कंगना रनौत (Kangna Ranaut) मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखने वाली, अक्सर एथनिक लुक में ही नजर आती हैं लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला. कंगना ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें उनका लुक काफी हॉट नजर आ रहा है.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग खत्म कर ली है. उन्होंने रैप अप पार्टी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं. फिल्म में कंगना एक्शन अवतार में दिखेंगी. अब उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. उनके पीछे सनसेट नजर आ रहा है. किसी लेक के किनारे खड़े होकर वह पोज दे रही हैं.
तस्वीरों में कंगना (Kangana Ranaut) ने व्हाइट कलर की ब्रालेट पहनी है और उसे हाई वेस्ट पैंट के साथ कैरी किया हुआ है. कंगना ने लुक को कंपलीट करने के लिए बालों का बन बनाया हुआ है. न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में एक शेर लिखा है- ‘मोहब्बत में नहीं है फर्क जीने और मरने का, उसी को देखकर जीते हैं जिस काफिर पर दम निकले !
कंगना की आने वाली फिल्म धाकड़ से कंगना आज कल चर्चे में है कंगना की IMDB प्रोफाइल देखने के लिए क्लिक करें :
तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म को क्रिटिकली सराहा जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 3.07 करोड़ की कमाई की है. लेकिन फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से उम्मीदें हैं कि मूवी वीकेंड में अच्छा बिजनेस कर सकती है. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल सकता है.
बता दें कि तरण आदर्श ने फिल्म को अपने वन वर्ड रिव्यू में पावरफुल कहा. मूवी को उन्होंने चार स्टार दिए हैं. तरण ने फिल्म के बारे में लिखा- अनुभव सिन्हा ने एक बार फिर से बहुत स्ट्रॉन्ग मैसेज दिया है. थप्पड़ आपसे बहुत तकलीफदेह सवाल पूछती है, ये अनुभव का अब तक का सबसे शानदार काम है. तापसी ने भी कमाल कर दिया है. यहां तक कि उनकी खामोशी भी बहुत कुछ कहती है.
#Thappad – which started low in morning shows – gathered speed post noon onwards… Metros – especially #Delhi, #NCR – registered healthy growth towards evening and night shows… Occupancy should multiply on Day 2 and 3… Fri ₹ 3.07 cr. #India biz.
मूवी अमृता (तापसी पन्नू) के इर्द-गिर्द घूमती है. वो एक हाउसवाइफ है. अमृता के पति विक्रम (पावेल गुलाटी) एक कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत हैं. कंपनी के एक प्रोजेक्ट को लेकर विक्रम जी-जान से काम करता है ताकि वे लोग लंदन जा सके. विक्रम को प्रोजेक्ट मिल जाता है. इस खुशी में वह घर में पार्टी रखता है लेकिन अचानक उसके बॉस की कॉल आती है और वो कहते हैं कि विक्रम लंदन तो जाएगा लेकिन उसकी पोस्ट वो नहीं जिसकी डील हुई थी.
पोस्ट को लेकर विक्रम काफी गुस्सा हो जाता है. पार्टी में विक्रम की अपने सीनियर से बहस हो जाती है. विक्रम की पत्नी अमृता उसे साइड में ले जाने की कोशिश करती है और अचानक विक्रम अमृता को सबके सामने थप्पड़ जड़ देता है. बस फिल्म की असल कहानी यहीं से शुरू होती है.
फिल्म: थप्पड़
कास्ट: तापसी पन्नू, पावेल गुलाटी, कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आज़मी
निर्देशक: अनुभव सिन्हा
स्टार : ***3
हैप्पी मैरिड लाइफ में कब धीरे-धीरे परेशानियां सामने आ जाने लगती है, कैसे एक परिवार में लिंग भेदभाव और हंसी-मजाक में घरेलू हिंसा की शुरुआत होने लगती है। इसका अंदाजा उस शादीशुदा कपल और परिवार को तब लगता है जब सिर से पानी उपर निकल चुका होता है। जब किसी गलत बात इग्नोर करने के बाद एक महिला अपना आत्मसम्मान खोजने के लिए अपने आपको झकझोरने लगती है तब उसे पता चलता है कि वह समाज के लिए बस एक बेचारी औरत है जिसका केवल एक ही मतलब है पति, परिवार के लिए सब कुछ दांव पर लगा देना। कुछ ऐसी ही कहानी अमृता यानी तापसी पन्नू की है।
हंसती-खेलती अमृता (तापसी पन्नू) और विक्रम (पावेल गुलाटी) की शादीशुदा जिंदगी भी कुछ ऐसे ही है। अमृता अपनी शादीशुदा जिंदगी से बहुत खुश है। विक्रम बहुत महत्वाकांक्षी है, जिसका नाम कॉर्पोरेट जगत में एक सक्सेफुल मैन के रूप में लिया जाता है। वहीं अमृता अपने पति की सफलता और एक होममेकर होकर भी सभी की खुशियों की में खुश है। एक साधारण लाइफ और मामूली चाहत रखने वाली अमृता हमेशा अपने पति को आदर और सम्मान देती है। वह अपने पति और परिवार के लिए एक आदर्श बहू-बेटी और वाइफ है। अमृता को भी अपने पति से यही आशा है कि उसका पति उसे सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान देने वाला इंसान है। लेकिन उसका यह भ्रम एक पार्टी के दौरान टूट कर बिखर जाता है।
दरअलस, अमृता की दुनिया उस समय बुरी तरह से लड़खड़ा जाती है जब उसका महत्वाकांक्षी पति एक पार्टी में लोगों के सामने उसके गाल पर एक जोरदार थप्पड़ मारता है। भरी महफिल में जब पति के थप्पड़ से उसको वो सब याद आ जाता है जिसे वह घर चलाने और रिश्ता निभाते समय इग्नोर कर रही थीं। पति के एक थप्पड़ से वह आत्मग्लानी में डूब जाती है और अपना स्वाभिमान खोजने लगती है। वह क्या है? इन्हीं सब कसमस वह पत्नी सबके खिलाफ जाकर पति से तलाक लेती है और अपने आत्म सम्मान के लिए खड़ी होती है। इसके बाद अमृता पुरुष और स्त्री के रिश्ते पर फिल्म ‘थप्पड़’ सवाल उठाती है। क्या दोनों के बीच बराबरी का रिश्ता है? जब अमृता अपने पति से लड़ने का फैसला लेती है तो वह अपने आसपास की दूसरी महिलाओं को भी प्रेरित करती है कि वह भी बदलाव के लिए पहल करें। पति से तलाक देने के दौरान अमृता के उपर क्या गुजरती है और उसे समाज में किन किन परेशानियों का सामने करना पड़ता है। इन सभी बिन्दुओं को देखने आपको सिनेमा घर जाना पड़ेगा।
एक्टिंग-निर्देशन और डायलॉग्स-म्यूजिक
तापसी पन्नू इस फिल्म में पत्नी का किरदार निभा रही हैं, वह आम औरत की तरह घर-परिवार व पति के लिए सब कुछ करती नजर आ रही हैं। फिल्म में तापसी ही इस फिल्म का कहानी की जान है। उनकी एक्टिंग और उनका एक्सप्रेशन हर समय शानदार लगता है। इस फिल्म में नायिका के रूप मे तापसी को देखकर आपकी निगाहें उन पर ठहरी हुई नजर आएंगी। उसने मुझे मारा पहली बार… नहीं मार सकता, बस इतनी सी बात है’ ये फिल्म का डायलॉग नहीं बल्कि फिल्म का सारांश है। इस डायलॉग को जिस अंदाज में तापसी पन्नू कहती है वह भाव देखने वाला है। इसके बाद एक डायलॉग और है जो फिल्म में जान डाल दी। वह इस प्रकार है- ‘वो चीज जिसे जोड़ना पड़े मतलब वह टूटी हुई है’। फिल्म में पावेल गुलाटी, कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह, तन्वी आज़मी की एक्टिंग शानदार है। सभी पात्रों ने अपने रोल पर फिट और न्याय करते हुए दिख रहे हैं।
फिल्म थप्पड़ के माध्यम से अनुभव सिन्हा समाज पर एक करारा थप्पड़ जड़ते हुए दिख रहे हैं। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी थप्पड़ एक महिला केंद्रित फिल्म है। घरेलू हिंसा की शुरुआत कैसे होती है यह फिल्म में बखूबी दिखाया गया है जो सच में तारीफ के काबिल हैं। यह फिल्म लिंग भेदभाव हिंसा के खिलाफ है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी Kiara Advani की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में कियारा न्यूड दिख रही हैं, हालांकि एक बड़ी सी पत्ती से उन्होंने अपना शरीर ढक रखा है। ये तस्वीर एक फोटोशूट की है जो कियारा ने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतानानी के कैलेंडर के लिए करवाया। कलैंडर के लिए यूं तो कई स्टार्स ने फोटोशूट करवाया है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कियारा की फोटो की। एक्ट्रेस के इस फोटो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं किसी को ये तस्वीर सेक्सी लग रही है, तो कोई कबीर सिंह का नाम लेकर प्रीति यानी कियारा का मज़ाक उड़ा रहा है।
इतना ही नहीं इस फोटो को क्लिक करने के लिए लोग डब्बू को भी ट्रोल कर रहे हैं। कियारी को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं। किसी मीम में वो कपड़ों में दिख रही हैं तो किसी में उन्हें कबीर सिंह से जोड़ दिया गया है। आपको याद होगा साल 2019 में रिलीज़ हुई ‘कबीर सिंह’ में कियारा और शाहिद कपूर लीड रोल में थे। फिल्म में शाहिद ने एक पजेसिव ब्वॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था। वहीं प्रीति यानी कियारा Kiara Advani उनकी गर्लफ्रेंड बनी थीं जो काफी सहमी हुई रहती हैं। इस फिल्म में दोनों के किरादरों को काफी ट्रोल भी किया गया था।
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शलभ डांग संग शादी कर ली है। काम्या और शलभ की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है । इन तस्वीरों में शलभ और काम्या एक-दूसरे को जयमाल पहनाते नजर आ रहे हैं । वहीं कुछ तस्वीरों में काम्या और शलभ मंडप में बैठे दिख रहे हैं । शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहे हैं । काम्या ने शादी में गोल्डन और रेड कलर का लहंगा पहना । वहीं शलभ गोल्डन कलर की शेरवानी पहने नजर आए । काम्या की शादी की रस्में माता की चौकी से शुरू हुई थीं । इसके बाद एक के बाद एक रस्में हुईं, जिनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं । माता की चौकी के बाद काम्या ने बैचलर पार्टी भी दी थी ।
इसके बाद इस कपल ने गुरुद्वारे में सगाई की थी । काम्या और शलभ की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं। सगाई में सिर्फ कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। इस दौरान काम्या क्रीम और ब्लू कलर का शरारा पहने नजर आई थीं। वहीं शलभ ब्लू कलर के पजामा कुर्ते में दिखे थे। कल यानी 9 फरवरी को काम्या की हल्दी और मेहंदी की रस्म हुई । काम्या खुद ही अपनी शादी की ताजा अपडेट्स फैंस को दे रही थीं । काम्या ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की थीं । तस्वीरों में काम्या पीले रंग का सूट पहने हुए थीं। काम्या को उनके परिवार के सदस्य और दोस्तों ने हल्दी लगाई थी ।
इस दौरान काम्या अपनी बेटी का हाथ थामे दिखी थीं । काम्या ने तस्वीरों के अलावा इस सेरेमनी का एक वीडियो भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था। वहीं काम्या की शादी की इन तस्वीरों और वीडियो पर तमाम सेलिब्रिटीज और काम्या के फैन्स उनको बधाई दे रहे हैं। काम्या और शलभ एक दूसरे को पिछले एक साल से डेट कर रहे थे। जिसके बाद अब उन्होंने शादी करने का फैसला किया है। शलभ दिल्ली के रहने वाले हैं जो हेल्थकेयेर इंडस्ट्री से जुड़े हैं। काम्या सोशल मीडिया पर भी शलभ के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं। तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री खूबसूरत नजर आती है।काम्या के फैन्स भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। बता दें कि काम्या दूसरी बार शादी करने जा रही हैं। इससे पहले काम्या ने बिजनेसमैन बंटी नेगी से शादी की थी। लेकिन ये रिश्ता केवल 10 साल ही चल पाया। जिसके बाद साल 2013 में काम्या ने तलाक ले लिया। पहले पति से काम्या की एक बेटी भी है।