फिल्म जमा करने की तारीख 31 जनवरी 2021

covid-19 महामारी के बढ़ते हुए नतीजों का असर केवल रोजमर्रा की ज़िन्दगी पर ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र  में देखने को मिल रहा है इसका एंटरटेमेंट इंडस्ट्री पर  भी खासा असर देखने को मिल रहा है। विश्व में होने वाले 2020 के फिल्म फेस्टवल या तो रद्द कर दिए गए या फिर उनको ऑनलाइन किया गया। जहां तक बात करें ऑनलाइन फेस्टिवल की तो कुछ इसकी  खूबियां है तो कुछ इसके  नुकसान भी है। आईये एक नजर मारतें है :
ऑनलाइन की खूबियां
1. घर बैठे हम  फेस्टवल में हिस्सा ले सकते है।
2. इसका आयोजन विश्व के किसी भी जगह पर किया जा सकता है।
3. समय एवम पैसे  की बचत होती है।
4. प्रतियोगी के परिवार भी  शामिल हो  सकते है |
ऑफलाइन फिल्म फेस्टिवल के फायदे।
1. हम अपनी फीलिंग्स को अपनी हैप्पीनेस को लोगों के सामने रखते  हैं ।
2. देश विदेश घुमने का मौका मिलता है।
3. स्थानीय संस्कृति को समझने का मौका  मिलता है।
4. फिल्म की स्क्रीनिंग में दर्शकों का रिस्पांस देखने को मिलता है।
5. अनुभवी फिल्म मेकर्स से रुबरु होकर अपनी विचारों  का आदान प्रदान करने का मौका मिलता है।

इंडोगमा फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर चन्दन मेहता एवम डायरेक्टर जनरल मुकेश गंभीर  ने फेस्टिवल की गरिमा को बरकरार रखते हुए  इस कार्यक्रम को फरवरी के अंतिम सप्ताह में करने का निर्णय लिया है।  इस  फेस्टिवल में शार्ट फिल्म ,डाक्यूमेंट्री , एनीमेशन फिल्म्स एवम म्यूजिक वीडियो को शामिल किया जाता है।  फिल्म की एंट्री 31 जनवरी  तक ली जाएगी |

Film Submission Link:
https://indogmafilms.com/iff2020/user_login.php
फिल्म जमा करने की तारीख 31 जनवरी 2021 Read More
Box Office Collection Shikara and Malang

Box Office Collection:पहले सोमवार को ‘मलंग’ ने की अच्छी कमाई, ‘शिकारा’ ने किया निराश

आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘मलंग’ ने अपने पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई की है। इसके बाद पहले सोमवार को भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉय कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने रिलीज के चौथे दिन 4 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। इस तरह फिल्म ने अब तक कुल 28 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि रविवार के मुकाबले सोमवार को फिल्म के बिजनस में केवल 40 पर्सेंट से कम की ही गिरावट आई है जो अच्छा ट्रेंड है। माना जा रहा है कि पहले हफ्ते में फिल्म 38-40 करोड़ रुपये तक का बिजनस कर सकती है क्योंकि फिल्म लगभग 2700 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। हालांकि फिल्म की एक दिन की कमाई अभी तक डबल डिजिट में नहीं पहुंची है। शुक्रवार को सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की ‘लव आज कल’ भी रिलीज होनी है इसलिए वैलेंटाइन वीकेंड में ‘मलंग’ को तगड़े कॉम्पिटीशन का सामना करना पड़ेगा।

  • आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘मलंग’ ने अपने पहले वीकेंड पर अच्छी कमाई की है। इसके बाद पहले सोमवार को भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। हालांकि इसी के साथ रिलीज हुई ‘शिकारा’ ने काफी निराश किया है।

मलंग’ के साथ ही रिलीज हुई फिल्म ‘शिकारा’ बॉक्स ऑफिस औंधे मुंह गिरी है। सोमवार को फिल्म ने 50 लाख रुपये से भी कम का बिजनस किया है। इस तरह यह फिल्म 4 दिन में कुल 5 करोड़ रुपये का बिजनस कर चुकी है। अब इस फिल्म के प्रदर्शन में सुधार की कोई उम्मीद भी नहीं है।

Box Office Collection:पहले सोमवार को ‘मलंग’ ने की अच्छी कमाई, ‘शिकारा’ ने किया निराश Read More

Box Office: जानें, पहले हफ्ते ‘रुस्तम’ और ‘मोहनजो दारो’ ने की है कितनी कमाई?

2167बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘रूस्तम’ की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़, दूसरे दिन 16.43 करोड़, तीसरे दिन 19.88 करोड़, चौथे दिन 17.81 करोड़, पांचवें दिन 7.67 करोड़ और छठे दिन 6.38 की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने 6 दिन में 82.28 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है. आगे जानें, दोनों फिल्मों की सात दिन की कमाई और साथ ही कई दिलचस्प रिकॉर्ड भी..

सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ ने पहले हफ्ते (9 दिन, फिल्म बुधवार को रिलीज हुई थी) 229.16 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी. वहीं रुस्तम ने 90.90 करोड़ की कमाई की है. अगर बात की जाए फिल्म की ओवरसीज कमाई की तो ‘रुस्तम’ ने अपने शुरुआती चार दिन में ही 20.27 करोड़ की कमाई कर ली थी. इन चार दिनों की कमाई को भी जोड़ लिया जाए तो फिल्म ने 110 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है|

कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘रुस्तम’ आने वाले दिनों में और भी धमाकेदार कमाई करने वाली है. वजह है कि इस फिल्म को रिव्यूज अच्छे मिले हैं और दर्शकों ने भी अक्षय को हाथों हाथ थाम लिया है|

रूस्तम’ को सिर्फ 2300 स्क्रिन्स पर भारत में रिलीज किया गया है जो कि ‘एयरलिफ्ट’ और ‘हाउसफुल 3’ से बहुत ही कम है. स्क्रिन्स के हिसाब से देखा जाए तो पहले हफ्ते की कमाई को शानदार कहा जाएगा|

वहीं सुपरस्टार रितिक रोशन की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ ने पहले दिन 8.87 करोड़, दूसरे दिन 9.5 करोड़, तीसरे दिन 12.07 करोड़, चौथे दिन 10.36 करोड़, पांचवे दिन 3.16 करोड़ और छठे दिन 2.96 करोड़ की कमाई की. अगर बात की जाए सातवें दिन की कमाई की तो फिल्म ने तकरीबन 4.24 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने सात दिन में 51.18 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर मोहनजो दारो की कमाई की जानकारी दी है|

वहीं अगर बात की जाए मोहनजो दारो की ओवरसीज कमाई की तो फिल्म ने तकरीबन 24 करोड़ की कमाई कर ली है. ओवरसीज और घरेलू बॉक्स ऑफिस को जोड़ दिया जाए तो फिल्म ने 75 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है|

आपको यह भी बता दें कि ‘रूस्तम’ के एम नानावटी मामले पर आधारित है, जबकि गोवारिकर की ‘मोहनजो दारो’ सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है|

एबीपी न्यूज़ के रिव्यू के मुताबिक फिल्म 1959 के नानवाटी केस पर आधारित है. फिल्म में कहानी एक नौसेना ऑफिसर रूस्तम पावरी (अक्षय कुमार), उसकी खूबसूरत बीवी सेंथिया (इलियाना डीक्रूज) और बीवी का अय्याश आशिक विक्रम मखीजा (अर्जन बाजवा) जिसकी नौसेना में काफी ऊपर तक पहुंच हैं. रूस्तम का ट्रांसफर लंदन हो जाता है और इसी बीच उसकी बीवी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर विक्रम मखीजा के साथ हो जाता है. रूस्तम खुद विक्रम का कत्ल कर देता है|
सारे गवाह और सबूत उसके खिलाफ हैं फिर वो खुद को कैसे सही साबित कर पाएगा? रूस्तम अपनी बेवफा बीवी को माफ कर पाता है? कत्ल की वजह बीवी है या फिर कुछ और? यही फिल्म का सस्पेंस है और जब सस्पेंस का खुलासा होता है तो सब कुछ बनावटी सा लगता है|

फिल्म के पहले भाग में प्यार और बेवफाई की कहानी है और दूसरे भाग में कोर्ट की कार्रवाई को दिखाया गया है जिसमें रूस्तम अपना केस खुद लड़ता है. अपने बचाव में यहां जब रूस्तम डायलॉग मारता है तो हॉल में बैठे लोगों से पहले उस कोर्ट में मौजूद लोग ही सीटियां मार रहे होते हैं… आपस में ‘सही है’, ‘गलत है’ जैसे फुसफुसाहट कर रहे होते हैं. कोर्ट में चल रही कार्रवाई को फनी बनाने की कोशिश की गई है जो ना ही फनी बन पाती है और ना ही गंभीर|

आपको यह भी बता दें कि आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म मोहनजो दारो के साथ पूजा हेगड़े अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं|

 

Source By- ABP News

Box Office: जानें, पहले हफ्ते ‘रुस्तम’ और ‘मोहनजो दारो’ ने की है कितनी कमाई? Read More

“मेहनत व लगन ही बनाती है एक बेहतर डांसर- “सौरभ शर्मा”

 13412918_905857559540900_2856110650432372078_n शक्तिफार्म: “डिजिटल इंडिया रूरल एम्पावरमेंट & कनेक्ट टू टेक्नोलॉजी “(डायरेक्ट )के ऑफिस में बच्चो से रुबरू होने आये सौरभ शर्मा जी (कोरियोग्राफर) जहाँ फिल्म डायरेक्टर चन्दन मेहता, टीवी एवं फिल्म कलाकार दिनेश सहगल एवं खन्ना जी (प्रोडूसर) भी मौजूद थे, सभी नृत्य प्रेमी बच्चो ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया जिससे सौरभ जी बहुत बिना प्रशंसा किये नहीं रह पाए |

“धूम” फिल्म की सिग्नेचर धुन धूम मचाले धूम…गीत बजते ही पैर खुद थिरकने लगते हैं | गीत को सुन कर दिल झुमने लगता हैं,पांव रोके नहीं रुकते | इस गाने में नृत्य का दम भरने वाले कोरियोग्राफर सौरभ शर्मा आज जाना पहचाना नाम हैं |वह कॉमनवेल्थ गेम में भी अपने नृत्य से दर्शकों को नचा चुके हैं |उन्होंने  दैनिक जागरण से अपने मन की बातें साझा की |

दिल्ली निवासी सौरभ शर्मा का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है | वह कहते हैं कि नृत्य साधना है | बिना लगन और मेहनत इस क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकते | उनको डांस से लगाव था | इसे विकसित करने के लिए परिवार ने पूरा सपोर्ट किया | वर्ष 2004 में वह प्रसिद्ध कोरियोग्राफार श्यामक डाबर से जुड़ गए और सात साल तक उनके सहायक रहे | आज वह बालीवुड में कई फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं | बताते हैं कि उन्होंने 2006 में कॉमनवेल्थ गेम्स आस्ट्रेलिया, कामनवेल्थ गेम्स 2010 नई दिल्ली में कोरियोग्राफी की |

शाहरुख खान की रब ने बना दी जोड़ी फिल्म के चलते-चलते गीत, सलमान खान की फिल्म युवराज, हाल ही में एक एलबम सुना-सुना की कोरियोग्राफी पूरी की है |फिल्म शेख चिल्ली द ग्रेट में पूरी कोरियोग्राफी की वह बताते हैं कि सितारगंज निवासी फिल्म निर्माता राजेश गुप्ता उर्फ खन्ना की फिल्म माँ पूर्णागिरी धाम में कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर हैं |
वह जल्द ही एक डांस रियलिटी शो. में दिखेंगे, जिसका नाम है फेम ऑफ इंडिया | इसमें वह जज की भूमिका में हैं | उन्होंने कहा कि खन्ना मूवीज के बैनर तले बन रही माँ पूर्णागिरी धाम फिल्म में स्थानीय कलाकारों को वह नृत्य की बारीकी सिखाएंगे | वह कहते हैं,कि “जिस चीज को पाना हो उसके लिए आपको हरसंभव कोशिश करनी चाहिए, मेहनत करो तो हर मुकाम मुट्ठी में होता हैं,  द्रढ़ इच्छाशक्ति काम आती हैं”|

 

Edited by: Kavita Vakchi

“मेहनत व लगन ही बनाती है एक बेहतर डांसर- “सौरभ शर्मा” Read More