“शेख चिल्ली द ग्रेट” फिल्म की डबिंग कम्पलीट, फिल्म जल्द ही होगी परदे पर रिलीज़, अप्रैल तक होगा फिल्म का ऑडियो रिलीज़…

Raj Kumar copy
Co-Producer Deepak Shahi with Film Producer Rajkumar

गोल्डन फैदर फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही फिल्म “शेख चिल्ली द ग्रेट” की डबिंग कम्पलीट हो चुकी है और जल्द ही फिल्म परदे पर रिलीज़ होने वाली है। ये जानकारी द संडे हेडलाइंस से बातचीत के दौरान फिल्म के निर्माता राजकुमार और सह निर्माता दीपक शाही ने दी। राजकुमार जी ने बताया फिल्म का ऑडियो अप्रैल तक रिलीज़ हो जायेगा और जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों मे दिखाई देगी । उनसे अलग फिल्म के दो निर्माता अजय सल्होत्रा और राहुल भी है। इसके अलग दीपक शाही के साथ साथ गौरव गोयल भी फिल्म के सह निर्माता है। दीपक शाही जी ने बताया की फिल्म के डायरेक्टर जितेंदर शर्मा है। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर जतिन संजीव है जबकि फिल्म के डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी मनीष राय है।फिल्म को संजीव शुक्ला , हरिराम तूफ़ान , डॉ ज़ाकिर अली द्वारा लिखा गया है। साथ ही उन्होंने बताया की फिल्म के अंदर एक आइटम सांग भी डाला गया है जिसके बोल है “चोली मे मेरी है यू पी बिहार” । गाने को आवाज़ गौरी भास्कर ने दी है जबकि इस गाने मे प्रिया सिंह को पिक्चराइज किया गया है जिनकी अदाएँ लोगो को काफी पसंद आएँगी। इस सांग को कोरिओग्राफ किया है सौरभ शर्मा ने एवं गाने की शूटिंग बल्लभगढ़ के नाहर सिंह महल में हुई है। इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग संजय पाहुजा द्वारा लिखा गया है। । उन्होंने बताया कि ये एक पारिवारिक हास्य मूवी है जो बच्चो को काफी पसंद आएगी। राजकुमार जी का कहना है कि ये फिल्म उन्होंने किसी बिज़नेस के लिए नहीं बनाई है बल्कि उनका मकसद कुछ और ही था। उनका कहना है कि इस फिल्म के ज़रिये वो नए कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते है क्यूंकि आज भारत के युवाओ मे टैलेंट की कोई कमी नहीं है उनके सिर्फ मौका मिलने की तलाश है । साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म के बाद वो सीरियल और सामाजिक मुद्दो पर कोई ऐसी फिल्म बनाना चाहते है जिससे लोगो को सीख मिले। फिल्म के सह निर्माता दीपक शाही ने बताया कि इस फिल्म के साथ साथ वो एक पंजाबी फिल्म भी बनाएंगे जिसका काम वो जल्द ही शुरू करने जा रहे है। फिल्म के किरदारों के मे बारे मे राजकुमार जी ने बताया की फिल्म मे हरिराम तूफ़ान का लीड रोल है जिन्होंने शेख चिल्ली का किरदार निभाया है जबकि मोनी ने फिल्म मे हीरोइन का किरदार निभाया है। इनसे अलग चन्दन मेहता जो की फिल्म के अस्सिटेंट डायरेक्टर भी है, नरेश घोसाई, मान सिंह , शमीम आलम , सविता भटनागर , राजीव शर्मा , दिनेश सहगल, जतिन, लकी , डॉ जाकिर अली आदि किरदारों को भी शामिल किया गया है।उनका कहना है कि फिल्म मे सभी किरदारों ने काफी मेहनत की है सभी ने फिल्म मे अपना पूरा सहयोग दिया है,लेकिन फिल्म मे सबसे मेहनत अगर किसी ने की है तो वो है फिल्म के डायरेक्टर जितेंदर शर्मा ने। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली,मंसूरी,बल्लभगढ़,शिमला मे हुई लेकिन फिल्म का ज्यादातर हिस्सा शिमला मे शूट हुआ है। फिल्म की शूटिंग मे लगभग 45 से 50 दिन का समय लगा। फिल्म को मई मे दिल्ली,उत्तर प्रदेश, हरियाणा,बिहार आदि जगहों पर रिलीज़ किया जायेगा राजकुमार जी का कहना है कि इस फिल्म को देखने से लोगो के चेहरे पर कुछ पल के लिए मुस्कान ज़रूर खिलेगी जो इस भाग दौड़ भरी ज़िंदगी मे कही खो सी गयी है उन्हें पूरी उम्मीद है कि ये फिल्म ऐसा करने मे ज़रूर कामयाब होगी Written By Nitin Garg

“शेख चिल्ली द ग्रेट” फिल्म की डबिंग कम्पलीट, फिल्म जल्द ही होगी परदे पर रिलीज़, अप्रैल तक होगा फिल्म का ऑडियो रिलीज़… Read More