फरीदाबाद की उभरती सिंगर “गौरी गोसाई”

2f32d595-e200-4e54-a803-b31cd70a2476दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी हस्ती से मिलाने जा रहे है जो बॉलीवुड में अपनी सुरीली आवाज की वजह से चर्चा  में है| जिन्हें बचपन से ही गाने का शौक रहा इसी शौक को अपना प्रोफेशन बना लिया | हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म “शेखचिल्ली दी ग्रेट” में दो गानों से लोगों को मन मोह चुकी है | जी हाँ हम बात कर रहे हैं “गौरी गोसाईं” के बारे में, आज हम उनके इस गायकी के सफ़र से जुडी कुछ ख़ास बातें आपको बताने जा रहे हैं | प्रस्तुत हैं उनसे हुई बातचीत के कुछ खास अंश ….

Question 01 : आप इतना अच्छा गातीं हैं इसकी प्रेरणा कहाँ से मिली ?
Gouri Gosai : जब मैं कक्षा 6 में थी तो मेरी माँ ने मेरी कला को पहचाना क्योकि मैं स्कूल के प्रोग्राम में हिस्सा लेती थी, उन्होंने बोला की इसकी आवाज अच्छी है समारोह में भी गा लेती है तो क्यों ना इसको म्यूजिक की लाइन में डालें | इसी तरह एक साल गुजर गए | फिर मैंने 7 वीं कक्षा में म्यूजिक सीखना शुरू कर दिया और लोग मेरी तरीफा करने लगे | 12 वीं के बाद मैंने म्यूजिक कॉलेज मिरांडा हाउस दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया | मास्टर भी मैंने म्यूजिक से की, अभी मैं ग्रेटर फरीदाबाद स्थित दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में म्यूजिक की हेड ऑफ़ दी डिपार्टमेंट के रूप में कार्य कर रही हूँ |

Question 02 :  “शेखचिल्ली दी ग्रेट” में आपको गाने का मौका कैसे मिला ?
Gouri Gosai :  मैं अपनी लाइफ में दो ही लोगों से प्रेरित हुई , एक मेरी माँ और दूसरी बड़ी बहन | मेरी बड़ी बहन आज एक अच्छी रेडिओ जौकी  (उद्घोषक ) हैं | उनके सहकर्मी के बड़े भाई जो इस फिल्म के डायरेक्टर ( जतिंदर शर्मा ) भी है | उनको एक भारी आवाज की फीमेल सिंगर की तलाश थी | जब उन्होंने मेरी आवाज सुनी तो हाँ कर दी और उसी दिन मुझे रिकॉर्डिंग स्टूडियो में बुला लिया | एक आइटम सोंग गाने को कहा मैंने गा दिया | इस गाने के बाद उन्होंने इसी फिल्म का एक और गाना जो की बॉलीवुड के फेमस सिंगर “शाहिद माल्या” के साथ गाने का मौका मिला | मैं अन्दर से बहुत ही उत्साहित थी | इस अवसर के लिए मैं “शेखचिल्ली दी ग्रेट” के पूरी टीम का आभारी हूँ |

Question 03 : वैसे आप किस तरह के गाने गाना पसंद करती हैं ?
Gouri Gosai : वैसे तो मुझे क्लासिक सोंग  ज्यादा पसंद है लेकिन मैं ज्यादातर मैं नए गाने गाती हूँ | मेरी आवाज भारी होने की वजह से पुराने सोंग जैसे लता जी के गाने गा नहीं पाती हूँ | इसलिए फोक सोंग जैसे सुनिधि चौहान, ऋचा शर्मा के गाने और ग़ज़ल में आबिदा परवीन के गाने गाती  हूँ|

Question 04 : अब तक आप  किस-2 प्रसिद्ध सिंगर के साथ गा चुकी है ?
Gouri Gosai : वैसे तो मैं ऋचा शर्मा जी के साथ काफी इन्वोल्व हु आइडियल मानती हूँ अपना, फिल्म में तो नहीं लेकिन मेरी प्रेरणा स्रोत रही है वो | और शाहिद माल्या और सावरी ब्रदर्स के साथ काम किया जो मेरे लिए बहुत ही अच्छा अनुभव रहा |

Question 05 : मुख्यतया आप किस तरह की फिल्म के लिए काम करना चाहती है ?
Gouri Gosai : मैं अरिजीत के साथ गाना चाहती हूँ जैसे लीड एक्ट्रेस के लिए गाना चाहती हूँ |

Question 06 : अभी फ़िलहाल कौन से प्रोजेक्ट के लिए काम कर रही है ?
Gouri Gosai : अभी एक आमिर खान की फिल्म आ रही है “दंगल” जिसमे मैंने म्यूजिक डायरेक्शन में काम किया और दो सीन में भी हूँ, आमिर खान की बेटी जो एक रेसलर हैं उसकी सहेली की किरदार में नज़र आउंगी | आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म में काम करने का मौका मेरे लिए बहुत बड़ी बात हैं, उनके डायरेक्शन में काम करना मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव हैं  |

Question 07 : आपका पसंदीदा सिंगर कौन है ?
Gouri Gosai : मेल में “सोनू निगम” और फीमेल में “सुनिधि चौहान” और “ऋचा शर्मा”  मेरी फेवरेट सिंगर हैं |

Question 08 : सिंगिंग के अलावा खाली टाइम में क्या करती हैं ?
Gouri Gosai : मुझे पेंटिंग का बहुत शौक है, मैंने पेंटिंग सिखी भी है | खाली समय में पेंटिंग करती हूँ, Canvas वगैरह बनाती हूँ | वैसे तो खाना बनाना और घूमना भी बहुत अच्छा लगता हैं | हर छुट्टी में कही न कही घूमने जरूर जाती हूँ |

Question 09 : आपकी लाइफ की कोई ऐसी इंसिडेंट आपको याद है जो सिंगिंग डांसिंग से रिलेटेड हो ?
Gouri Gosai : हाँ, डांसिंग से रिलेटेड एक घटना जो शायद मैं कभी भूल नहीं पाऊँगी| 2011 में जब “कॉमनवेल्थ गेम” का अयोंजन किया गया था तब फेमस डांस कोरिओग्राफर “श्यामक डावर” जी के द्वारा कोरिओग्राफ किये गए सोंग पे डांस करने का सुनहरा मौका मिला जो लिए बहुत बड़ी बात हैं कि मुझे मेरे देश के इतने बड़े समारोह में परफॉर्म करने का मौका मिला जहा देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भी बड़ी-2 हस्ती मौजूद थी |
दूसरा आमिर खान प्रोडक्शन में काम करने का मौका मिला जो मेरे लिए बहुत ही सुखद अनुभव और यादगार पल है जिन्हें भूलना मुश्किल है |

Question 09 : आपके गाये गाने को कहाँ सुन सकते हैं ?
Gouri Gosai : “शेखचिल्ली दी ग्रेट” के गाने आप निचे दिए लिंक पर सुन सकतें हैं मैं  incense Audio की आभारी हूँ जिन्होंने इस मूवी के सारे गाने रिलीज किये हैं |

रसगुल्ला …रसगुल्ले के जैसी जवानी मेरी 
तू मेरी है जिन्दगी …
Interview By: Kavita Vakchi

फरीदाबाद की उभरती सिंगर “गौरी गोसाई” Read More