इस शर्त पर बिग बॉस के घर जाएंगी तृप्ति देसाई
सूत्रों के मुताबिक तृप्ति ने शर्त रखी है कि बिग बॉस की आवाज एक महिला की आवाज होनी चाहिए। बिग बॉस के अब तक के नौ सीजन में एक पुरुष की भारी भरकम आवाज बिग बॉस का किरदार निभाती आई है।
तृप्ति देसाई ने कहा है कि में महिलाओं के अधिकार की बात करती हूं, इसलिए मैंने शो के प्रोडयूसर से मांग की है कि अगर बिग बॉस की आवाज महिला की होगी, तभी मैं उसमें हिस्सा लूंगी।
इस शर्त पर बिग बॉस के घर जाएंगी तृप्ति देसाई Read More