भारी पड़ा सेल्फी का शौक, चली गई जान
देहरादून में कॉल सेंटर में काम करने वाली ममता को इस बात का अंदाज़ा भी नहीं था की सेल्फ़ी लेने का शौक उसकी जान पर भारी पड़ जाएगा, और उसकी वो सेल्फ़ी आख़री सेल्फ़ी साबित होगी.
मामला देहरादून पिकनिक स्पॉट मलदेवता का है जहाँ मोहब्बेवाला की रहने वाली ममता अपने ऑफिस के दोस्तों के साथ पिकनिक मामने आई थी.जिस वक़्त सभी दोस्त पिकनिक में मशगूल थे उसकी वक़्त एक ऐसा हादसा हुआ की ममता की जान चली गई.
क्योंकि ममता की नदी में डूबने से मौत हो गई थी ममता के दोस्त राम का कहना है की ममता विवेक के साथ सेल्फ़ी ले रही थी तभी बेलेंस बिगड़ने की वजह से ममता और विवेक नदी में जा गिरे,दोनों को बचाने का प्रयास किया गया,विवेक तो नदी के बहाव से बच निकला लेकिन ममता का शव नदी में कुछ दूरी पर मिला
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया गया है के ममता आईएसबीटी के पास कॉल सेण्टर में काम करती थी और कॉल सेण्टर के ही सभी साथी पिकनिक मानाने के लिए मलदेवता आए थे,घटना के बाद से ममता के साथियों का रो रो कर बुरा हाल है.
Source: Amar Ujala
भारी पड़ा सेल्फी का शौक, चली गई जान Read More