कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए अमेरिका ने भेजा पीएम मोदी को न्योता

वॉशिंगटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 8 जून को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्‍त सत्र को संबोधित कर सकते हैं। अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के स्‍पीकर पॉल रायन ने गुरुवार को बताया कि उन्‍होंने इस तारीख को संयुक्‍त सत्र को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को न्‍योता भेजा है।

रायन ने साप्‍ताहिक न्‍यूज कॉन्‍फ्रेंस के दौरान पत्रकारों को इस न्‍योते के बारे में जानकारी दी। बता दें कि इससे पहले अमेरिकी कांग्रेस के कुछ सदस्‍यों ने मांग की थी कि मोदी जब अमेरिका के दौरे पर आएं तो संयुक्‍त सत्र के सामने उनका भाषण करवाया जाए। रायन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच की दोस्‍ती दुनिया के लिए ‘संतुलन कायम करने वाले स्‍तंभ’ की तरह है।

बता दें कि अगर पीएम मोदी संयुक्‍त सत्र को संबोधित करते हैं तो वह ऐसा करने वाले पांचवें प्रधानमंत्री होंगे। इसके अलावा साल 2005 के बाद ऐसा करने वाले वह पहले पीएम होंगे।

इससे पहले चार अमेरिकी सांसदों ने पॉल रायन को लेटर लिखकर उनसे कहा था कि नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर संसद के संयुक्त सत्र के सामने उनका भाषण करवाया जाए। मोदी 7 और 8 जून को अमेरिकी दौरे पर रहेंगे। इन सांसदों ने रायन को लिखे पत्र में कहा था, ‘हमें लगता है कि भारत के साथ रक्षा, मानवता और आपदा राहत, अंतरिक्ष सहयोग और कंजर्वेशन और इनोवेशन हमारे रिश्तों की गहराई को देखते हुए यह प्रधानमंत्री को आमने-सामने सुनने का सही मौका है।’

Source: नवभारत टाइम्स

 

कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के लिए अमेरिका ने भेजा पीएम मोदी को न्योता Read More