को दिल दे बैठे। मुश्किल ये थी कि संजय दत्त शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी थी।
संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ‘साजन’ की शूटिंग के दौरान ही एक-दूसरे को दिल दे बैठे। फिल्म रिलीज हुई और जबरदस्त हिट रही। दोनों के रोमांस पर दर्शकों की भी मुहर लग गई। पर्दे पर कमाल करने वाली इस जोड़ी को फिर से साथ मे साइन किया गया, फिल्म थी, ‘खलनायक’। दोनों के प्यार के चर्चे फिल्मी गलियारों में आने लगे।
‘खलनायक’ की शूटिंग के दौरान दोनों इस बात के मान गए कि वो एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते। माधुरी का परिवार उनके संजय दत्त से रिश्ता रखने के खिलाफ था। इसकी वजह थी संजय की शादीशुदा जिंदगी और उनके लंबे समय तक ड्रग्स का आदी रहना। माधुरी दिल के हाथों मजबूर थीं, उन्होंने परिवार की नाराजगी उठाई।
संजय दत्त और माधुरी दोनों अपने रिश्ते को छुपाकर रखते थे, माधुरी नहीं चाहती थीं कि उन्हें किसी की घर तोड़ने वाला कहा जाए। 1993 में संजय दत्त विदेश में शूटिंग के लिए गए हुए थे। उनको बहन प्रिया का फोन गया। इसी फोन ने संजय और माधुरी के बीच की डोर को तोड़ दिया। संजय को बताया गया कि उनके खिलाफ टाडा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। संजय दत्त वापस लौटे तो बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स स्टेशन पर उनका इंतजार कर रही थी। संजय के घर भी पुलिस थी, उन्हें स्टेशन से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
टाडा का उस वक्त देशभर में बड़ा खौफ था, टाडा के तहत मुकदमा दर्ज होने का मतलब जिंदगी जेल के नाम हो जाना माना जाता था। एक बड़े अभिनेता की गिरफ्तारी दुनियाभर में सुर्खियां बन गई। संजय पर कई संगीन आरोप थे। माधुरी को लगता था कि संजय अपनी ‘बैड ब्वॉय’ वाली छवि को पीछे छोड़ चुके हैं लेकिन इस घटना ने उनको तोड़ के रख दिया।
माधुरी से संजय दत्त को लेकर जो भी सवाल हुए उनपर वो हमेशा चुप रहीं। उन्होंने कभी किसी के सामनें नहीं कहा कि उनका संजय से कोई रिश्ता है। ऐसे में संजय दत्त के जेल जाने के बाद उन्होंने इस कहानी को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।
संजय दत्त पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी और दूसरी पत्नी से तलाक के बाद तीसरी शादी कर चुके हैं। माधुरी ने भी अमेरिका के डॉ. नैने से शादी कर ली। माधुरी के दो बेटे हैं। संजय दत्त के तीन बच्चे हैं। अब माधुरी का डर है कि कहीं 25 साल का मौन बेकार ना हो जाए।
माधुरी को संजय दत्त की जिंदगी पर बन रही फिल्म में अपनी भी कहानी के आने का डर है। आखिर जिस कहानी को उन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद जबान पर नहीं आने दिया। 25 साल पहले जिस कहानी को लोग चटखारे लेकर सुनते थे, वो गुजरी पीढ़ी के लोग हो गए हैं। अब पच्चीस साल पहली उस कहानी की किताब के पन्ने पलटकर बेवजह के सवालों से घिरना माधुरी नहीं चाहतीं हैं। इसीके देखते हुए उन्होंने संजय से कहा कि फिल्म में उनके जैसा कोई किरदार ना रखा जाए।

Source: Amar Ujala

B’day spcl: ड्रग्स, हथियार, जेल… किसी फिल्मी कहानी सी है संजय दत्त की जिंदगी Read More