बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फ़र्नाडिस के खिलाफ ED ने लिया बड़ा एक्शन किया 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फ़र्नाडिस के खिलाफ ED ने लिया बड़ा एक्शन, किया 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त
खबर के मुताबिक पता चला है की एक्ट्रेस जैकलिन बड़ी मुसीबत की शिकार हो गयी है . जैकलिन के खिलाफ इन्फोर्समेंट निदेशालय ने कड़ा एक्शन लेते सकती है. इसको देखकर लग रहा है की जैकलिन बड़ी मुसीबत में घिर गयी है . ईडी ने जैकलीन की 7.27 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. इस अटैच्ड संपत्ति में जैकलीन की 7.12 करोड़ की फिक्सड डिपोजीट भी शामिल है.
सुकेश से गिफ्ट लेना पड़ा भारी
मशहूर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन को 5.71 करोड़ के गिफ्ट दिए थे. इडी का मानना है की वो पैसे वसूली के थे. बताया जा रहा है की सुकेश जैकलिन के परिवार को भी महंगे तोहफा दिया करता था. तोहफों में महँगी कार, महंगा सामान के आलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे.
ED की राडार पर जैकलिन
इडी की नजर काफी दिन से जैकलिन के ऊपर थी जबसे इन्हें जैकलिन और सुकेश के रिलेशनशिप का पता चला था. तभी से लगातार जैकलिन का नाम विवादों में घिरा रहा है.