अनिल कपूर मेरे लिए परिवार के सदस्य जैसे : करीना
मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर उनके लिए एक परिवार के सदस्य के समान हैं. अभिनेत्री को अनिल के साथ फिल्म ‘टशन’ और ‘बेवफा’ जैसी फिल्मों में देखा गया है.
करीना ने बताया, “मेरे लिए अनिल एक परिवार के समान हैं. मैंने उनके, अर्जुन कपूर के साथ काम किया है और अब सोनम कपूर के साथ (‘वीर दी वेडिंग’) कर रही हूं.”
बॉलीवुड की 35 साल अभिनेत्री को सोनम, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया के साथ आगामी फिल्म ‘वीर दी वेडिंग’ में देखा जाएगा.
सोनम के साथ अपने तालमेल के बारे में करीना ने कहा, “मुझे वह एक बहन के समान लगती हैं, क्योंकि मैं काफी ध्यान रखने वाली हूं और रेहा तथा सोनम के प्रति स्नेह रखती हूं.”
करीना ने कहा कि वह अनिल के प्रति भी स्नेह रखती हैं, क्योंकि वह उन्हें एक परिवार के सदस्य के समान समझती हैं.
Source ABP News
अनिल कपूर मेरे लिए परिवार के सदस्य जैसे : करीना Read More